ETV Bharat / state

HBTU यूनिवर्सिटी ने खोजा 5 मिनट में पानी की स्वच्छता जांचने का तरीका, कीमत है सिर्फ 10 रुपए - पानी की स्वच्छता जांचने का तरीका

How to Check Cleanliness of Water: पानी की गुणवत्ता की जांच करने के लिए कानपुर के एचबीटीयू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने एक चिप तैयार की है. जिसकी मदद से अब यह आसानी से पता लगाया जा सकता है कि आपका पानी स्वच्छ है या दूषित.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 12:28 PM IST

पानी की गुणवत्ता जांचने वाली चिप के बारे में बताते प्रो. आशीष कपूर.

कानपुर: वैसे तो आप सभी जानते होंगे की प्रदूषित पानी लोगों के स्वास्थ्य और सभी जीवित जीवों के लिए काफी ज्यादा हानिकारक होता है. क्योंकि दूषित पानी पीने से कई तरह के संक्रामक रोग आसानी से फैल सकते हैं. लोग इस समस्या से निजात पाने के लिए और उन्हें स्वच्छ पानी मिल सके इसके लिए घरों में आरओ से लेकर कई अन्य इंतजाम भी किए जाते हैं.

ऐसे में अब पानी की गुणवत्ता की जांच करने के लिए कानपुर के एचबीटीयू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और केमिकल विभागअध्यक्ष आशीष कपूर ने एक चिप तैयार की है. जिसकी मदद से अब यह आसानी से पता लगाया जा सकता है कि आपका पानी स्वच्छ है या दूषित.

एटीएम कार्ड की तरह दिखती है यह 10 रुपए की चिप: ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में एचबीटीयू के प्रोफेसर और केमिकल विभागाअध्यक्ष आशीष कपूर ने बताया कि चिप के जरिए लोगों को इस बात की भी जानकारी मिल सकेगी कि आखिर इसमें कौन से खतरनाक तत्व हैं. चिप एक एटीएम कार्ड की तरह है. अभी इस चिप को तैयार करने में महज 10 रुपए की लागत आई है. लेकिन जब इसे बल्क में तैयार किया जाएगा तो यह खर्च आधे से भी काम हो जाएगा.

चिप कैसे बताएगी कि पानी स्वच्छ है: एचबीटीयू के प्रोफेसर आशीष कपूर ने बताया कि चिप में एक फिल्टर पेपर लगा हुआ है. उसके नीचे कुछ सब्सटेंस लगाए जाते हैं. इस चिप में पानी की कुछ बूंद डालते ही कलर बदल जाएगा. अगर फिल्टर पेपर का कलर ज्यादा पर्पल होता है, तो इसका मतलब है कि पानी ज्यादा प्रदूषित है. इतना ही नहीं इस चिप से पानी में क्रोमियम और आयरन जैसे तत्व कितनी मात्रा में है, यह भी जानकारी मिल जाएगी. इस एक चिप से करीब 5 बार पानी का टेस्ट किया जा सकेगा. इस चिप का नाम 'लैब ऑन चिप' रखा गया है.

सिर्फ 5 मिनट में चिप देगी रिजल्ट: प्रोफेसर आशीष कपूर ने बताया कि, अभी जो चिप तैयार की गई है, वह सिर्फ क्रोमियम और आयरन के बारे में बताती है. अभी इस चिप को और एडवांस करने की तैयारी की जा रही है. चिप में हम अभी और 4-5 तत्वों को जोड़ेंगे. जिससे चिप पानी के अलग-अलग तत्वों के बारे में जानकारी देगी. जिसे लोग आसानी से खरीद भी सकेंगे. चिप के जरिए पानी गुणवत्ता 5 मिनट में जांची जा सकेगी.

ये भी पढ़ेः चार घंटे में दिल्ली, 1.5 घंटे में लखनऊ, कई सालों बाद सिगनेचर सिटी बस अड्डे से दौड़ेंगी बसे

पानी की गुणवत्ता जांचने वाली चिप के बारे में बताते प्रो. आशीष कपूर.

कानपुर: वैसे तो आप सभी जानते होंगे की प्रदूषित पानी लोगों के स्वास्थ्य और सभी जीवित जीवों के लिए काफी ज्यादा हानिकारक होता है. क्योंकि दूषित पानी पीने से कई तरह के संक्रामक रोग आसानी से फैल सकते हैं. लोग इस समस्या से निजात पाने के लिए और उन्हें स्वच्छ पानी मिल सके इसके लिए घरों में आरओ से लेकर कई अन्य इंतजाम भी किए जाते हैं.

ऐसे में अब पानी की गुणवत्ता की जांच करने के लिए कानपुर के एचबीटीयू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और केमिकल विभागअध्यक्ष आशीष कपूर ने एक चिप तैयार की है. जिसकी मदद से अब यह आसानी से पता लगाया जा सकता है कि आपका पानी स्वच्छ है या दूषित.

एटीएम कार्ड की तरह दिखती है यह 10 रुपए की चिप: ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में एचबीटीयू के प्रोफेसर और केमिकल विभागाअध्यक्ष आशीष कपूर ने बताया कि चिप के जरिए लोगों को इस बात की भी जानकारी मिल सकेगी कि आखिर इसमें कौन से खतरनाक तत्व हैं. चिप एक एटीएम कार्ड की तरह है. अभी इस चिप को तैयार करने में महज 10 रुपए की लागत आई है. लेकिन जब इसे बल्क में तैयार किया जाएगा तो यह खर्च आधे से भी काम हो जाएगा.

चिप कैसे बताएगी कि पानी स्वच्छ है: एचबीटीयू के प्रोफेसर आशीष कपूर ने बताया कि चिप में एक फिल्टर पेपर लगा हुआ है. उसके नीचे कुछ सब्सटेंस लगाए जाते हैं. इस चिप में पानी की कुछ बूंद डालते ही कलर बदल जाएगा. अगर फिल्टर पेपर का कलर ज्यादा पर्पल होता है, तो इसका मतलब है कि पानी ज्यादा प्रदूषित है. इतना ही नहीं इस चिप से पानी में क्रोमियम और आयरन जैसे तत्व कितनी मात्रा में है, यह भी जानकारी मिल जाएगी. इस एक चिप से करीब 5 बार पानी का टेस्ट किया जा सकेगा. इस चिप का नाम 'लैब ऑन चिप' रखा गया है.

सिर्फ 5 मिनट में चिप देगी रिजल्ट: प्रोफेसर आशीष कपूर ने बताया कि, अभी जो चिप तैयार की गई है, वह सिर्फ क्रोमियम और आयरन के बारे में बताती है. अभी इस चिप को और एडवांस करने की तैयारी की जा रही है. चिप में हम अभी और 4-5 तत्वों को जोड़ेंगे. जिससे चिप पानी के अलग-अलग तत्वों के बारे में जानकारी देगी. जिसे लोग आसानी से खरीद भी सकेंगे. चिप के जरिए पानी गुणवत्ता 5 मिनट में जांची जा सकेगी.

ये भी पढ़ेः चार घंटे में दिल्ली, 1.5 घंटे में लखनऊ, कई सालों बाद सिगनेचर सिटी बस अड्डे से दौड़ेंगी बसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.