रुड़की: हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात एक हेड कांस्टेबल की तबीयत अचानक बिगड़ गई. आनन-फानन में हेड कांस्टेबल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने हेड कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मृतक हेड कांस्टेबल का पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद हेड कांस्टेबल के पार्थिव शरीर को लेकर उनके परिजन अल्मोड़ा रवाना हो गए हैं.
बता दें रुड़की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन चौकी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल अर्जुन सिंह को अचानक हार्ट अटैक की शिकायत हुई. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए मंगलौर के सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी हालत को गम्भीर देखते हुए उन्हें रुड़की के सिविल अस्पताल के लिए रेफर किया गया. जहां अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया गया, हालांकि चिकित्सकों के काफी प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. आखिर में उनकी मौत हो गई.
अर्जुन सिंह की अचानक हुई मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है. अर्जुन की मौत की खबर मिलने के बाद अर्जुन के परिजन भी रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचे. जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस के मुताबिक मृतक अर्जुन सिंह 2006 में भर्ती हुए थे . रामनगर में बैलपड़ाव में आईआरपी फर्स्ट बटालियन में तैनात थे. अर्जुन सिंह की ड्यूटी चारधाम यात्रा के चलते मंगलौर थाना क्षेत्र की नारसन चौकी में लगी थी. अर्जुन सिंह अल्मोड़ा के रहने वाले थे.
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया हेड कॉन्स्टेबल अर्जुन सिंह को चिकित्सकों ने बचाने के तमाम प्रयास किए गए, मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका. उन्होंने कहा दुख की इस घड़ी में पुलिस विभाग उनके परिवार के साथ है. उन्होंने बताया उनके शव को पोस्टमार्टम के बाद घर भेजने की तैयारी की जा रही है.