ETV Bharat / state

एमसीबी और कोरिया की सुधर जाएगी सेहत, हेल्थ विभाग में स्वास्थ्य मंत्री ने उठाया बड़ा कदम - Surguja gets specialist doctors

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने किए वादों को पूरा किया है. सरगुजा संभाग को 15 विशेषज्ञ डॉक्टरों की सौगात मिली है. इसमें कोरिया को तीन और एमसीबी को 4 विशेषज्ञ डॉक्टर मिले हैं.

Health Minister Shyam Bihari Jaiswal
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 28, 2024, 8:38 PM IST

सरगुजा संभाग को मिले 15 विशेषज्ञ डॉक्टर (ETV Bharat)

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने एमसीबी जिले को 4 और कोरिया जिले को 3 विशेषज्ञ डॉक्टरों की सौगात दी है. मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने वादे के अनुसार क्षेत्र को ये सौगात दी है. जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सरगुजा संभाग को 15 विशेषज्ञ चिकित्सकों की सौगात दी है, जिसमें से 4 विशेषज्ञ चिकित्सक एमसीबी जिले में और 3 की पदस्थापना कोरिया जिले में की गई है.

स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों को दी हिदायत: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से जारी आदेश में निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ कलिंदर सिंह पैको को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी (एफ आर यू), ईएनटी विशेषज्ञ डॉ अनिल मोकासदर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ (एफआरयू), स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पूजा प्रजापति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ (एफआरयू) और एम डी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ शीतल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी (एफआरयू) में पदस्थ किया गया है. इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है, "प्रदेश में कोई भी शासकीय डॉक्टर काम के दौरान अगर प्राइवेट प्रैक्टिस करते पाया गया, तो उसकी खैर नहीं. उन डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई करेंगे. साथ ही उनके नर्सिंग होम और अस्पतालों की मान्यता को भी खत्म करेगें."

मंत्री ने पूरा किया अपना वादा: स्थानीय लोगों की लंबे समय से ये मांग थी कि क्षेत्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति हो, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार और तत्कालीन स्थानीय विधायक ने क्षेत्र की जनता के मांगों को अनसुना किया. विधायक बनने के बाद श्याम बिहारी जायसवाल ने लोगों से वादा किया था. वो उनकी इस अति आवश्यक मांगों को पूरा करने का वादा किया था. स्वास्थ्य मंत्री ने क्षेत्र को एक निश्चेतना विशेषज्ञ (एनेसथिसिया), एक ईएनटी विशेषज्ञ, एक स्त्री रोग विशेषज्ञ और एक एम डी मेडिसिन विशेषज्ञ की पदस्थापना करते हुए अपने वादे को पूरा किया है.

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दिया आश्वासन, छत्तीसगढ़ में जल्द विशेषज्ञ डॉक्टरों की होगी भर्ती - specialist doctors Recruitment CG
कोरिया जिला अस्पताल में रिश्वतखोर डॉक्टर, सीएस राजेंद्र बंसारिया निलंबित, पैर का ऑपरेशन करने मांगे 12 हजार - Korea District Hospital
एमपी सीएम मोहन यादव ने शेयर की बालोद के राकेश यादव की तस्वीर, पढ़ें इनसाइड स्टोरी - MP CM Mohan Yadav

सरगुजा संभाग को मिले 15 विशेषज्ञ डॉक्टर (ETV Bharat)

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने एमसीबी जिले को 4 और कोरिया जिले को 3 विशेषज्ञ डॉक्टरों की सौगात दी है. मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने वादे के अनुसार क्षेत्र को ये सौगात दी है. जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सरगुजा संभाग को 15 विशेषज्ञ चिकित्सकों की सौगात दी है, जिसमें से 4 विशेषज्ञ चिकित्सक एमसीबी जिले में और 3 की पदस्थापना कोरिया जिले में की गई है.

स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों को दी हिदायत: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से जारी आदेश में निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ कलिंदर सिंह पैको को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी (एफ आर यू), ईएनटी विशेषज्ञ डॉ अनिल मोकासदर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ (एफआरयू), स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पूजा प्रजापति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ (एफआरयू) और एम डी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ शीतल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी (एफआरयू) में पदस्थ किया गया है. इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है, "प्रदेश में कोई भी शासकीय डॉक्टर काम के दौरान अगर प्राइवेट प्रैक्टिस करते पाया गया, तो उसकी खैर नहीं. उन डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई करेंगे. साथ ही उनके नर्सिंग होम और अस्पतालों की मान्यता को भी खत्म करेगें."

मंत्री ने पूरा किया अपना वादा: स्थानीय लोगों की लंबे समय से ये मांग थी कि क्षेत्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति हो, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार और तत्कालीन स्थानीय विधायक ने क्षेत्र की जनता के मांगों को अनसुना किया. विधायक बनने के बाद श्याम बिहारी जायसवाल ने लोगों से वादा किया था. वो उनकी इस अति आवश्यक मांगों को पूरा करने का वादा किया था. स्वास्थ्य मंत्री ने क्षेत्र को एक निश्चेतना विशेषज्ञ (एनेसथिसिया), एक ईएनटी विशेषज्ञ, एक स्त्री रोग विशेषज्ञ और एक एम डी मेडिसिन विशेषज्ञ की पदस्थापना करते हुए अपने वादे को पूरा किया है.

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दिया आश्वासन, छत्तीसगढ़ में जल्द विशेषज्ञ डॉक्टरों की होगी भर्ती - specialist doctors Recruitment CG
कोरिया जिला अस्पताल में रिश्वतखोर डॉक्टर, सीएस राजेंद्र बंसारिया निलंबित, पैर का ऑपरेशन करने मांगे 12 हजार - Korea District Hospital
एमपी सीएम मोहन यादव ने शेयर की बालोद के राकेश यादव की तस्वीर, पढ़ें इनसाइड स्टोरी - MP CM Mohan Yadav
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.