ETV Bharat / state

अब कल्पवृक्ष नगरी के नाम से जाना जाएगा हजारीबाग, 101 पौधे लगाने का लक्ष्य - Kalpavriksha planted in Hazaribag - KALPAVRIKSHA PLANTED IN HAZARIBAG

Kalpavriksha City. हजारीबाग के सार्वजनिक स्थलों पर 101 कल्पवृक्ष लगाकर इस शहर को एक नई पहचान दिलाने की मुहिम चल रही है. वर्तमान समय में 60 से अधिक कल्पवृक्ष कई सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए हैं. 2021 में मेरी धरती-मेरी जिम्मेवारी समूह द्वारा इस मुहिम की शुरुआत की गई थी.

hazaribag-is-going-to-become-kalpavriksha-city
पौधा लगाते शिक्षक और उपायुक्त (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 15, 2024, 1:54 PM IST

हजारीबाग: हजार बागों का शहर 'हजारीबाग' अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरे सूबे में जाना जाता है. हजारीबाग शहर दुर्लभ माने जाने वाले कल्पवृक्ष का शहर बनने जा रहा है. शहर में एक बड़ी मुहिम चल रही है, जिसमें कई पर्यावरणविद एक साथ काम कर रहे हैं. हजारीबाग में 'बरगद बाबा' के नाम से जाने जाने वाले सेवानिवृत शिक्षक मनोज कुमार के पहल पर शहर में 101 कल्पवृक्ष लगाने की तैयारी चल रही है. वर्तमान समय में 60 से अधिक कल्पवृक्ष कई सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए हैं. पहले इस बात को गोपनीय रखी गई थी ताकि कहीं उस पौधे की चोरी न हो जाए. हालांकि अब वह पौधे से वृक्ष बनने को तैयार है.

संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

2021 में शुरू हुई कल्पवृक्ष लगाने की मुहिम

कल्पवृक्ष लगाकर उसे पेड़ बनाने की मुहिम 2021 में मेरी धरती-मेरी जिम्मेवारी समूह द्वारा शुरू किया गया था. यह शहर के पर्यावरण प्रेमी और पौधा लगाने वाले लोगों का समूह है. अभी तक 57 पौधे लगाए गए हैं, जिनमें से 20 पौधे वृक्ष बन रहे हैं. एक भी पौधा मरा नहीं है. समूह के लोग हर साल लोगों से सहायता लेकर कल्पवृक्ष सहित अन्य पौधे लगाते हैं और उसे संरक्षण देते हैं. हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय भी इस मुहिम की मुरीद है. उन्होंने कहा कि बेहद खुशी की बात है कि अपने शहर में विलुप्त होते कल्पतरु के पौधे लगाए जा रहे हैं. समाहरणालय परिसर में सबसे अधिक पौधे लगाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि हम सभी की जिम्मेवारी है कि उस पौधे की रक्षा और सेवा करें. इस वृक्ष के साथ सनातन धार्मिक मान्यता जुड़ी है कि इसकी उत्पत्ति समुद्र मंथन के दौरान हुई थी. कामधेनु के साथ कल्पवृक्ष भी समुद्र मंथन से प्राप्त हुआ था. ऐसी मान्यता है कि इस पेड़ के नीचे ध्यान लगाने से मनोकामना पूर्ण होती है. आयुर्वेदिक दवा बनाने में इसके फल और पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है. इसके पीछे मान्यता है कि इंद्र भगवान ने इसे सुरकानन में लगाया था. पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान अपने तपोबल से उस वृक्ष को धरती पर लाया.

इन जगहों पर लगाया गया कल्पवृक्ष

हजारीबाग उपायुक्त ने कहा कि यह हम सभी की जिम्मेवारी है कि इस विलुप्त और दुर्लभ प्रजाति की कल्पवृक्ष की रक्षा और सेवा करें. तभी इस शहर की पहचान दूर तलक तक पहुंचेगी. हजारीबाग शहर में पहला कल्पवृक्ष विनोबा भावे विश्वविद्यालय के बॉटनिकल गार्डन में वनस्पति विज्ञान के शिक्षकों ने 15 साल पहले लगाया था. मेरी धरती-मेरी जिम्मेवारी समूह ने 2021 में बुढ़वा महादेव तालाब के किनारे तीन पौधों को लगाया. पौधे 14 फीट से ऊंचे हो गए हैं.

इसी तरह नए समाहरणालय परिसर में समूह ने सर्वाधिक 35 पौधे लगाए हैं. अन्य पौधे छठ तलाब परिसर, हजारीबाग झील परिसर, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज, एसपी आवास के सामने, राजकीय बीएड कॉलेज रोड और निर्मल महतो पार्क के सामने लगाया है. झारखंड में कल्पवृक्षों की संख्या बहुत कम है. रांची में डोरंडा कॉलेज के सामने दो और जमशेदपुर में एक बड़ा पेड़ चिह्नित है. इस पेड़ का अंग्रेजी नाम बाओबाब और वानस्पतिक नाम एड्नसोनिया डीजीटाटा है. कल्पवृक्ष पर सूखा का भी असर नहीं पड़ता है.

सूखे में असरदार साबित होता है कल्पवृक्ष

दरअसल, वयस्क पेड़ अपने तने में काफी मात्रा में पानी जमा कर लेता है. वयस्क पेड़ को एक लाख लीटर पानी जमा करने की क्षमता है, जो सूखा में काम आता है. नवंबर से मार्च तक पेड़ अपने सारे पत्ते गिराकर पानी की बचत करता है. विभावि से रिटायर्ड बोटानिस्ट डॉ. पीके मिश्रा के अनुसार पेड़ की औसत आयु 3000 साल है. इससे भी ज्यादा दिनों तक पेड़ जीवित रहता है.

समूह में बुढ़वा महादेव परिसर में पौधरोपण के लिए तीन पौधा बेंगलुरु से लाया गया था. उसके बाद समूह के सदस्य रतन कुमार ने रांची के पेड़ से फल संग्रह किया और नर्सरी में पौधा तैयार करने लगे. इस साल हजारीबाग की नर्सरी में ही डोरंडा से लाए गए बीज से पौधा तैयार किया गया.

ये भी पढ़ें: शिक्षक दिवस: गुरु 'बरगद बाबा' बच्चों की तरह रखते हैं पौधों का ख्याल, जरा सी खरोंच आने पर निकल जाते हैं आंखों से आंसू

ये भी पढ़ें: इस मानसून को बनाएं यादगार, हर घर में लगाएं एक पौधा, एसपी ने भी बालक पौधरोपण अभियान में लिया हिस्सा

हजारीबाग: हजार बागों का शहर 'हजारीबाग' अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरे सूबे में जाना जाता है. हजारीबाग शहर दुर्लभ माने जाने वाले कल्पवृक्ष का शहर बनने जा रहा है. शहर में एक बड़ी मुहिम चल रही है, जिसमें कई पर्यावरणविद एक साथ काम कर रहे हैं. हजारीबाग में 'बरगद बाबा' के नाम से जाने जाने वाले सेवानिवृत शिक्षक मनोज कुमार के पहल पर शहर में 101 कल्पवृक्ष लगाने की तैयारी चल रही है. वर्तमान समय में 60 से अधिक कल्पवृक्ष कई सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए हैं. पहले इस बात को गोपनीय रखी गई थी ताकि कहीं उस पौधे की चोरी न हो जाए. हालांकि अब वह पौधे से वृक्ष बनने को तैयार है.

संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

2021 में शुरू हुई कल्पवृक्ष लगाने की मुहिम

कल्पवृक्ष लगाकर उसे पेड़ बनाने की मुहिम 2021 में मेरी धरती-मेरी जिम्मेवारी समूह द्वारा शुरू किया गया था. यह शहर के पर्यावरण प्रेमी और पौधा लगाने वाले लोगों का समूह है. अभी तक 57 पौधे लगाए गए हैं, जिनमें से 20 पौधे वृक्ष बन रहे हैं. एक भी पौधा मरा नहीं है. समूह के लोग हर साल लोगों से सहायता लेकर कल्पवृक्ष सहित अन्य पौधे लगाते हैं और उसे संरक्षण देते हैं. हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय भी इस मुहिम की मुरीद है. उन्होंने कहा कि बेहद खुशी की बात है कि अपने शहर में विलुप्त होते कल्पतरु के पौधे लगाए जा रहे हैं. समाहरणालय परिसर में सबसे अधिक पौधे लगाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि हम सभी की जिम्मेवारी है कि उस पौधे की रक्षा और सेवा करें. इस वृक्ष के साथ सनातन धार्मिक मान्यता जुड़ी है कि इसकी उत्पत्ति समुद्र मंथन के दौरान हुई थी. कामधेनु के साथ कल्पवृक्ष भी समुद्र मंथन से प्राप्त हुआ था. ऐसी मान्यता है कि इस पेड़ के नीचे ध्यान लगाने से मनोकामना पूर्ण होती है. आयुर्वेदिक दवा बनाने में इसके फल और पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है. इसके पीछे मान्यता है कि इंद्र भगवान ने इसे सुरकानन में लगाया था. पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान अपने तपोबल से उस वृक्ष को धरती पर लाया.

इन जगहों पर लगाया गया कल्पवृक्ष

हजारीबाग उपायुक्त ने कहा कि यह हम सभी की जिम्मेवारी है कि इस विलुप्त और दुर्लभ प्रजाति की कल्पवृक्ष की रक्षा और सेवा करें. तभी इस शहर की पहचान दूर तलक तक पहुंचेगी. हजारीबाग शहर में पहला कल्पवृक्ष विनोबा भावे विश्वविद्यालय के बॉटनिकल गार्डन में वनस्पति विज्ञान के शिक्षकों ने 15 साल पहले लगाया था. मेरी धरती-मेरी जिम्मेवारी समूह ने 2021 में बुढ़वा महादेव तालाब के किनारे तीन पौधों को लगाया. पौधे 14 फीट से ऊंचे हो गए हैं.

इसी तरह नए समाहरणालय परिसर में समूह ने सर्वाधिक 35 पौधे लगाए हैं. अन्य पौधे छठ तलाब परिसर, हजारीबाग झील परिसर, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज, एसपी आवास के सामने, राजकीय बीएड कॉलेज रोड और निर्मल महतो पार्क के सामने लगाया है. झारखंड में कल्पवृक्षों की संख्या बहुत कम है. रांची में डोरंडा कॉलेज के सामने दो और जमशेदपुर में एक बड़ा पेड़ चिह्नित है. इस पेड़ का अंग्रेजी नाम बाओबाब और वानस्पतिक नाम एड्नसोनिया डीजीटाटा है. कल्पवृक्ष पर सूखा का भी असर नहीं पड़ता है.

सूखे में असरदार साबित होता है कल्पवृक्ष

दरअसल, वयस्क पेड़ अपने तने में काफी मात्रा में पानी जमा कर लेता है. वयस्क पेड़ को एक लाख लीटर पानी जमा करने की क्षमता है, जो सूखा में काम आता है. नवंबर से मार्च तक पेड़ अपने सारे पत्ते गिराकर पानी की बचत करता है. विभावि से रिटायर्ड बोटानिस्ट डॉ. पीके मिश्रा के अनुसार पेड़ की औसत आयु 3000 साल है. इससे भी ज्यादा दिनों तक पेड़ जीवित रहता है.

समूह में बुढ़वा महादेव परिसर में पौधरोपण के लिए तीन पौधा बेंगलुरु से लाया गया था. उसके बाद समूह के सदस्य रतन कुमार ने रांची के पेड़ से फल संग्रह किया और नर्सरी में पौधा तैयार करने लगे. इस साल हजारीबाग की नर्सरी में ही डोरंडा से लाए गए बीज से पौधा तैयार किया गया.

ये भी पढ़ें: शिक्षक दिवस: गुरु 'बरगद बाबा' बच्चों की तरह रखते हैं पौधों का ख्याल, जरा सी खरोंच आने पर निकल जाते हैं आंखों से आंसू

ये भी पढ़ें: इस मानसून को बनाएं यादगार, हर घर में लगाएं एक पौधा, एसपी ने भी बालक पौधरोपण अभियान में लिया हिस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.