श्रीनगर: उत्तराखंड में मौसम की दोहरी मार पड़ रही है. एक तरफ जहां भारी बारिश ने लोगों को परेशान कर रखा है तो वहीं बारिश के बाद जगह-जगह हुए जलभराव से भी बीमारी पनपे लगी है. उत्तराखंड के पौड़ी जिले में डेंगू के 6 नए मामले सामने आया है. दो दिन पहले ही देहरादून में भी डेंगू का पहला मामला सामने आया था, जो उत्तराखंड में डेंगू का पहला केस था. जिले के डेंगू के 6 नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.
मॉनसून सीजन में डेंगू को खतरा बढ़ जाता है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने पहले ही डेंगू को लेकर एडवाइजरी जारी की थी. लोगों से अपील की जा रही है कि घर के आसपास जल जमाव न होने दे. साफ-सफाई को विशेष ध्यान रखे. उत्तराखंड में डेंगू का पहला मामला दो दिन पहले देहरादून से सामने आया था. वहीं आज 23 अगस्त को 6 नए मामले पौड़ी जिले से सामने आया है.
स्वास्थ्य विभाग के मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले में कोटद्वार में 3, लक्ष्मणझूला क्षेत्र में दो और पौड़ी से एक केस एलाइजा पॉजिटिव का मिला है. अभी तक प्रदेश में 2361 एलाइजा टेस्ट और 1144 आरटीडी टेस्ट किए गए है, जिसमें से 6 लोगों को एलाइजा पॉजिटिव मिला है. जिनका अलग-अलग हॉस्पिटलों में उपचार चल रहा है.
सीएमओ पौड़ी डॉक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए उचित प्रयास किए जा रहे हैं. जिले के सभी मुख्य हॉस्पिटलों में डेंगू की जांच हो रही है. डेंगू के मरीजों के लिए अलग से वार्ड भी तैयार किए गए है. इसके अलावा नगर पालिकाओं से लेकर नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों के साथ मिलकर लोगों के डेंगू के बारे में जागरूक किया जा रहा है. सभी अस्पतालो को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है.
पढ़ें--