ETV Bharat / state

चिकित्सा मंत्री ने बांधे मुख्यमंत्री की तारीफों के पुल, बोले- भजनलाल जैसा कोई नहीं... - KHIMSAR ON CM

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जोधपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में उनकी खूब प्रशंसा की.

Health Minister Gajendra Singh
सीएम भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री खींवसर (Etv Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

Updated : 40 minutes ago

जोधपुर: चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने गुरुवार को यहां आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में उनकी खूब प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि भजनलाल जैसा कोई नहीं हो सकता. मैंने पहली बार ऐसा मुख्यमंत्री देखा है जो लगातार यह कहता है कि आपको बजट दिया है उसे खर्च करो. पैसा जमीन पर उतारो और मुझे रिपोर्ट करो. खींवसर ने अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी कटाक्ष किया और बोले- पहले भी हमारी सरकार रही है, लेकिन ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं देखी. उन्होंने यह बताने का प्रयास किया कि राजे के राज में भी इतनी छूट नहीं थी.

वे भजनलाल सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जोधपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे. खींवसर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में कहा, 'मैं आपकी खुशामदगी नहीं करना चाहता, लेकिन यह बात सही है कि आपने हमे बजट में जो राशि दी है और उसे खर्च करने के लिए जिस तरह प्रेशर कर रहे हैं. ऐसा पहले कभी हमारी सरकार में भी नहीं हुआ.'

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर (Etv Bharat Jodhpur)

पढ़ें: सरकार का एक साल पूरा होने पर पीएम मोदी देंगे पानी की सौगात, सांगानेर के दादिया में होगी सभा

खींवसर ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की आलोचना की और कहा कि उनके समय में एक ही नारा होता था- 'खजाना खाली है'. हमारे यहां ऐसा नहीं है. हमारा खजाना भी भरा है और दिल भी बड़ा है. बता दें​ कि गजेंद्र सिंह खींवसर वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री के दोनों कार्यकाल में मंत्री रह चुके हैं.

हम फिर से जीतेंगे: चिकित्सा मंत्री ने कहा कि पहले साल के बजट में ही सफलतापूर्वक काम हो रहे हैं. मुख्यमंत्री खुद मॉनिटरिंग कर कह रहे है कि बजट खर्च करो. मैं कहता हूं कि यदि यही सिलसिला लगातार जारी रहा तो हम फिर से चुनाव जीत कर आएंगे और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी. चिकित्सा मंत्री ने प्रदेशवासियों और मुख्यमंत्री को सरकार का 1 साल पूरे होने पर इस दौरान हुए कामों को लेकर बधाई भी दी.

जोधपुर: चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने गुरुवार को यहां आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में उनकी खूब प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि भजनलाल जैसा कोई नहीं हो सकता. मैंने पहली बार ऐसा मुख्यमंत्री देखा है जो लगातार यह कहता है कि आपको बजट दिया है उसे खर्च करो. पैसा जमीन पर उतारो और मुझे रिपोर्ट करो. खींवसर ने अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी कटाक्ष किया और बोले- पहले भी हमारी सरकार रही है, लेकिन ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं देखी. उन्होंने यह बताने का प्रयास किया कि राजे के राज में भी इतनी छूट नहीं थी.

वे भजनलाल सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जोधपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे. खींवसर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में कहा, 'मैं आपकी खुशामदगी नहीं करना चाहता, लेकिन यह बात सही है कि आपने हमे बजट में जो राशि दी है और उसे खर्च करने के लिए जिस तरह प्रेशर कर रहे हैं. ऐसा पहले कभी हमारी सरकार में भी नहीं हुआ.'

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर (Etv Bharat Jodhpur)

पढ़ें: सरकार का एक साल पूरा होने पर पीएम मोदी देंगे पानी की सौगात, सांगानेर के दादिया में होगी सभा

खींवसर ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की आलोचना की और कहा कि उनके समय में एक ही नारा होता था- 'खजाना खाली है'. हमारे यहां ऐसा नहीं है. हमारा खजाना भी भरा है और दिल भी बड़ा है. बता दें​ कि गजेंद्र सिंह खींवसर वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री के दोनों कार्यकाल में मंत्री रह चुके हैं.

हम फिर से जीतेंगे: चिकित्सा मंत्री ने कहा कि पहले साल के बजट में ही सफलतापूर्वक काम हो रहे हैं. मुख्यमंत्री खुद मॉनिटरिंग कर कह रहे है कि बजट खर्च करो. मैं कहता हूं कि यदि यही सिलसिला लगातार जारी रहा तो हम फिर से चुनाव जीत कर आएंगे और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी. चिकित्सा मंत्री ने प्रदेशवासियों और मुख्यमंत्री को सरकार का 1 साल पूरे होने पर इस दौरान हुए कामों को लेकर बधाई भी दी.

Last Updated : 40 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.