चंडीगढ़/भिवानी: हरियाणा में हर दिन ठंड में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर ने ठंड को और भी बढ़ा दिया है. इस बीच प्रदेश के हिसार जिले में सबसे अधिक ठंड दर्ज की जा रही है. यहां गुरुवार को सबसे कम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सिरसा में सबसे अधिक तापमान रहा. यहां 12.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
17 जिलों में कोल्ड वेव अलर्ट: आईएमडी चंडीगढ़ ने प्रदेश के 17 जिलों में शुक्रवार को शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. हरियाणा के अंबाला, हिसार, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, भिवानी में कोल्ड वेव का असर अधिक देखने को मिलेगा. इसके साथ ही शनिवार और रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में कोल्डवेव को लेकर अलर्ट जारी रहेगा.
दिन और रात में पड़ रही अधिक ठंड: मौसम वैज्ञानिक डॉ देवीलाल ने बताया कि अभी दिन के तापमान में कम और रात के तापमान में अधिक गिरावट दर्ज की जा रही है. उन्होंने बताया कि दिन में धूप निकलने की वजह से तापमान में थोड़ी गर्मी रहेगी. सुबह और रात में ठंड महसूस की जा सकती है. इसका कारण पहाड़ों पर हुई बर्फवारी है. रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ चुका है. आने वाले समय में इसके और नीचे जाने की संभावना है. ऐसे में आने वाले समय में ठंड और भी बढ़ेगा.
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 12-12-2024 pic.twitter.com/j6I0s4FrMm
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 12, 2024
आने वाले दो-चार दिनों में तापमान में भी गिरावट आएगी. फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस कारण मौसम शुष्क रहेगा. ठंड के समय में सरसों की फसल पर अधिक निगरानी रखने की आवश्यकता है. तापमान और अधिक नीचे जाता है तो उस समय में पाला पड़ने की संभावना भी है. किसानों से अपील है कि अगर ऐसा होता है तो सरसों की फसल में सिंचाई करे. साथ ही उचित स्प्रे का इस्तेमाल करें. - डॉ देवीलाल, मौसम वैज्ञानिक
कंट्रोल में AQI: हरियाणा में अब एक्यूआई कंट्रोल में हैं. गुरुग्राम को छोड़ हर शहर में एक्यूआई 200 से नीचे है. शुक्रवार सुबह गुरुग्राम में एक्यूआई 267 दर्ज किया गया. जबकि अंबाला में 116, भिवानी में 155, फरीदाबाद में 68, फतेहाबाद में 111, हिसार में 246, जींद में 165, करनाल में 128, सिरसा में 117, यमुनानगर में 122 एक्यूआई दर्ज किया गया. इस बीच बढ़ते ठंड को लेकर बुजुर्गों और बच्चों हेल्थ को लेकर अलर्ट रहने की सलाह दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, 5.5 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान, अगले हफ्ते जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल