ETV Bharat / state

हाथरस सत्संग भगदड़; CM Yogi बोले- ये साजिश है या हादसा, रिटायर्ड जज करेंगे जांच, कमांडो की धक्का-मुक्की के बाद मचा था हाहाकार - HATHRAS STAMPEDE LIVE UPDATES - HATHRAS STAMPEDE LIVE UPDATES

hathras-stampede-news update-live-bhole-baba-satsang-accident-death-new-list-and-injured-toll free numbers-byte
तेज बारिश के बीच सीएम योगी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 8:46 AM IST

Updated : Jul 3, 2024, 2:00 PM IST

हाथरस: सिकंदराराऊ के मुगलगढ़ी व फुलरई के बीच नारायण हरी भोले बाबा के सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गई थी. हादसे में अभी तक प्रशासन ने 121 लोगों के मरने की पुष्टी की है. हालांकि, अन्य स्रोत ये संख्या 150 से ज्यादा की बता रहे हैं. सत्संग में मची भगदड़ में घायल हुए लोगों का हाथरस और एटा के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी पर अलीगढ़ और आगरा मंडल के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सिकंदराराऊ पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं लखनऊ से मुख्य सचिव और डीजीपी ने रात सिकंदराराऊ पहुंचकर मामले की गहनता से जांच पड़ताल की है. मुख्यंमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंच गए हैं. सर्किट हाउस में प्रशासन के अधिकारियों से अपडेट लेने के बाद सीएम योगी सीधे अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की.

LIVE FEED

2:39 PM, 3 Jul 2024 (IST)

ये साजिश है या हादसा, रिटायर्ड जज करेंगे जांच

सीएम योगी ने घटनास्थल का निरीक्षण और घायलों से मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित किया. बोले, हादसे में 121 की मौत हुई है. इसमें उत्तर प्रदेश के साथ साथ हरियाणा राजस्थान और मध्य प्रदेश के लोग इनमें शामिल हैं. यूपी में हाथरस बदायूं कासगंज अलीगढ़ एटा आगरा फिरोजाबाद मथुरा लखीरपुर खीरी समेत 16 जनपद के लोग हादसे का शिकार हुए हैं. 6 मृतक अन्य जिलों से हैं. सीएम योगी बोले, उनको चश्मदीदों ने बताया कि हादसा कार्यक्रम के बाद तब हुआ जब कथावाचक को छूने आशीर्वाद लेने के लिए महिलाओं का दल बढ़ा. इस दौरान सेवादारों ने धक्का दे दिया. इससे हादसा हो गया. घटना के लिए एडीजी आगरा के नेतृत्व में एसआईटी बनाई है. घटना की तह तक जाने के लिए कहा गया है. घटना की जिम्मेदारी लोगों पर तय करने की कार्रवाई बढ़ रही है. ये हादसा है तो उसकी वजह क्या रही और यदि ये साजिश है तो इसके पीछे कौन है. इसकी जांच कराई जा रही है. जिम्मेदारों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. ऐसे आयोजनों के लिए एक एसओपी बनाई जाएगी.

2:12 PM, 3 Jul 2024 (IST)

हाथरस सत्संग भगदड़ मामले की CBI जांच के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका

प्रयागराज: हाथरस के सत्संग में भगदड़ से हुई मौतों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में लेटर पिटीशन प्रेषित की गई है. अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने चीफ जस्टिस अरुण भंसाली को भेजी लेटर पिटीशन में पूरी घटना की सीबीआई या न्यायिक जांच कराने की मांग की है. साथ ही घटना के जिम्मेदार अफसरों को सस्पेंड करने और लगभग सवा सौ लोगों की मौत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. याचिका में पूरे मामले की जांच स्पेशल इंवेस्टिगेटिव एजेंसी से कराने का आदेश दिए जाने की भी मांग की गई है. कहा गया है कि सरकारी अमले की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है. इसके अलावा हादसे में घायलों और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा, घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने की भी मांग की गई है. बुधवार सुबह लेटर पिटीशन को चीफ जस्टिस कोर्ट में मेंशन कर फिजिकल तौर पर सुनवाई के लिए अनुरोध किया गया. अर्जेंसी के आधार पर इस मामले में फौरन सुनवाई किए जाने की मांग की गई है. हालांकि कोर्ट ने इस पर अभी कोई आदेश पारित नहीं किया है.

1:54 PM, 3 Jul 2024 (IST)

एसडीएम ने डीएम हाथरस को सौंपी अपनी रिपोर्ट

हाथरस हादसे में एसडीएम सिकंदराराऊ ने डीएम को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सत्संग के दौरान पंडाल में 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद थी. सत्संग खत्म होने के बाद नारायण साकार हरि (भोले बाबा) के दर्शन व चरण स्पर्श एवं आशीर्वाद स्वरूप उनकी चरण रज अपने माथे पर लगाने के लिए लोग आगे बढ़े. श्रद्धालु उनके वाहन की ओर दौड़ने लगे तो बाबा के साथ उनके निजी सुरक्षाकर्मी (ब्लैक कमांडो) एवं सेवादारों ने भीड़ के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. इससे कुछ लोग नीचे गिर गए. यहां से भीड़ कार्यक्रम स्थल के सामने खुले खेत की तरफ भागी जहां सड़क से खेत की ओर उतरने के दौरान ढालनुमा जगह होने के कारण लोग फिसलकर गिर पड़े. इसके बाद वो पुनः उठ नहीं सके और भीड़ उनके ऊपर से होकर इधर-उधर भागने लगी. इसमें कई महिलाएं व पुरुष और बच्चे हताहत व गंभीर रूप से घायल हो गए. तत्काल पुलिस सुरक्षा कर्मियों द्वारा हताहत लोगों को एंबुलेंस व अन्य उपस्थित साधनों से घटनास्थल के आसपास स्थित अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया गया.

1:01 PM, 3 Jul 2024 (IST)

सीएम योगी ने घायलों से की बात, डॉक्टरों को दिए निर्देश

हाथरस: सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस के जिला अस्पताल पहुंच गए हैं. उन्होंने वार्ड में भर्ती घायलों से बातचीत कर हाल चाल जाना. अधिकारियों और डाक्टरों को किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने के आदेश दिए. अस्पताल से सीएम योगी घटनास्थल के लिए निकल चुके हैं. देखना होगा कि घायलों से बातचीत और घटना स्थल के निरीक्षण के बाद वह क्या कार्रवाई करते है.

11:18 AM, 3 Jul 2024 (IST)

CM योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंचे

हाथरस: सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंच गए हैं. कुछ ही देर में घायलों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे सीएम योगी. यूपी सरकार के दो मंत्री भी सीएम योगी के साथ हाथरस गए हैं. DGP, CS एवं आन्य अफसर कल रात से ही हाथरस में मौजूद हैं.

10:51 AM, 3 Jul 2024 (IST)

हाथरस रवाना होने से पहले सीएम योगी ने चीफ सेक्रेटरी से की बात

हाथरस रवाना होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह से फोन पर बात करके पूरी घटना की जानकारी ली. शासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीएम आवास पर बैठक कर सभी पहलुओं पर बातचीत की. हाथरस पहुंचकर सीएम पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. सीएम ने डीजीपी से फरार बाबा सूरज पाल सिंह उर्फ भोले बाबा की तलाश कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.

10:50 AM, 3 Jul 2024 (IST)

घटना पर बीजेपी उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने जताया दुख, बोले- होनी चाहिए मजिस्ट्रेटी जांच

मेरठ: यूपी के हाथरस में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से 150 से अधिक लोगों की जान चली गई. इस घटना पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि घटना की मजिस्ट्रेटी जांच होना बेहद आवश्यक है. जिससे यह पता चले कि कितनी बड़ी जगह थी और कितनी वहां लोगों की भीड़ थी. क्या इंतजाम थे. परमिशन थी या नहीं थी. डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने घटना पर दुःख जताया है. उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना में पीड़ित परिवारों के प्रति उनकी संवेदना है. घटना से हर कोई दुखी है. सरकार भी चिंता कर रही है. सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है. जिन घरों के लोग इस दुर्घटना का शिकार हुए हैं उनके घरों की पूर्ति नहीं की जा सकती.

10:39 AM, 3 Jul 2024 (IST)

हाथरस सत्संग भगदड़ मामले में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, आयोजनकर्ता के खिलाफ FIR

सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई मुगलगढ़ी के मध्य जीटी रोड के पास आयोजित भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ के बाद प्रशासन ने पहली एफआईआर दर्ज कर ली है. इसमें आयोजनकर्ता मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर निवासी न्यू काॅलोनी दमदपुरा कस्बा व थाना सिकंदराराऊ हाथरस और सहयोगी सेवादारों को नामजद किया गया है. एफआईआर में भोले बाबा का नाम नहीं है.

9:51 AM, 3 Jul 2024 (IST)

फिरोजाबाद से भी सत्संग में शामिल होने के गए थे सैकड़ों अनुयायी, सभी सुरक्षित लौटे

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में भोलेबाबा के सत्संग में फिरोजाबाद जिले से भी काफी संख्या में लोग गए थे. सभी के सुरक्षित लौटने के बाद उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है. फिरोजाबाद में उनके कई सत्संग हो चुके हैं. साल 2012 में तो विधानसभा चुनाव जीतने के लिए शिकोहाबाद के एक कदावर नेता ने यहां आयोजन कराया था और उनका आशीर्वाद भी लिया था. हालांकि, यह नेताजी चुनाव जीत नहीं सके थे. कोटला रोड दखल पर बाइक मैकेनिक का काम करने वाले विजय कुमार ने बताया कि वह खुद चार बसें लेकर सत्संग में गए थे लेकिन उनके साथ गए सभी अनुयायी एकदम सुरक्षित हैं. गांव दबरई निवासी जयप्रकाश भी भोलेबाबा के भक्त हैं, वह भी इस सत्संग में गए थे. वह भी सुरक्षित घर पहुंच गए हैं. इसी तरह नगला करन सिंह निवासी नरेंद्र कुमार और वीरेंद्र सुमन भी सत्संग में गए थे. वीरेंद्र सुमन ने बताया कि उनके साथ के भी सभी लोग सुरक्षित हैं.

9:14 AM, 3 Jul 2024 (IST)

हाथरस में 34 शवों का हुआ पोस्टमार्टम

हाथरस: सिकंदराराऊ सत्संग में मची भगदड़ के बाद हाथरस मोर्चरी पर आए 34 शवों की पोस्टमार्टम प्रक्रिया तकरीबन पूरी हो चुकी है. सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि हाथरस में 38 शव आए थे, जिनमें से चार आगरा भेज दिए गए. सीडीओ ने मोर्चरी और जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती घायलों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना. हाथरस में पीएम के लिए 38 शव आए थे जिनमें से अब तक 30 शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है, चार का होना बाकी है. बता दें कि हादसे में मृतकों की संख्या 146 पहुंच गई है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी 121 की ही पुष्टी की गई है.

8:59 AM, 3 Jul 2024 (IST)

पीएम मोदी ने हाथरस हादसे पर जताया दुख, एक्स पर अर्पित की श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने हाथरस हादसे पर दुख जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की है.

8:45 AM, 3 Jul 2024 (IST)

हाथरस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ी

हाथरस हादसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है.

हाथरस: सिकंदराराऊ के मुगलगढ़ी व फुलरई के बीच नारायण हरी भोले बाबा के सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गई थी. हादसे में अभी तक प्रशासन ने 121 लोगों के मरने की पुष्टी की है. हालांकि, अन्य स्रोत ये संख्या 150 से ज्यादा की बता रहे हैं. सत्संग में मची भगदड़ में घायल हुए लोगों का हाथरस और एटा के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी पर अलीगढ़ और आगरा मंडल के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सिकंदराराऊ पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं लखनऊ से मुख्य सचिव और डीजीपी ने रात सिकंदराराऊ पहुंचकर मामले की गहनता से जांच पड़ताल की है. मुख्यंमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंच गए हैं. सर्किट हाउस में प्रशासन के अधिकारियों से अपडेट लेने के बाद सीएम योगी सीधे अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की.

LIVE FEED

2:39 PM, 3 Jul 2024 (IST)

ये साजिश है या हादसा, रिटायर्ड जज करेंगे जांच

सीएम योगी ने घटनास्थल का निरीक्षण और घायलों से मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित किया. बोले, हादसे में 121 की मौत हुई है. इसमें उत्तर प्रदेश के साथ साथ हरियाणा राजस्थान और मध्य प्रदेश के लोग इनमें शामिल हैं. यूपी में हाथरस बदायूं कासगंज अलीगढ़ एटा आगरा फिरोजाबाद मथुरा लखीरपुर खीरी समेत 16 जनपद के लोग हादसे का शिकार हुए हैं. 6 मृतक अन्य जिलों से हैं. सीएम योगी बोले, उनको चश्मदीदों ने बताया कि हादसा कार्यक्रम के बाद तब हुआ जब कथावाचक को छूने आशीर्वाद लेने के लिए महिलाओं का दल बढ़ा. इस दौरान सेवादारों ने धक्का दे दिया. इससे हादसा हो गया. घटना के लिए एडीजी आगरा के नेतृत्व में एसआईटी बनाई है. घटना की तह तक जाने के लिए कहा गया है. घटना की जिम्मेदारी लोगों पर तय करने की कार्रवाई बढ़ रही है. ये हादसा है तो उसकी वजह क्या रही और यदि ये साजिश है तो इसके पीछे कौन है. इसकी जांच कराई जा रही है. जिम्मेदारों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. ऐसे आयोजनों के लिए एक एसओपी बनाई जाएगी.

2:12 PM, 3 Jul 2024 (IST)

हाथरस सत्संग भगदड़ मामले की CBI जांच के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका

प्रयागराज: हाथरस के सत्संग में भगदड़ से हुई मौतों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में लेटर पिटीशन प्रेषित की गई है. अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने चीफ जस्टिस अरुण भंसाली को भेजी लेटर पिटीशन में पूरी घटना की सीबीआई या न्यायिक जांच कराने की मांग की है. साथ ही घटना के जिम्मेदार अफसरों को सस्पेंड करने और लगभग सवा सौ लोगों की मौत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. याचिका में पूरे मामले की जांच स्पेशल इंवेस्टिगेटिव एजेंसी से कराने का आदेश दिए जाने की भी मांग की गई है. कहा गया है कि सरकारी अमले की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है. इसके अलावा हादसे में घायलों और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा, घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने की भी मांग की गई है. बुधवार सुबह लेटर पिटीशन को चीफ जस्टिस कोर्ट में मेंशन कर फिजिकल तौर पर सुनवाई के लिए अनुरोध किया गया. अर्जेंसी के आधार पर इस मामले में फौरन सुनवाई किए जाने की मांग की गई है. हालांकि कोर्ट ने इस पर अभी कोई आदेश पारित नहीं किया है.

1:54 PM, 3 Jul 2024 (IST)

एसडीएम ने डीएम हाथरस को सौंपी अपनी रिपोर्ट

हाथरस हादसे में एसडीएम सिकंदराराऊ ने डीएम को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सत्संग के दौरान पंडाल में 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद थी. सत्संग खत्म होने के बाद नारायण साकार हरि (भोले बाबा) के दर्शन व चरण स्पर्श एवं आशीर्वाद स्वरूप उनकी चरण रज अपने माथे पर लगाने के लिए लोग आगे बढ़े. श्रद्धालु उनके वाहन की ओर दौड़ने लगे तो बाबा के साथ उनके निजी सुरक्षाकर्मी (ब्लैक कमांडो) एवं सेवादारों ने भीड़ के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. इससे कुछ लोग नीचे गिर गए. यहां से भीड़ कार्यक्रम स्थल के सामने खुले खेत की तरफ भागी जहां सड़क से खेत की ओर उतरने के दौरान ढालनुमा जगह होने के कारण लोग फिसलकर गिर पड़े. इसके बाद वो पुनः उठ नहीं सके और भीड़ उनके ऊपर से होकर इधर-उधर भागने लगी. इसमें कई महिलाएं व पुरुष और बच्चे हताहत व गंभीर रूप से घायल हो गए. तत्काल पुलिस सुरक्षा कर्मियों द्वारा हताहत लोगों को एंबुलेंस व अन्य उपस्थित साधनों से घटनास्थल के आसपास स्थित अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया गया.

1:01 PM, 3 Jul 2024 (IST)

सीएम योगी ने घायलों से की बात, डॉक्टरों को दिए निर्देश

हाथरस: सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस के जिला अस्पताल पहुंच गए हैं. उन्होंने वार्ड में भर्ती घायलों से बातचीत कर हाल चाल जाना. अधिकारियों और डाक्टरों को किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने के आदेश दिए. अस्पताल से सीएम योगी घटनास्थल के लिए निकल चुके हैं. देखना होगा कि घायलों से बातचीत और घटना स्थल के निरीक्षण के बाद वह क्या कार्रवाई करते है.

11:18 AM, 3 Jul 2024 (IST)

CM योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंचे

हाथरस: सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंच गए हैं. कुछ ही देर में घायलों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे सीएम योगी. यूपी सरकार के दो मंत्री भी सीएम योगी के साथ हाथरस गए हैं. DGP, CS एवं आन्य अफसर कल रात से ही हाथरस में मौजूद हैं.

10:51 AM, 3 Jul 2024 (IST)

हाथरस रवाना होने से पहले सीएम योगी ने चीफ सेक्रेटरी से की बात

हाथरस रवाना होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह से फोन पर बात करके पूरी घटना की जानकारी ली. शासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीएम आवास पर बैठक कर सभी पहलुओं पर बातचीत की. हाथरस पहुंचकर सीएम पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. सीएम ने डीजीपी से फरार बाबा सूरज पाल सिंह उर्फ भोले बाबा की तलाश कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.

10:50 AM, 3 Jul 2024 (IST)

घटना पर बीजेपी उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने जताया दुख, बोले- होनी चाहिए मजिस्ट्रेटी जांच

मेरठ: यूपी के हाथरस में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से 150 से अधिक लोगों की जान चली गई. इस घटना पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि घटना की मजिस्ट्रेटी जांच होना बेहद आवश्यक है. जिससे यह पता चले कि कितनी बड़ी जगह थी और कितनी वहां लोगों की भीड़ थी. क्या इंतजाम थे. परमिशन थी या नहीं थी. डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने घटना पर दुःख जताया है. उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना में पीड़ित परिवारों के प्रति उनकी संवेदना है. घटना से हर कोई दुखी है. सरकार भी चिंता कर रही है. सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है. जिन घरों के लोग इस दुर्घटना का शिकार हुए हैं उनके घरों की पूर्ति नहीं की जा सकती.

10:39 AM, 3 Jul 2024 (IST)

हाथरस सत्संग भगदड़ मामले में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, आयोजनकर्ता के खिलाफ FIR

सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई मुगलगढ़ी के मध्य जीटी रोड के पास आयोजित भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ के बाद प्रशासन ने पहली एफआईआर दर्ज कर ली है. इसमें आयोजनकर्ता मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर निवासी न्यू काॅलोनी दमदपुरा कस्बा व थाना सिकंदराराऊ हाथरस और सहयोगी सेवादारों को नामजद किया गया है. एफआईआर में भोले बाबा का नाम नहीं है.

9:51 AM, 3 Jul 2024 (IST)

फिरोजाबाद से भी सत्संग में शामिल होने के गए थे सैकड़ों अनुयायी, सभी सुरक्षित लौटे

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में भोलेबाबा के सत्संग में फिरोजाबाद जिले से भी काफी संख्या में लोग गए थे. सभी के सुरक्षित लौटने के बाद उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है. फिरोजाबाद में उनके कई सत्संग हो चुके हैं. साल 2012 में तो विधानसभा चुनाव जीतने के लिए शिकोहाबाद के एक कदावर नेता ने यहां आयोजन कराया था और उनका आशीर्वाद भी लिया था. हालांकि, यह नेताजी चुनाव जीत नहीं सके थे. कोटला रोड दखल पर बाइक मैकेनिक का काम करने वाले विजय कुमार ने बताया कि वह खुद चार बसें लेकर सत्संग में गए थे लेकिन उनके साथ गए सभी अनुयायी एकदम सुरक्षित हैं. गांव दबरई निवासी जयप्रकाश भी भोलेबाबा के भक्त हैं, वह भी इस सत्संग में गए थे. वह भी सुरक्षित घर पहुंच गए हैं. इसी तरह नगला करन सिंह निवासी नरेंद्र कुमार और वीरेंद्र सुमन भी सत्संग में गए थे. वीरेंद्र सुमन ने बताया कि उनके साथ के भी सभी लोग सुरक्षित हैं.

9:14 AM, 3 Jul 2024 (IST)

हाथरस में 34 शवों का हुआ पोस्टमार्टम

हाथरस: सिकंदराराऊ सत्संग में मची भगदड़ के बाद हाथरस मोर्चरी पर आए 34 शवों की पोस्टमार्टम प्रक्रिया तकरीबन पूरी हो चुकी है. सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि हाथरस में 38 शव आए थे, जिनमें से चार आगरा भेज दिए गए. सीडीओ ने मोर्चरी और जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती घायलों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना. हाथरस में पीएम के लिए 38 शव आए थे जिनमें से अब तक 30 शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है, चार का होना बाकी है. बता दें कि हादसे में मृतकों की संख्या 146 पहुंच गई है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी 121 की ही पुष्टी की गई है.

8:59 AM, 3 Jul 2024 (IST)

पीएम मोदी ने हाथरस हादसे पर जताया दुख, एक्स पर अर्पित की श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने हाथरस हादसे पर दुख जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की है.

8:45 AM, 3 Jul 2024 (IST)

हाथरस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ी

हाथरस हादसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है.

Last Updated : Jul 3, 2024, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.