चंडीगढ़: हरियाणा में शीतलहर का अलर्ट जारी है. कुल 17 जिलों में आईएमडी हरियाणा ने कोल्ड वेव अलर्ट जारी किया है.शीतलहर के कारण प्रदेश में ठंडऔर भी अधिक बढ़ गई है. शिमला से भी अधिक ठंड हरियाणा के हिसार में है. हिसार में शुक्रवार को सबसे कम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, सबसे अधिक तापमान सिरसा में 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बात अगर एक्यूआई की करें तो प्रदेश में वायु प्रदूषण कंट्रोल में है.
15 दिसंबर तक कोल्ड वेव अलर्ट: मौसम विभाग ने 15 दिसंबर तक हरियाणा के कई जिलों में कोल्ड वेव अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक मदन खीचड़ ने बताया कि मौसम में ये बदलाव पहाड़ों पर एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्ब के कारण हो रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के हल्के प्रभाव के कारण हवा की दिशा में बदलाव हुआ है. इस कारण रात और दिन के तापमान में कमी के आसार बन रहे हैं. ऐसे में 15 दिसंबर तक प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड वेव का कहर देखने को मिलेगा. इससे ठंड और भी बढ़ने की संभावना है.
WEATHER WARNING #PUNJAB #HARYANA DATED 13.12.2024 pic.twitter.com/waYybyDgLk
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 13, 2024
इन जिलों में कोल्ड वेव अलर्ट जारी: आईएमडी चंडीगढ़ ने चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, मेवातन में कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में शीतलहर के कारण और भी ठंड बढ़ने के आसार हैं.
एक्यूआई में आया सुधार: प्रदेश में बढ़ते ठंड के बीच एक्यूआई में सुधार हुआ है. प्रदेश के हर शहर में शनिवार सुबह एक्यूआई 200 से नीचे रहा है. गुरुग्राम में 161, अंबाला में 106, फरीदाबाद में 102, फतेहाबाद में 108, सिरसा में 129, चंडीगढ़ में 190, कैथल में 97, सोनीपत में 122, चरखी दादरी में 76 एक्यूआई शनिवार सुबह दर्ज किया गया. यानी कि बढ़ते ठंड के बीच लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक, 17 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, हिसार में सबसे कम रहा तापमान