ETV Bharat / state

रोहतक में सर्व कर्मचारी संघ ने की राज्य स्तरीय बैठक, सरकार के खिलाफ आंदोलन का लिया फैसला, 19 जून से होगा आगाज - Haryana Sarva Karamchari Sangh

Haryana Sarva Karamchari Sangh: रोहतक में सर्व कर्मचारी संघ ने राज्य स्तरीय बैठक की. जिसमें फैसला लिया गया कि 19 जून को सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का फैसला लिया है. क्या है कर्मचारियों की मांग और आगामी रणनीति खबर में विस्तार से जानें

Haryana Sarva Karamchari Sangh
Haryana Sarva Karamchari Sangh (ईटीवी भारत रोहतक)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 16, 2024, 3:13 PM IST

रोहतक: हरियाणा में कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने की तैयारी में हैं. जिसके तहत 16 जुलाई से 26 जुलाई तक जिला उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजे जाएंगे. वहीं, बैठक में कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ 19 जून को आंदोलन करने का फैसला लिया. बैठक की अध्यक्षता संंघ के प्रदेशाध्यक्ष धर्मबीर फौगाट ने की.

कर्मचारियों ने सीएम को भेजा पत्र: बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी को मांग पत्र भेजा गया है. जिसके चलते बातचीत के जरिए मांगों का सामाधान करने की मांग की गई है. कर्मचारियों की प्रमुख मांग है कि खाली पड़े सरकारी पदों पर नियमित भर्ती की जाए. हरियाणा कौशल रोजगार नियम को भंग किया जाए और आठवें वेतन आयोग का गठन किया जाए. इसके अलावा, नई पेंशन स्कीम के स्थान पर पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए.

'पहले भी दिए गए हैं मांग पत्र': मीडिया से बातचीत के दौरान धर्मबीर फौगाट ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को मांग पत्र दिए गए थे. जिनके जरिए निवेदन किया गया था कि वे पार्टी के एजेंडे में कर्मचारियों की मांगों को शामिल करें. धर्मबीर फोगाट ने हरियाणा राज्य कौशल रोजगार नियम पर सवाल खड़े किए.

सरकार से खफा है कर्मचारी: उन्होंने कहा कि यह नियम गैर संवैधानिक है. जिसके जरिए ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दिया गया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार कर्मचारियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. जिसके चलते कर्मचारियों में रोष है. कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांगें लंबित पड़ी हुई है. जिसके चलते उन्होंने प्रदेश सरकार को खिलाफ आंदोलन करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा CM को भा गई "मेलोडी"...PM मोदी के साथ जॉर्जिया मेलोनी का सेल्फी वीडियो किया रीपोस्ट - Haryana CM Reposted Melodi Video

ये भी पढ़ें: 30 जून को हरियाणा दौरे पर रहेंगी सुनीता केरजरीवाल, विधानसभा चुनाव का करेंगी आगाज- सुशील गुप्ता - Haryana assembly elections 2024

रोहतक: हरियाणा में कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने की तैयारी में हैं. जिसके तहत 16 जुलाई से 26 जुलाई तक जिला उपायुक्तों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजे जाएंगे. वहीं, बैठक में कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ 19 जून को आंदोलन करने का फैसला लिया. बैठक की अध्यक्षता संंघ के प्रदेशाध्यक्ष धर्मबीर फौगाट ने की.

कर्मचारियों ने सीएम को भेजा पत्र: बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी को मांग पत्र भेजा गया है. जिसके चलते बातचीत के जरिए मांगों का सामाधान करने की मांग की गई है. कर्मचारियों की प्रमुख मांग है कि खाली पड़े सरकारी पदों पर नियमित भर्ती की जाए. हरियाणा कौशल रोजगार नियम को भंग किया जाए और आठवें वेतन आयोग का गठन किया जाए. इसके अलावा, नई पेंशन स्कीम के स्थान पर पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए.

'पहले भी दिए गए हैं मांग पत्र': मीडिया से बातचीत के दौरान धर्मबीर फौगाट ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को मांग पत्र दिए गए थे. जिनके जरिए निवेदन किया गया था कि वे पार्टी के एजेंडे में कर्मचारियों की मांगों को शामिल करें. धर्मबीर फोगाट ने हरियाणा राज्य कौशल रोजगार नियम पर सवाल खड़े किए.

सरकार से खफा है कर्मचारी: उन्होंने कहा कि यह नियम गैर संवैधानिक है. जिसके जरिए ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दिया गया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार कर्मचारियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. जिसके चलते कर्मचारियों में रोष है. कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांगें लंबित पड़ी हुई है. जिसके चलते उन्होंने प्रदेश सरकार को खिलाफ आंदोलन करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा CM को भा गई "मेलोडी"...PM मोदी के साथ जॉर्जिया मेलोनी का सेल्फी वीडियो किया रीपोस्ट - Haryana CM Reposted Melodi Video

ये भी पढ़ें: 30 जून को हरियाणा दौरे पर रहेंगी सुनीता केरजरीवाल, विधानसभा चुनाव का करेंगी आगाज- सुशील गुप्ता - Haryana assembly elections 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.