चंडीगढ़ : हरियाणा में सर्दी के सितम के बीच मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. हरियाणा में मौसम विभाग ने जहां आज बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी है तो वहीं 4 फरवरी (रविवार) को कई जिलों में ओलावृष्टि होने की आशंका है.
11 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट : हरियाणा मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आज जहां कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है तो वहीं रविवार के दिन तेज हवाओं और बारिश के साथ 11 जिलों में ओलावृष्टि होने की चेतावनी भी जारी कर दी है. मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक इस दौरान हवाओं की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती है. इस बीच प्रदेश में तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. 24 घंटे में ही तापमान में 5.6 डिग्री की गिरावट रिकॉर्ड की गई है. प्रदेश का सबसे कम तापमान महेंद्रगढ़ में 4.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. इस बीच अगर बारिश और ओलावृष्टि होती है तो साफ है कि सर्दी के सितम में और इजाफा होगा.
पहाड़ों में बर्फबारी से फ़िज़ा में घुली ठंड : इस दौरान हिमाचल समेत पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है और कई जगह मैदानी इलाकों में बारिश भी देखने को मिली है. इससे मौसम में एक बार फिर से ठंडक आ गई है. शीतलहर चलने से लोग परेशान है, वहीं जब धूप खिलती है तो लोगों को सर्दी के सितम से थोड़ी राहत मिलती है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 14 साल में जनवरी के दिनों में सबसे ज्यादा ठंड देखने को मिली हैं.
किन-किन जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट ? : मौसम विभाग ने 4 फरवरी(रविवार) को 11 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. जिन 11 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है, उसमें फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी जिले शामिल है.
बारिश से फायदा, ओलावृष्टि से नुकसान : बताया जा रहा है कि बारिश और ठंड से जहां सरसों और गेहूं की फसल को फायदा मिलेगा. वहीं ओलावृष्टि से सब्जियों और सरसों की फसल को काफी ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़-पंचकूला समेत कई जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि, तापमान में गिरावट