हजारीबागः 75वां गणतंत्र दिवस हजारीबाग के लिए इस बार खास है. अलग-अलग क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले पांच लोगों को इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे. कर्तव्य पथ पर इन्हें गणतंत्र दिवस के परेड में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रण पत्र भी मिला है.
बरही के बुंडू गांव के मत्स्य पालक पिंटू कुमार को प्रधानमंत्री के हाथों सम्मान प्राप्त होगा. इन्होंने मत्स्य पालन में एक नई इबारत लिखी है. वहीं जिला के तीन पैक्स अध्यक्ष को बेहतरीन काम करने के लिए प्रधानमंत्री सम्मानित करेंगे. पूरे झारखंड से 10 पैक्स अध्यक्ष का चयन हुआ है, उनमें तीन हजारीबाग के शामिल हैं. हजारीबाग जिला के बड़ी के बुंडू गांव के मत्स्य पालक पिंटू कुमार को कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे. गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उन्हें शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है.
बरही के बुंडू निवासी पिंटू कुमार विगत 8 वर्षों से तिलैया जलाशय मे मछली पालन एवं शिकारमाहि का कार्य कर रहे है. इन्होंने वर्ष 2016-17 में राज्य सरकार की योजना से केज का लाभ लिया था. वहीं वित्तिय वर्ष 2021-2022 मे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से इन्हें और इनकी पत्नी को भी केज कल्चर से मत्स्य पालन का लाभ मिला. इन्होंने अपनी कार्य कुशलता से अब तक 30 टन मछली बेच चुके है. शेष 40 टन मछली वर्तमान में बिक्री के लिए तैयार है. जिसका विक्रय प्रतिदिन राज्य एवं राज्य के बाहर के व्यापारियों को किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मिले लाभ का बेहतर इस्तेमाल, प्रबंधन और स्वावलंबन के बढ़ते कदम से प्रभावित होकर भारत सरकार ने कृषि के क्षेत्र बेहतर कार्य करने वाले कृषकों को देशभर से चयन कर उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में पिंटू कुमार और उनकी पत्नी को इस कार्य के लिए चयन कर भारत सरकार ने अपने खर्चे से वायुयान से नई दिल्ली जाने और कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी के उपलक्ष्य में आयोजित झांकी मे भाग लेने का मौका दिया है.
बरही के पिंटू कुमार व इनकी पत्नी अपना नाम सम्मानित होने वालों की सूची में पाकर काफी उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहे है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक समय में राज्य सरकार की योजना का लाभ देने में उपायुक्त व जिला मत्स्य पदाधिकारी का अहम सहयोग रहा. जिसके कारण आज वह इस मुकाम पर पहुंच पाए है.
गणतंत्र दिवस परेड में हजारीबाग जिले के तीन पैक्स अध्यक्षः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस वर्ष का गणतंत्र दिवस परेड के लिए झारखंड के 10 पैक्स के अध्यक्षों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. जिसमें हजारीबाग जिले के तीन पैक्स अध्यक्ष शामिल हैं. इस कार्यक्रम के लिए बरही प्रखंड के रसोईया धमना के पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार साहू, पदमा प्रखंड अंतर्गत सूरजपुर पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र कुमार मेहता व विष्णुगढ़ प्रखंड के एक पैक्स अध्यक्ष को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.
इस बात की जानकारी बरही के बीसीओ संजय कुमार यादव ने दी. बीसीओ ने बरही प्रखंड अंतर्गत रसोईया धमना के पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार साहू व पदमा प्रखंड के सूरजपुर पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र कुमार मेहता को दिल्ली के लिए रवाना करते हुए बधाई दी. उन्होंने बताया कि सहकारिता मंत्रालय ने बयान में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अपने प्रवास के दौरान विशेष अतिथि, सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा के साथ बातचीत करेंगे, जिसके बाद 25 जनवरी को रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा. इसमें कहा गया है कि गणतंत्र दिवस परेड के बाद, वे शाम को 'भारत पर्व' में भाग लेंगे.
इसे भी पढ़ें- दुमका में गणतंत्र दिवस समारोहः सीएम हेमंत सोरेन ने फहराया तिरंगा, परेड का किया निरीक्षण
इसे भी पढ़ें- सरायकेला की चामी मुर्मू को पद्मश्रीः पर्यावरण संरक्षण और महिला स्वयं सहायता समूह के क्षेत्र में किये काम का मिला सम्मान
इसे भी पढ़ें- झारखंड पुलिस की वीरता को सम्मानः 23 को पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री, 12 अधिकारियों को पुलिस सराहनीय पदक