भिवानी: अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष और स्टील मैन के नाम से मशहूर पहलवान बिजेंद्र सिंह ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने अपने 100 शक्ति प्रदर्शन अभियान के तहत 84वां शक्ति प्रदर्शन किया. भिवानी के भीम स्टेडियम में पहलवान बिजेंद्र सिंह ने 60 किलोग्राम भार वर्ग के युवक को दांतों से उठाकर दौड़ लगाई. बिजेंद्र सिंह ने मौके पर मौजूद लोगों को नशे के दुष्प्रभाव और नशे के बारे में जागरूकता के पम्पलेट भी बांटे.
स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह: पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा "जिन युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए, वो नशे की दलदल में फंसकर ना केवल अपने परिवार, बल्कि राष्ट्र का भविष्य भी दांव पर लगा रहे हैं. ऐसे युवाओं को नशे के दूर रहकर खेलों को अपनाना चाहिए, ताकि वो अपने और राष्ट्र के बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें." इस दौरान उन्होंने युवाओं से नशा ना करने की अपील की.
पहलवान बिजेंद्र सिंह के इस काम के लिए भिवानी पुलिस ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. इस मौके पर विश्व रिकॉर्डधारी स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि आजकल लोग विशेषकर युवा वर्ग शराब, ड्रग्स, गांजा और हेरोइन जैसे विभिन्न तरह के नशे का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि नशे की ये लत कई तरह की परेशानियों का शिकार बनाती है. नशे की ये लत युवाओं व राष्ट्र का भविष्य दांव पर लगाती है, जिसका सीधे रूप से असर राष्ट्र की तरक्की पर पड़ता है. इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहने चाहिए. नशे से दूर रहकर आधी बीमारी तो ऐसे ही खत्म हो जाएगी.