हिसार: हरियाणा में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के कारण ठंड बढ़ा है. सोमवार सुबह कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा. इस बीच कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई. बारिश के कारण ठंड में इजाफा हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी कुछ जिले में हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. बढ़ते ठंड के बीच वायु प्रदूषण भी बढ़ा है. कुछ दिनों पहले एक्यूआई बेहतर था. हालांकि एक बार फिर प्रदेश में प्रदूषण स्तर बढ़ा है.
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 09-12-2024 pic.twitter.com/Vt1Ew21Tgf
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 9, 2024
18 जिलों में कोहरे का अलर्ट: मौसम वैज्ञानिक मदन खीचड़ की मानें तो हरियाणा में वेस्टर्न डिस्टबेंस एक्टिव हो चुका है.इस कारण रात और सुबह में ठंड बढ़ी हुई रहेगी. उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. 10 से 13 दिसंबर तक आमतौर पर मौसम खुश्क रहने की संभावना है. इस बीच हरियाणा के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. इससे ठंड बढ़ेगी. पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा के कई जिलो में बारिश हो सकती है. साथ ही हिमाचल में दस दिसंबर तक बर्फवारी की संभावना है. इस बीच आईएमडी हरियाणा ने 9 दिसंबर को 14 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
Warning maps Haryana and Punjab 08-12-2024 pic.twitter.com/4JysO9BUo5
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 8, 2024
फरीदाबाद में बारिश ने बढ़ाई ठंड: फरीदाबाद में रविवार रात सर्दी की पहली बरसात हुई. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाके समेत फरीदाबाद में देर रात अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला. जिले में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश होने लगा. बारिश ने जिले में ठंड बढ़ा दी है. इससे पहले यहां ठंड नहीं थी. हालांकि बारिश ने जिले का मौसम और भी ठंडा कर दिया है.
अंडरकंट्रोल हुआ प्रदूषण: हरियाणा के अधिकांश इलाकों में प्रदूषण का स्तर घटा है. सिर्फ रोहतक और बहादुरगढ़ में एक्यूआई 200 के पार दर्ज किया गया है .सोमवार सुबह बहादुरगढ़ में 257 और रोहतक में 239 एक्यूआई दर्ज किया गया है. अंबाला में 74, भिवानी में 149, चरखी दादरी में 151, फरीदाबाद में 114, फतेहाबाद में 105, गुरुग्राम में 171, हिसार में 160, जींद में 133, करनाल में 118, कुरुक्षेत्र में 112, यमुनानगर में 153 एक्यूआई दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बारिश और कोहरे का अलर्ट, पड़ेगी की कड़ाके की ठंड, फिर बढ़ा वायु प्रदूषण