ETV Bharat / state

धनबाद में इंटर की परीक्षा दे रही छात्रा की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

Intermediate exam in Dhanbad. धनबाद में परीक्षा देने के दौरान एक लड़की की तबीयत खराब हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला कतरास थाना क्षेत्र का है.

Health of student appearing for intermediate exam in Dhanbad deteriorated
Health of student appearing for intermediate exam in Dhanbad deteriorated
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 23, 2024, 12:00 PM IST

Updated : Feb 23, 2024, 12:13 PM IST

धनबाद में इंटर की परीक्षा दे रही छात्रा की तबीयत बिगड़ी

धनबादः जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में इंटरमीडिएट की परीक्षा सेंटर बनाया गया है, जहां छात्र छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं. इंटरमीडिएट की परीक्षा केंद्र बीएसएस बलवाड़ी में परीक्षा देने के दौरान पूजा कुमारी नाम की छात्रा की आचनक तबीयत बिगड़ गई. छात्रा की बिगड़ती तबीयत को देख परीक्षा केंद्र के टीचर ने आनन फानन में उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया, जहां छात्रा का इलाज चल रहा है.

परीक्षा केंद्र के टीचर के द्वारा छात्रा के परिजन को सूचना दी गई. परिजन आनन फानन में अस्पताल पहुंचे. फिलहाल छात्रा की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. छात्रा कर्माटांड़ में रहती है. बीएसएस कॉलेज की छात्रा है. इंटरमीडिएट की परीक्षा का केंद्र बीएसएस बालवाड़ी था. वहीं छात्रा के परिजनों ने कहा कि उसकी पुत्री की तबीयत बिगड़ने की सूचना परीक्षा के केंद्र से दी गई. बेटी द्वारा पॉइजन खाने की बात कही जा रही है. जबकि बेटी पॉइजन घर से लेकर नहीं गई होगी. फिलहाल बेटी की स्थिति ठीक है. बैग के अंदर बोतल बरामद हुए हैं. स्कूल में बैग कैसे ले जाने की अनुमति दी गई. जांच क्यों नहीं की गई.

कतरास के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक पाल ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दूरभाष पर सूचना दी कि जल्द केंद्र पर पहुंचे, वहां कुछ इमरजेंसी आ गई है. आने के बाद स्कूल प्रबंधन से मालूम चला कि छात्रा की तबीयत अचानक खबर हो गई थी. एंबुलेंस से उसे अस्पताल भेजा गया. छात्रा के परिजन भी अस्पताल में आ गए हैं. चिकित्सकों द्वारा इलाज जारी है, फिलहाल छात्रा खतरे से बाहर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि छात्रा ने पॉइजन का सेवन किया था. डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद स्पष्ट बात सामने आएगी.

धनबाद में इंटर की परीक्षा दे रही छात्रा की तबीयत बिगड़ी

धनबादः जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में इंटरमीडिएट की परीक्षा सेंटर बनाया गया है, जहां छात्र छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं. इंटरमीडिएट की परीक्षा केंद्र बीएसएस बलवाड़ी में परीक्षा देने के दौरान पूजा कुमारी नाम की छात्रा की आचनक तबीयत बिगड़ गई. छात्रा की बिगड़ती तबीयत को देख परीक्षा केंद्र के टीचर ने आनन फानन में उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया, जहां छात्रा का इलाज चल रहा है.

परीक्षा केंद्र के टीचर के द्वारा छात्रा के परिजन को सूचना दी गई. परिजन आनन फानन में अस्पताल पहुंचे. फिलहाल छात्रा की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. छात्रा कर्माटांड़ में रहती है. बीएसएस कॉलेज की छात्रा है. इंटरमीडिएट की परीक्षा का केंद्र बीएसएस बालवाड़ी था. वहीं छात्रा के परिजनों ने कहा कि उसकी पुत्री की तबीयत बिगड़ने की सूचना परीक्षा के केंद्र से दी गई. बेटी द्वारा पॉइजन खाने की बात कही जा रही है. जबकि बेटी पॉइजन घर से लेकर नहीं गई होगी. फिलहाल बेटी की स्थिति ठीक है. बैग के अंदर बोतल बरामद हुए हैं. स्कूल में बैग कैसे ले जाने की अनुमति दी गई. जांच क्यों नहीं की गई.

कतरास के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक पाल ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दूरभाष पर सूचना दी कि जल्द केंद्र पर पहुंचे, वहां कुछ इमरजेंसी आ गई है. आने के बाद स्कूल प्रबंधन से मालूम चला कि छात्रा की तबीयत अचानक खबर हो गई थी. एंबुलेंस से उसे अस्पताल भेजा गया. छात्रा के परिजन भी अस्पताल में आ गए हैं. चिकित्सकों द्वारा इलाज जारी है, फिलहाल छात्रा खतरे से बाहर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि छात्रा ने पॉइजन का सेवन किया था. डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद स्पष्ट बात सामने आएगी.

ये भी पढ़ेंः

मैट्रिक-इंटर के पचास बच्चों को नहीं मिला एडमिट कार्ड, विरोध में सड़क जाम

JAC EXAM: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू, 7 लाख 66 हजार से ज्यादा विद्यार्थी दे रहे हैं एग्जाम

JAC EXAM: झारखंड में आज से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा, बोर्ड और विद्यार्थियों की तैयारी पूरी

Last Updated : Feb 23, 2024, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.