चंडीगढ़: हरियाणा में पिछले कई दिनों से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि आज मौसम सामान्य है. ठंड है पर शीतलहर और फॉग न होने से लोगों को राहत है. पिछले कई दिनों से ठंड की मार झेल रहे प्रदेशवासियों को राहत मिली है. वहीं आज तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस बीच प्रदूषण बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. सबसे खतरनाक स्थिति रोहतक की है. यहां एक्यूआई 440 दर्ज किया गया है.
8 जिले में कोहरे का अलर्ट: मौसम विभाग की मानें तो पंजाब में आने वाले दो दिनों तक तापमान और भी गिरेगा. इसके बावजूद आज पंजाब में कोल्ड वेव की चेतावनी जारी है. वहीं, मौसम विभाग ने रविवार से फॉग होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो सकती है. हरियाणा में शीतलहर का दौर जारी है. हालांकि शनिवार को पहले से थोड़ी राहत है. आईएसडी चंडीगढ़ की मानें तो शुक्रवार को सबसे कम तापमान सिरसा में 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पलवल में सबसे अधिक तापमान 22.9 दर्ज किया गया है. आज का मौसम सामान्य है. हालांकि 22 दिसंबर को हरियाणा के 8 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
WEATHER WARNING #PUNJAB #HARYANA DATED 20-12-2024 pic.twitter.com/4zTg4nV5ub
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 20, 2024
बारिश के बाद ठंड बढ़ने की संभावना: मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटों में मौसम में फिर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. वेस्टर्न डिस्टर्वेंस और पहाड़ों पर हो रही बर्फवारी का यहां असर देखने को मिलेगा. प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही लोगों का असली ठंड से सामना होगा.
डरा रहा एक्यूआई: इस बीच प्रदेश का एक्यूआई बेहद खराब दर्ज किया गया है. बात अगर शनिवार सुबह की करें तो रोहतक में सबसे अधिक 440 एक्यूआई दर्ज किया गया है. वहीं, चरखी दादरी में 335, गुरुग्राम में 314, चंडीगढ़ में 252, फरीदाबाद में 208 एक्यूआई दर्ज किया गया है.बढ़ते प्रदूषण के कारण एक बार फिर लोगों को दमघोटूं हवा में जीना पड़ रहा है. बढ़ते प्रदूषण के बीच हेल्थ डिपार्टमेंट ने सांस के मरीजों और आंख के मरीजों को अलर्ट रहने की सलाह दी है. साथ ही बच्चे और बुजुर्गों को भी घर में रहने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बारिश के साथ बढ़ेगा ठंड का ''टॉर्चर', 14 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, सोनीपत सबसे ठंडा