चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम विभाग ने सोमवार को 7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल और फरीदाबाद में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. रविवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश हुई है. 24 घंटे में औसतन 7.3 मिलीमीटर पानी बरसा, जो सामान्य से 73% ज्यादा है. अंबाला में सबसे ज्यादा 165.8 MM बारिश हुई. इससे शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए.
यमुनानगर-अंबाला में सबसे ज्यादा बरसात: वहीं, यमुनानगर में मूसलाधार बारिश से सोम नदी उफान पर आ गई. साढौरा के वार्ड-6 व छछरौली के कई गांवों में घरों में पानी भर गया. खबर है कि खानुवाला गांव में खेतों में काम कर रहे एक किसान की पानी में डूबने से मौत हो गई. एनडीआरएफ ने 50 वर्षीय किसान का शव बरामद कर लिया है. बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को सबसे ज्यादा 80 एमएम बारिश दर्ज की गई.
अभी और बरसेंगे बदरा: वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, तेज हवाओं के साथ 16 अगस्त तक मानसून की सक्रियता अधिक रहेगी. 12-13 अगस्त को उत्तर और पश्चिमी हरियाणा में हल्की वर्षा और 15-16 अगस्त तक राज्य में तेज वर्षा हो सकती है. अभी तक एक जून से लेकर अगस्त तक बेशक 24 फीसदी वर्षा कम हुई है. लेकिन आने वाले दिनों में ज्यादा बारिश की संभावना है.
चंडीगढ़ मौसम अपडेट: मौसम विभाग ने सोमवार को भी चंडीगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी दी है. कुछ इलाकों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है. सोमवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. पिछले 24 घंटे में शहर में 129.7 एमएम बारिश दर्ज की गई है. इस सीजन की ये सबसे ज्यादा बारिश है. शहर में हुई बारिश से तापमान भी गिरा है. जिसमें अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में 6.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई और सामान्य से 5.7 डिग्री कम रहा. सोमवार सुबह शहर का तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: अंबाला में तेज़ बारिश से आफत, डूब गई गलियां, दुकानों और घरों में घुसा पानी - Ambala Rain Update