उन्नाव : उन्नाव के जिला महिला चिकित्सालय में अब महिलाओं को जांच रिपोर्ट के लिए अस्पताल या जांच केंद्र के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. जांच रिपोर्ट सीधा उनके मोबाइल पर मिलेगी यह व्यवस्था उन्नाव के जिला महिला चिकित्सालय में स्थित जांच केंद्र में संचालित की गई है. इस व्यवस्था में सबसे अहम कड़ी है कि जब आप अपनी खून आदि की जांच कराने जाएं तो अपना मोबाइल नंबर जरूर दें. जिससे जांच के उपरांत मोबाइल पर मैसेज भेजा जाएगा. मैसेज में एक यूआरएल दिया रहेगा जिस पर क्लिक करते ही जांच रिपोर्ट मिल जाएगी.
![उन्नाव के जिला महिला चिकित्सालय में सुविधा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-05-2024/up-unn-01-digitalreportofblood-visualbyte-10050_18052024073011_1805f_1715997611_556.jpg)
उन्नाव के जिला महिला चिकित्सालय प्रशासन ने डिजिटल क्रांति की राह पर चलते हुए सुविधाजनक तरीका अपनाया है. इस व्यवस्था के तहत जो महिलाएं जिला अस्पताल में अपना इलाज कराने आती हैं. उनके खून आदि से संबंधित जांच की रिपोर्ट मोबाइल फोन पर मिल जाता है. ऐसे में पैथोलॉजी की जांच रिपोर्ट के लिए महिलाओं को चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं. मरीज अपनी जांच रिपोर्ट मोबाइल फोन पर मिले लिंक से डाउनलोड कर पा रहे हैं.
पैथोलॉजी के इंचार्ज डॉ. तौसीफ हुसैन ने बताया कि दरअसल पैथोलॉजी में ज्यादातर प्रेग्नेंट महिलाएं ही जांच कराने आती हैं. विशेष तौर पर महिलाओं की सहूलियत के लिए यह कदम उठाया गया है. ऐसे में पैथोलॉजी ने महिलाओं की खून जांच की रिपोर्ट के लिए नई व्यवस्था शुरू की है. इसके माध्यम से अब महिलाओं को जांच रिपोर्ट लेने के लिए बार बार अस्पताल नहीं आना है. महिलाएं मोबाइल पर ही जांच रिपोर्ट डाउनलोड करके अपने डॉक्टर को मोबाइल पर भेज कर उपचार की सलाह ले सकती हैं.
यह भी पढ़ें : उन्नावः सीएमएस की मनमानी से परेशान आउटसोर्सिंग कर्मियों ने किया प्रदर्शन