हजारीबाग: हजारीबाग लोकसभा चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है. मुख्य रूप से यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच घूमता नजर आ रहा है. ऐसे में दोनों पार्टियों ने ताल ठोक दी है. 1 मई को मजदूर दिवस के दिन दोनों प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे और हजारीबाग में शक्ति प्रदर्शन करेंगे. दोनों ही पार्टियों से विधायक को सांसद प्रत्याशी बनाया गया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन विधायक सांसद बनेगा.
1 मई को हजारीबाग में दो पार्टियां अपनी ताकत दिखाएंगी. कांग्रेस से जयप्रकाश भाई पटेल चुनावी मैदान में हैं. जो वर्तमान में मांडू से विधायक भी हैं. जिन्होंने भाजपा से नाता तोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. जय प्रकाश भाई पटेल भी नामांकन के दौरान हजारीबाग में अपनी ताकत दिखाने वाले हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समेत कई मंत्री हजारीबाग पहुंचने वाले हैं. इतना ही नहीं नामांकन के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई राष्ट्रीय और राज्य स्तर के नेता मौजूद रहेंगे. नामांकन दाखिल करने के बाद जिला स्कूल के मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. जयप्रकाश भाई पटेल का कहना है कि यह शक्ति प्रदर्शन नहीं होगा. बल्कि इस दौरान समर्थक एकजुटता दिखाएंगे.
वहीं हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल बुधवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, दीपक प्रकाश समेत गठबंधन के एक दर्जन से अधिक नेता मौजूद रहेंगे.
भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने बताया कि नामांकन दाखिल करने से पूर्व कर्जन ग्राउंड में नामांकन सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र हजारीबाग सदर, बड़कागांव, मांडू, बरही व रामगढ़ से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता यहां जनसभा में शामिल होंगे. जनसभा के बाद सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल नामांकन दाखिल करने हजारीबाग समाहरणालय पहुंचेंगे. महावीर स्थान पर पूजा-अर्चना करने के बाद वे पैदल ही आशीर्वाद स्थल पहुंचेंगे.