हजारीबागः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय को बड़ी सौगात दी है. उच्चतर शिक्षा योजना अभियान यानी पीएम उषा योजना के तहत लगभग 100 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है. उच्चतर शिक्षा अभियान के तत्वधान में विश्वविद्यालय सशक्तिकरण करने को लेकर यह अनुदान दिया गया है.
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहु विषयक शिक्षा और अनुसंधान विश्वविद्यालय का ऑनलाइन शुभारंभ किया. इसके तहत झारखंड के कुल तीन विश्वविद्यालयों को यह अनुदान मिला है. इसमें विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अलावा पलामू के नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय को करीब 20 करोड़ का अनुदान मिला है. देश के 78 विश्वविद्यालयों को इस योजना के लिए प्रथम चरण में नामांकित किया गया है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस योजना का शुभारंभ जम्मू-कश्मीर से किया. जिसका सीधा प्रसारण विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में दिखाया गया. केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा राशि का उपयोग विश्वविद्यालय को पठन-पाठन एवं शोध के केंद्र के रूप में विकसित करने में की जानी है. अनुदान की पूरी राशि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के वर्तमान परिसर में संचालित विभागों एवं पाठ्यक्रम पर खर्च किए जाएंगे. इस योजना के लिए केंद्र ने 12926.10 करोड़ रुपये का आवंटन किया है.
इस मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय के चयन पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर समेत अन्य क्षेत्रों में उपयोग किया जाएगा. जिससे छात्रों को लाभ मिलेगा. हजारीबाग के नागरिकों की ओर से मैं 99.79 करोड़ रुपए अनुदान के लिए अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं. वहीं विश्वविद्यालय की कुलपति ने कार्यक्रम के बाद कहा कि पैसे का उपयोग विश्वविद्यालय के अंतर्गत चलने वाले कॉलेज में भी किया जाएगा. इसके लिए रूपरेखा भी तैयार की जा रही है. केंद्र सरकार ने जो सौगात विश्वविद्यालय को दी है, इसका दूरगामी प्रभाव भी भविष्य में दिखेगा. जिससे हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय एक एजुकेशन हब बनकर उभरेगा.
इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री उषा योजना के तहत झारखंड के तीन विश्वविद्यालय को मिला 140 करोड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल किया उद्घाटन
इसे भी पढ़ें- खूंटी में पीएम विश्वकर्मा योजना पर सेमिनार का आयोजन, पारंपरिक कारीगरों को बताए गये इसके फायदे