अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के थाना गजरौला क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे पर स्थित हवेली होटल में उड़ीसा के आब्जर्वर के खाने में हड्डी मिलने पर हड़कंप मच गया. इस दौरान आब्जर्वर ने होटल स्टाफ को खूब फटकार लगाई. इसके बाद प्रशासन से भी शिकायत की. सूचना पर पहुंचीं उप जिलाधिकारी चंद्रकांता, पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने जांच के बाद होटल बंद करवा दिया.
जानकारी के अनुसार अमरोहा जिले के थाना गजरौला क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली रोड पर स्थित हवेली होटल में शनिवार को राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखंड के डायरेक्टर श्रीश कुमार खाना खाने पहुंचे थे. श्रीश कुमार इस समय उड़ीसा के वर्कर जिले में भटली लोकसभा के ऑब्जर्वर भी हैं. दोपहर करीब तीन बजे श्रीश कुमार अपने बेटे के साथ होटल पहुंचे. उन्होंने कड़ाही पनीर और दाल मखनी ऑर्डर दिया. खाने के दौरान कड़ाही पनीर में हड्डी का टुकड़ा मिला, तो उन्होंने होटल स्टाफ को बुलाकर फटकार लगाई.
इसके बाद श्रीश कुमार ने प्रशासन को सूचना दी. कुछ देर बाद मंडी धनोरा की एसडीएम चंद्रकांता, प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह व खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने जांच के बाद खाने में मिली हड्डी का नमूना लिया और होटल स्टाफ से पूछताछ की. एसडीएम चंद्रकांता ने बताया कि फिलहाल होटल को बंद करा दिया गया है. खाने और हड्डी को कब्जे में लिया गया है, उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा. वहीं होटल के प्रबंधक पंकज भारद्वाज ने बताया कि यह गलती कारीगर की वजह से हुई है. रात में होटल स्टाफ के लिए चिकन बनाया गया था. गलती से कोई हड्डी खाने में आ गई थी.