हजारीबाग: आंगनबाड़ी केंद्र डूमर की सेविका शांति बेसरा को स्वतंत्रता दिवस समारोह में नई दिल्ली में अतिथि के रूप में भाग लेने का मौका मिलेगा. आंगनबाड़ी ईसीसीई (प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा) के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आंगनबाड़ी सेविका शांति बेसरा का चयन किया गया है. इस दौरान शांति बेसरा को पीएम दीर्घा में बैठने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने का अवसर मिलेगा.
शांति बेसरा और उनके पति नई दिल्ली रवाना
स्वतंत्रता दिवस समारोह में शांति बेसरा और उनके पति दोनों को आमंत्रित किया गया है.जानकारी के अनुसार दोनों गरीब रथ से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.
चयन से सेविका शांति बेसरा उत्साहित
वहीं दिल्ली रवाना होने से पूर्व शांति बेसरा भी इस बात को लेकर उत्साहित दिखी कि उन्हें दिल्ली से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना सपना सच होने के बराबर है. राज्य भर से 5 आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं का चयन किया गया है .यह बेहद गर्व की बात है.
राज्य से पांच सेविकाओं का किया गया है चयन
वहीं सुरक्षा और अन्य प्रोटोकॉल के तहत 12 अगस्त को सीआईडी के पदाधिकारी शांति बेसरा के घर और आंगनबाड़ी केंद्र की जांच के क्रम में चुरचू आए थे. उन्हें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार ने पत्र के माध्यम से यह जानकारी मिली थी. महत्वपूर्ण बात यह है कि राज्यभर से कुल पांच आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं का चयन किया गया है.
चुरचू सीडीपीओ ने दी जानकारी
आंगनबाड़ी केंद्र डूमर की सेविका शांति बेसरा के चयन की जानकारी चुरचू सीडीपीओ रेखा रानी ने दी है. सीडीपीओ ने बताया कि डीसी नैंसी सहाय और डीडीसी प्रेरणा दीक्षित के कुशल मार्गदर्शन और जिला में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमित निगरानी से यह संभव हो पाया है.
ये भी पढ़ें-