भिवानी/कैथल/रेवाड़ी: हरियाणा में कल की बारिश के बाद कई जिलों में कोहरा देखने को मिला. रेवाड़ी में आज सुबह घना कोहरा देखने को मिला. हालांकि कल की बारिश से किसान खुश हैं.
रेवाड़ी में घना कोहरा: कल की बरसात के बाद रेवाड़ी जिले में आज जबरदस्त कोहरा छाया हुआ है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम है और सड़कों पर वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं. कोहरे के कारण ट्रेन भी लेट चल रही है जिससे यात्रियों को भी दिक्कत आ रही है. कोहरे के कारण पूजा एक्सप्रेस ट्रेन डेढ़ घंटे देरी से चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी बादल छाए रहेंगे. कृषि विकास अधिकारी डॉक्टर संजय यादव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जो मौसम की स्थिति है वह फसलों के लिए बहुत ही अच्छी है. अगर फसल में कोई बीमारी लग रही है तो वह भी वर्षा से ठीक हो जाएगी.
कैथल में मौसम बदला: कृषि विभाग के उपनिदेशक बलवन्त सहारन ने मौसम में हुए बदलाव और बारिश पर कहा कि कल रात जो बारिश हुई है उसमें पूरे जिले पर असर देखने को मिला है. कहीं पर 3mm ,या 5 mmऔर पुंडरी ब्लॉक में तो 10 mm बारिश हुई है जो कृषि जगत के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी. रात के तापमान मे लगातार गिरावट दर्ज की जाती थी अब बढ़ोतरी होती नजर आ रही है. कैथल जिले में अधिकतर कृषि क्षेत्र गेहूं से ही जुड़ा है. जिले भर में 1लाख 70 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बिजाई की हुई है. मौसम में हुए बदलाव पर किसानों को जागरूक करने के लिए विभाग के द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा रहा है.
भिवानी में ठंड में कमी: भिवानी में बारिश के बाद मौसम में काफी बदलाव देखने को आया है. बारिश से एक तरफ जहां लोगों को ठंड से थोड़ेी राहत मिली तो वहीं इस बारिश के चलते किसानों को काफी लाभ होने की बात कही जा रही है. पिछले काफी दिनों से तापमान 3 से 5 डिग्री के बीच था. लेकिन बारिश के बाद अब तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि आज सुबह में घना कोहरा भी देखने को मिला.
ये भी पढ़ें: कोहरे को लेकर हरियाणा में येलो अलर्ट जारी, इस दिन तक प्रदेश में खराब रहेगा मौसम