जोधपुर : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने शनिवार को जोधपुर के उमेद अस्पताल में जाकर वहां भर्ती ढाई साल की दुष्कर्म पीड़िता को देखा और परिवार से बात की. उन्होंने बताया कि पीड़िता का उपचार सही तरीके से हो रहा है. अब रिकवरी चल रही है. खींवसर ने कहा कि इतनी छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म कोई सोच भी कैसे सकता है ? बच्ची को किशोर बाल गृह में लेकर जा रहे हैं, क्योंकि मां-बाप उसको नहीं पाल पा रहे हैं.
बढ़ती घटनाओं पर खींवसर ने कहा कि यह केवल यहां का हाल नहीं हैं, पूरे देश में ऐसा ही हो रहा है. इसकी वजह यह पोर्न साइट्स हैं. इससे हालात खराब हो गए हैं. इन्हें देखने के बाद व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार हो जाता है. इसके कारण ही ऐसी घटनाएं हो रही है, लेकिन हमें खुशी है कि न्यायालय ऐसी घटनाओं को लेकर काफी गंभीर है.
इसे भी पढ़ें- जोधपुर में फिर सामूहिक दुष्कर्म, बीते 15 दिन में पांचवीं वारदात, गहलोत बोले- सरकार के माथे पर कलंक - Gangrape in Jodhpur
अस्पताल का हर कोना सीसीटीवी की नजर में : चिकित्सा मंत्री ने महात्मा गांधी अस्पताल में हुई घटना को लेकर कहा कि उन्होंने एसीएस से कहा है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक प्रत्येक अस्पताल का हर कोना सीसीटीवी कैमरे की नजर में होना चाहिए. इसके लिए काम शुरू हो रहा है. जल्दी ही पूरे राज्य के अस्पतालों पर नजर रखी जा सकेगी.
भर्ती और ट्रांसफर पर ये बोले मंत्रीः वहीं, खींवसर ने कहा कि विभाग में ट्रांसफर नीति में हमने डी कैटेगरी के जैसलमेर, सिरोही व डूंगरपुर जैसे जिलों को लेकर अलग नीति बनाई है. इसकी अप्रूवल होनी है. उन्होंने बताया कि राज्य के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने के लिए हम चिकित्साकर्मियों की भर्ती कर रहे हैं. रेडियोग्राफर और लेब टेक्नीशयन के पांच हजार पद भर दिए गए हैं. 50 हजार भर्ती अभी होनी है, जो नई नियुक्तियां हुई हैं उन्हें हम छूट दे रहे हैं कि वे एक जिले से दूसरे जिले में एक दूसरे की सहमति से पदस्थापन करवा सकते हैं. इससे हमारे पद खाली नहीं रहेंगे..