ETV Bharat / state

उड़ीसा के आब्जर्वर के पनीर में निकला नानवेज पीस, अमरोहा का होटल हवेली सीज - Haveli Hotel Amroha - HAVELI HOTEL AMROHA

अमरोहा के होटल हवेली (Haveli Hotel Amroha) में खाने के दौरान उड़ीसा के आब्जर्वर के खाने में नानवेज पीस (हड़्डी) मिलने के बाद काफी हंगामा हुआ. आब्जर्वर ने होटल स्टाफ को फटकार लगाने के बाद प्रशासन से शिकायत कर दी. इसके बाद होटल सीज कर दिया गया है.

कड़ाही पनीर में निकली हड्डी.
कड़ाही पनीर में निकली हड्डी. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 9:56 PM IST

अमरोहा के होटल हवेली के पनीर में निकला नानवेज पीस. (Video Credit-Etv Bharat)

अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के थाना गजरौला क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे पर स्थित हवेली होटल में उड़ीसा के आब्जर्वर के खाने में हड्डी मिलने पर हड़कंप मच गया. इस दौरान आब्जर्वर ने होटल स्टाफ को खूब फटकार लगाई. इसके बाद प्रशासन से भी शिकायत की. सूचना पर पहुंचीं उप जिलाधिकारी चंद्रकांता, पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने जांच के बाद होटल बंद करवा दिया.

जानकारी के अनुसार अमरोहा जिले के थाना गजरौला क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली रोड पर स्थित हवेली होटल में शनिवार को राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखंड के डायरेक्टर श्रीश कुमार खाना खाने पहुंचे थे. श्रीश कुमार इस समय उड़ीसा के वर्कर जिले में भटली लोकसभा के ऑब्जर्वर भी हैं. दोपहर करीब तीन बजे श्रीश कुमार अपने बेटे के साथ होटल पहुंचे. उन्होंने कड़ाही पनीर और दाल मखनी ऑर्डर दिया. खाने के दौरान कड़ाही पनीर में हड्डी का टुकड़ा मिला, तो उन्होंने होटल स्टाफ को बुलाकर फटकार लगाई.


इसके बाद श्रीश कुमार ने प्रशासन को सूचना दी. कुछ देर बाद मंडी धनोरा की एसडीएम चंद्रकांता, प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह व खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने जांच के बाद खाने में मिली हड्डी का नमूना लिया और होटल स्टाफ से पूछताछ की. एसडीएम चंद्रकांता ने बताया कि फिलहाल होटल को बंद करा दिया गया है. खाने और हड्डी को कब्जे में लिया गया है, उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा. वहीं होटल के प्रबंधक पंकज भारद्वाज ने बताया कि यह गलती कारीगर की वजह से हुई है. रात में होटल स्टाफ के लिए चिकन बनाया गया था. गलती से कोई हड्डी खाने में आ गई थी.



यह भी पढ़ें : प्यार में धोखा मिलने पर प्रेमी के घर पहुंच प्रेमिका ने किया हंगामा, रोकर बोली - क्यूं की मेरी जिंदगी बर्बाद, मैं खिलना थी क्या?

यह भी पढ़ें : अमरोहा की महिला ने दिल्ली में दो बच्चों के साथ की आत्महत्या, पिता बोला- बेटी को नशीला पदार्थ खिलाते थे

अमरोहा के होटल हवेली के पनीर में निकला नानवेज पीस. (Video Credit-Etv Bharat)

अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के थाना गजरौला क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे पर स्थित हवेली होटल में उड़ीसा के आब्जर्वर के खाने में हड्डी मिलने पर हड़कंप मच गया. इस दौरान आब्जर्वर ने होटल स्टाफ को खूब फटकार लगाई. इसके बाद प्रशासन से भी शिकायत की. सूचना पर पहुंचीं उप जिलाधिकारी चंद्रकांता, पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने जांच के बाद होटल बंद करवा दिया.

जानकारी के अनुसार अमरोहा जिले के थाना गजरौला क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली रोड पर स्थित हवेली होटल में शनिवार को राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखंड के डायरेक्टर श्रीश कुमार खाना खाने पहुंचे थे. श्रीश कुमार इस समय उड़ीसा के वर्कर जिले में भटली लोकसभा के ऑब्जर्वर भी हैं. दोपहर करीब तीन बजे श्रीश कुमार अपने बेटे के साथ होटल पहुंचे. उन्होंने कड़ाही पनीर और दाल मखनी ऑर्डर दिया. खाने के दौरान कड़ाही पनीर में हड्डी का टुकड़ा मिला, तो उन्होंने होटल स्टाफ को बुलाकर फटकार लगाई.


इसके बाद श्रीश कुमार ने प्रशासन को सूचना दी. कुछ देर बाद मंडी धनोरा की एसडीएम चंद्रकांता, प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह व खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने जांच के बाद खाने में मिली हड्डी का नमूना लिया और होटल स्टाफ से पूछताछ की. एसडीएम चंद्रकांता ने बताया कि फिलहाल होटल को बंद करा दिया गया है. खाने और हड्डी को कब्जे में लिया गया है, उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा. वहीं होटल के प्रबंधक पंकज भारद्वाज ने बताया कि यह गलती कारीगर की वजह से हुई है. रात में होटल स्टाफ के लिए चिकन बनाया गया था. गलती से कोई हड्डी खाने में आ गई थी.



यह भी पढ़ें : प्यार में धोखा मिलने पर प्रेमी के घर पहुंच प्रेमिका ने किया हंगामा, रोकर बोली - क्यूं की मेरी जिंदगी बर्बाद, मैं खिलना थी क्या?

यह भी पढ़ें : अमरोहा की महिला ने दिल्ली में दो बच्चों के साथ की आत्महत्या, पिता बोला- बेटी को नशीला पदार्थ खिलाते थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.