ETV Bharat / state

जींद में बुजुर्ग दंपति के साथ 9 करोड़ का फ्रॉड, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर संग 14 लोगों ने वारदात को ऐसे दिया अंजाम - Fraud with elderly couple in Jind - FRAUD WITH ELDERLY COUPLE IN JIND

Fraud With Elderly Couple in Jind: जींद में बुजुर्ग दंपत्ति के साथ 9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. एचडीएफसी बैंक की रिलेशनशिप मैनेजर समेत 14 लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Fraud With Elderly Couple in Jind
Fraud With Elderly Couple in Jind (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 30, 2024, 2:12 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 2:52 PM IST

जींद: हरियाणा के जिला जींद में बुजुर्ग दंपत्ति के साथ एचडीएफसी बैंक की रिलेशनशिप मैनेजर समेत 14 लोगों ने मिलकर धोखाधड़ी करते हुए 9 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. सिविल लाइन पुलिस थाना ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

धोखाधड़ी की शुरुआत कैसे हुई?: अर्बन एस्टेट निवासी बुजुर्ग राजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके मकान पर सलोनी गोयल अपने परिवार के साथ काफी समय से रह रही है. साल 2021 में एचडीएफसी बैंक में उनके दो खाते खुलवाए हुए थे. जिस पर कृषि लोन भी करवाया गया. बैंक द्वारा सलोनी गोयल को उनका रिलेशनशिप मैनेजर बनाया था. इसके चलते सलोनी के पास उनके बैंक खाता की पासबुक, चेक बुक, एफडी प्रमाण पत्र रखे हुए थे.

9 करोड़ की धोखाधड़ी: कुछ दिन पहले बैंक कर्मी उनके पास आए और कृषि लोन की किस्त बकाया होने की बात कही. जब उन्होंने अपने खाते की जांच की तो सामने आया कि उनके साथ 9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है. आरोप है कि सलोनी ने अपने परिवार के सदस्यों तथा बैंक कर्मियों के साथ मिलीभगत कर कृषि लोन की राशि अपने परिवार के सदस्यों के खाते में ट्रांसफर कर ली.

पुलिस कर रही मामले की जांच: राजेंद्र ने बताया कि उसके खाते से दो करोड़ 28 लाख रुपये, उसकी पत्नी प्रेम के खाते से दो करोड़ 15 लाख रुपये सलोनी गोयल के यूपीआई व अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर होना पाया गया है. पूछताछ के दौरान सलोनी और उसके पति ने कुछ भी बताने से मना कर दिया. सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि राजेंद्र की शिकायत पर रिलेशनशिप मैनेजर सलोनी गोयल, उसके पति मोहित गोयल, कपिल गोयल, कमलेश गोयल, मीना गोयल, सतकुमार, संजीव गोयल, डेविड सैनी, आशीष रस्तोगी, गगन नयर, महेश कुमार, रमेश को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 21.10 लाख रुपये की ठगी, व्हाट्सएप पर आरोपी युवती ने खुद को बताया बैंक कर्मी

ये भी पढ़ें: अंबाला में शेयर मार्केट के नाम पर महिला से 3 करोड़ 25 लाख रुपये की ठगी, कई राज्यों में फैला नेटवर्क, तीन गिरफ्तार - Share market fraud

जींद: हरियाणा के जिला जींद में बुजुर्ग दंपत्ति के साथ एचडीएफसी बैंक की रिलेशनशिप मैनेजर समेत 14 लोगों ने मिलकर धोखाधड़ी करते हुए 9 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. सिविल लाइन पुलिस थाना ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

धोखाधड़ी की शुरुआत कैसे हुई?: अर्बन एस्टेट निवासी बुजुर्ग राजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके मकान पर सलोनी गोयल अपने परिवार के साथ काफी समय से रह रही है. साल 2021 में एचडीएफसी बैंक में उनके दो खाते खुलवाए हुए थे. जिस पर कृषि लोन भी करवाया गया. बैंक द्वारा सलोनी गोयल को उनका रिलेशनशिप मैनेजर बनाया था. इसके चलते सलोनी के पास उनके बैंक खाता की पासबुक, चेक बुक, एफडी प्रमाण पत्र रखे हुए थे.

9 करोड़ की धोखाधड़ी: कुछ दिन पहले बैंक कर्मी उनके पास आए और कृषि लोन की किस्त बकाया होने की बात कही. जब उन्होंने अपने खाते की जांच की तो सामने आया कि उनके साथ 9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है. आरोप है कि सलोनी ने अपने परिवार के सदस्यों तथा बैंक कर्मियों के साथ मिलीभगत कर कृषि लोन की राशि अपने परिवार के सदस्यों के खाते में ट्रांसफर कर ली.

पुलिस कर रही मामले की जांच: राजेंद्र ने बताया कि उसके खाते से दो करोड़ 28 लाख रुपये, उसकी पत्नी प्रेम के खाते से दो करोड़ 15 लाख रुपये सलोनी गोयल के यूपीआई व अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर होना पाया गया है. पूछताछ के दौरान सलोनी और उसके पति ने कुछ भी बताने से मना कर दिया. सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि राजेंद्र की शिकायत पर रिलेशनशिप मैनेजर सलोनी गोयल, उसके पति मोहित गोयल, कपिल गोयल, कमलेश गोयल, मीना गोयल, सतकुमार, संजीव गोयल, डेविड सैनी, आशीष रस्तोगी, गगन नयर, महेश कुमार, रमेश को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 21.10 लाख रुपये की ठगी, व्हाट्सएप पर आरोपी युवती ने खुद को बताया बैंक कर्मी

ये भी पढ़ें: अंबाला में शेयर मार्केट के नाम पर महिला से 3 करोड़ 25 लाख रुपये की ठगी, कई राज्यों में फैला नेटवर्क, तीन गिरफ्तार - Share market fraud

Last Updated : Aug 30, 2024, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.