ETV Bharat / state

हजारीबाग पुलिस ने 45 लाख की चोरी मामले का किया खुलासा, ड्राइवर ही निकला चोर

Hazaribag police exposed theft case. हजारीबाग पुलिस ने 45 लाख की चोरी मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है. चोरी हुए पैसे भी बरामद कर लिए गए हैं.

Hazaribag police exposed theft case of Rs 45 lakh
Hazaribag police exposed theft case of Rs 45 lakh
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 30, 2024, 7:19 AM IST

Updated : Jan 30, 2024, 7:30 AM IST

जानकारी देते एसपी अरविंद कुमार सिंह

हजारीबागः रिटायर्ड रेंजर छोटेलाल शाह के घर से हुई 45 लाख की चोरी मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस ने मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी रिटायर्ड रेंजर का ड्राइवर है. उसके पास से पुलिस ने 44.85 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं.

बता दें कि रांची के लाजपत नगर निवासी रिटायर्ड रेंजर छोटेलाल शाह के हजारीबाग स्थित रामेश्वरम प्लाजा के फ्लैट से 45 लाख रुपए चोरी हो गई थी. पुलिस ने इसमें से 44.85 लाख रुपए बरामद कर लिया. चोर उनका निजी चालक एजाज अंसारी ही है, जो रांची के दीपाटोली इलाही नगर का निवासी है. यह जानकारी एसपी अरविंद कुमार सिंह ने दी. बताया कि रेंजर के द्वारा अपने हजारीबाग स्थित फ्लैट से 45 लाख रूपया चोरी होने के संबंध में 23 जनवरी को लिखित आवेदन दिया गया था. जिसके आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया.

कांड के उद्भेदन के क्रम में आवेदक छोटे लाल शाह के ड्राइवर एजाज अंसारी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त एजाज अंसारी ने अपना अपराध स्वीकार किया है. उसने अपने अपराध के स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि कांड के वादी छोटे लाल शाह का बहुत विश्वासी चालक है. 20 जनवरी को रेंजर को गाड़ी से लेकर हजारीबाग स्थित फ्लैट लेकर आये. उनके साथ फ्लैट के अंदर घुसा. तभी पैसे से भरा थैला आलमारी में रखते हुए देखा. इसके बाद वादी ने इनसे फ्लैट में ताला लगाकर रांची जाने के लिए बोला तो ये फ्लैट में ताला लगाकर चाभी को बैंग में रखकर दोनों गाड़ी से रांची चले गये. अगले दिन 21 जनवरी को हजारीबाग स्थित फ्लैट की चाभी लेकर बस से रात में हजारीबाग आ गए और हजारीबाग स्थित फ्लैट से आलमारी में रखा रूपया निकालकर थैला में भरकर रांची चला गया. रांची पहुंचने के बाद थैला से पैसा निकालकर घर में बोरा में रखकर छिपा दिया तथा थैला जला दिया.

जानकारी देते एसपी अरविंद कुमार सिंह

हजारीबागः रिटायर्ड रेंजर छोटेलाल शाह के घर से हुई 45 लाख की चोरी मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस ने मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी रिटायर्ड रेंजर का ड्राइवर है. उसके पास से पुलिस ने 44.85 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं.

बता दें कि रांची के लाजपत नगर निवासी रिटायर्ड रेंजर छोटेलाल शाह के हजारीबाग स्थित रामेश्वरम प्लाजा के फ्लैट से 45 लाख रुपए चोरी हो गई थी. पुलिस ने इसमें से 44.85 लाख रुपए बरामद कर लिया. चोर उनका निजी चालक एजाज अंसारी ही है, जो रांची के दीपाटोली इलाही नगर का निवासी है. यह जानकारी एसपी अरविंद कुमार सिंह ने दी. बताया कि रेंजर के द्वारा अपने हजारीबाग स्थित फ्लैट से 45 लाख रूपया चोरी होने के संबंध में 23 जनवरी को लिखित आवेदन दिया गया था. जिसके आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया.

कांड के उद्भेदन के क्रम में आवेदक छोटे लाल शाह के ड्राइवर एजाज अंसारी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त एजाज अंसारी ने अपना अपराध स्वीकार किया है. उसने अपने अपराध के स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि कांड के वादी छोटे लाल शाह का बहुत विश्वासी चालक है. 20 जनवरी को रेंजर को गाड़ी से लेकर हजारीबाग स्थित फ्लैट लेकर आये. उनके साथ फ्लैट के अंदर घुसा. तभी पैसे से भरा थैला आलमारी में रखते हुए देखा. इसके बाद वादी ने इनसे फ्लैट में ताला लगाकर रांची जाने के लिए बोला तो ये फ्लैट में ताला लगाकर चाभी को बैंग में रखकर दोनों गाड़ी से रांची चले गये. अगले दिन 21 जनवरी को हजारीबाग स्थित फ्लैट की चाभी लेकर बस से रात में हजारीबाग आ गए और हजारीबाग स्थित फ्लैट से आलमारी में रखा रूपया निकालकर थैला में भरकर रांची चला गया. रांची पहुंचने के बाद थैला से पैसा निकालकर घर में बोरा में रखकर छिपा दिया तथा थैला जला दिया.

ये भी पढ़ेंः

धनबाद में जेवर दुकान में चोरी, शटर तोड़कर ले उड़े लाखों के गहने

पाकुड़ के दुर्गा मंदिर से लाखों के आभूषण चोरी, दान पेटी से दान राशि भी ले भागे चोर

दुमका में मोबाइल दुकान में चोरी करने पहुंचे तीन चोर, एक चोर धराया, फिर शुरू हो गया दे दना दन

Last Updated : Jan 30, 2024, 7:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.