धौलपुर: बाड़ी सदर थाना इलाके में वामनी नदी के पास रविवार शाम को भरतपुर परीक्षा देकर वापस घर लौट रहे खानपुर मीणा निवासी कार सवार तीन जनों को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक युवती सहित दो जने घायल हुए हैं. घायलों को जिला चिकित्सालय धौलपुर में भर्ती कराया है.
जानकारी के मुताबिक खानपुर मीणा गांव निवासी 29 वर्षीय प्रदीप कुमार मीणा पुत्र संतराम मीणा, 20 वर्षीय गुड्डी देवी पुत्री ग्यासीराम मीणा एवं 28 वर्षीय प्रवेश कुमार मीणा पुत्र सियाराम मीणा कार में सवार होकर रविवार को भरतपुर किसी परीक्षा में शामिल होने गए थे. परीक्षा संपन्न होने के बाद तीनों अभ्यर्थी वापस घर लौट रहे थे. बाड़ी-बसेड़ी मार्ग स्थित बामनी नदी के पास सामने से आ रही बोलेरो से कार की जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना में कार सवार तीनों जने गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन तीनों के गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय धौलपुर रेफर कर दिया.
पढ़ें: Rajasthan: झालावाड़ में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत, दो लोगों की मौत
जिला चिकित्सालय में भर्ती किये जाने के बाद उपचार के दौरान प्रदीप कुमार मीणा की मौत हो गई. वहीं गुड्डी और प्रवेश का उपचार किया जा रहा है. सोमवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. बाड़ी सर्किल ऑफिसर महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि-बोलेरो और कार की टक्कर में कार सवार एक युवक की मौत हुई है. दुर्घटना में एक युवती एवं एक युवक घायल है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं. मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.