चंडीगढ़:देशभर में 31 अक्टूबर को दिवाली का महापर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. पहले से ही दिवाली पर्व की तारीख और छुट्टियों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. शिक्षा निदेशालय ने एक ऑर्डर जारी कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी स्कूलों में छोटी दिवाली की छुट्टी अब 31 अक्टूबर के बजाय 30 अक्टूबर की कर दी जाए.
स्कूल में बदली छुट्टी की तारीख: इससे पहले हरियाणा सरकार ने आदेश जारी कर दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली थी. बता दें कि दीपावली के अवकाश को लेकर 31 अक्टूबर या 1 नवंबर को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी. जिसके चलते सरकार ने छुट्टियों की तारीख बदलने का आदेश जारी किया है. हरियाणा सरकार ने दिवाली का अवकाश एक नवंबर की बजाय 31 अक्टूबर को घोषित किया है. हरियाणा सरकार की तरफ से नए आदेशों को लेकर अधिसूचना जारी की है. नए आदेश के मुताबिक, प्रदेश सरकार के सभी विभागों, बोर्ड, निगमों, शैक्षणिक और अन्य संस्थाओं में 31 अक्टूबर को दिवाली त्योहार के अवसर पर राजपत्रित अवकाश रहेगा.
कब मनाई जाएगी दिवाली: दिवाली 31 अक्टूबर को होगा या 1 नवंबर को होगा. इस कन्फ्यूजन के पीछे वजह है 2024 में अमावस्या तिथि दो दिन पड़ रहा है. द्रिक पंचांग के अनुसार अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर 2024 को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट से प्रारंभ होकर 01 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होता होगा. अमावस्या की रात दिवाली मनाने की परंपरा है. जो लोग उदया तिथि को नहीं मानते हैं वो 31 अक्टूबर को दिवाली मनाएंगे. वहीं उदया तिथि को मानने वाले दिवाली 01 नवंबर को मना रहें हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार भी दिवाली 01 नवंबर को है.
ये भी पढे़ं: Diwali 2024: दिवाली कब 31 अक्टूबर को या 01 नवंबर को, जानें क्या कहता है पंचांग
ये भी पढे़ं: दिवाली से लेकर भाई दूज तक के त्योहार की जानिए सही तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त