ETV Bharat / state

रुड़की में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, एक अस्पताल, लैब सील, लगा दो लाख से अधिक का जुर्माना - Roorkee Health Department Raid

Roorkee Health Department Raid,health department raids, Hospital and lab sealed in Roorkee रुड़की में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पतालों में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने एक अस्पताल और लैब को सील किया गया. साथ ही 2 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया.

Roorkee Health Department Raid
रुड़की में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 28, 2024, 5:43 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग एक्शन में है. आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई अस्पतालों में छापामारी करते हुए कारवाई की है. स्वास्थ्य विभाग की इस कारवाई के दौरान निजी अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा रहा. टीम ने दो अस्पतालों में खामियां मिलने पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया. इसी के साथ टीम ने एक अस्पताल और लैब को सील कर दिया.

बताते चलें, रुड़की नगर और देहात क्षेत्रों में कई अस्पतालों को लेकर सवाल उठते रहे हैं. इसी के चलते बीती शुक्रवार की देर रात गुलाब नगर मोहल्ले में स्थित माही हेल्थ केयर सेंटर नाम के अस्पताल में महिला की हुई मौत के बाद यह सवाल और भी बुलंद हो गया. जिस पर लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से अस्पतालों की जांच के साथ-साथ फर्जी और झोलाछाप डॉक्टरों पर कारवाई की मांग की. लोगों की इसी मांग को देखते हुए डिप्टी सीएमओ हरिद्वार अनिल वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम रुड़की पहुंची.

उन्होंने गुलाब नगर स्थित माही हेल्थ केयर सेंटर अस्पताल में चेकिंग के बाद उसे सील कर दिया. इसी के साथ टीम ने डायमंड अस्पताल पर दो लाख रुपये और मेडविन अस्पताल पर पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया. इसके साथ ही उसके पास एक लैब को भी सील किया. इसके बाद टीम गौशाला तिराहे के समीप पहुंची. वहां पर भी अस्पताल में छापेमारी की. इस दौरान खामियों को पूरा करने के लिए टीम ने कुछ समय दिया, अगर कमियां पूरी नहीं हुई तो कारवाई की बात कही गई. डिप्टी सीएमओ अनिल वर्मा ने बताया दो अस्पतालों पर जुर्माना लगाया गया है. एक अस्पताल और लैब को सील किया गया है.

पढे़ं- डिलीवरी के बाद महिला की मौत पर अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने की तोड़फोड़, लगाये गंभीर आरोप - Ruckus In Roorkee Hospital

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग एक्शन में है. आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई अस्पतालों में छापामारी करते हुए कारवाई की है. स्वास्थ्य विभाग की इस कारवाई के दौरान निजी अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा रहा. टीम ने दो अस्पतालों में खामियां मिलने पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया. इसी के साथ टीम ने एक अस्पताल और लैब को सील कर दिया.

बताते चलें, रुड़की नगर और देहात क्षेत्रों में कई अस्पतालों को लेकर सवाल उठते रहे हैं. इसी के चलते बीती शुक्रवार की देर रात गुलाब नगर मोहल्ले में स्थित माही हेल्थ केयर सेंटर नाम के अस्पताल में महिला की हुई मौत के बाद यह सवाल और भी बुलंद हो गया. जिस पर लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से अस्पतालों की जांच के साथ-साथ फर्जी और झोलाछाप डॉक्टरों पर कारवाई की मांग की. लोगों की इसी मांग को देखते हुए डिप्टी सीएमओ हरिद्वार अनिल वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम रुड़की पहुंची.

उन्होंने गुलाब नगर स्थित माही हेल्थ केयर सेंटर अस्पताल में चेकिंग के बाद उसे सील कर दिया. इसी के साथ टीम ने डायमंड अस्पताल पर दो लाख रुपये और मेडविन अस्पताल पर पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया. इसके साथ ही उसके पास एक लैब को भी सील किया. इसके बाद टीम गौशाला तिराहे के समीप पहुंची. वहां पर भी अस्पताल में छापेमारी की. इस दौरान खामियों को पूरा करने के लिए टीम ने कुछ समय दिया, अगर कमियां पूरी नहीं हुई तो कारवाई की बात कही गई. डिप्टी सीएमओ अनिल वर्मा ने बताया दो अस्पतालों पर जुर्माना लगाया गया है. एक अस्पताल और लैब को सील किया गया है.

पढे़ं- डिलीवरी के बाद महिला की मौत पर अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने की तोड़फोड़, लगाये गंभीर आरोप - Ruckus In Roorkee Hospital

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.