बिलासपुर: मस्तुरी थाना क्षेत्र के मल्हार चौकी इलाके में युवक पर होली के दिन एयर गन से हमला किया गया. गोली चलाने वाले की पहचान बटालियन में तैनात हवलदार के रुप में हुई है. पुलिस ने आरोपी हवलदार को हिरासत में ले लिया है. घायल युवक को बिलासपुर के सिम्स में भर्ती कराया गया है. युवक की शिकायत पर हवलदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है.
हवलदार ने एयर गन से मारी युवक को गोली: दरअसल होली वाले दिन युवक वार्ड नंबर छह में नगाड़ा बजाकर होली खेल रहा था. इसी दौरान कुछ और युवक वहां पहुंचे और शोर शराबा करने लगे. सकरी बटालियन का हवलदार पुलकेश अपने घर की छत पर आया और युवकों से गाली गलौच और हंगामा बंद करने को कहा. युवक इसपर राजी नहीं हुए जिसके बाद पुलकेश ने अपने एयरगन से गोली दाग दी. हमले में युवक को गोली का छर्रा छू कर निकल गया. युवक जख्मी हालत में थाने पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई.
आरोपी और पीड़ित दोनों आपस में पड़ोसी हैं. पिछले 15 सालों से उनके बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. होली वाले दिन भी इनके बीच विवाद हुआ. विवाद के बढ़ने पर सकरी बटालियन में तैनात हवलदार ने अपने एयरगन युवक पर हमला कर दिया. युवक हमले में बाल बाल बच गया. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. - रविन्द्र अनंत, थाना प्रभारी
इलाके में फैली सनसनी: युवक को गोली लगते ही मौके पर हंगामा मच गया. गोली चलाने वाले हवलदार को उसके घर वाले वहां से ले गए. घायल युवक ने थाने पहुंचकर हवलदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने पुलकेश को हिरासत में ले लिया.