ETV Bharat / state

हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की सरकार को चेतावनी, 25 अगस्त तक मांगे नहीं मानने पर विधानसभा चुनाव में झेलना होगा विरोध - Sarpanch Association Ultimatum - SARPANCH ASSOCIATION ULTIMATUM

Sarpanch Association Ultimatum: चुनाव के मौसम में हरियाणा सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. सरकारी कर्मचारी से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि अपनी मांगों को लेकर सरकार को अल्टीमेटम दे रहे हैं. इसी क्रम में सरपंच एसोसिएशन ने कहा है कि सरकार अगर 25 अगस्त तक उनकी मांगे नहीं मानती है तो विधानसभा चुनाव में भाजपा का विरोध किया जाएगा.

सरपंच एसोसिएशन की सरकार को चेतावनी
सरपंच एसोसिएशन की सरकार को चेतावनी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 27, 2024, 11:41 AM IST

जींद: जाट धर्मशाला में हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेशभर से जिला व ब्लॉक लेवल से सरपंच पहुंचे. बैठक में सभी सरपंचों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि अगर भाजपा सरकार 25 अगस्त से पहले उनकी मांगों को नहीं मानती तो आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सरपंच गांव स्तर पर ग्रामवासियों को सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरुक करेंगे.

सरकार को अल्टीमेटम: हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर सिंह समैण ने कहा कि "आज भाजपा सरकार एक तरफ कहती है कि सरपंचों को सभी अधिकार दे दिए हैं लेकिन ये अधिकार गांव की गलियां, गांव की नाली बनवाने के हैं जो कि लगभग सभी गांव में पहले से बनी हुई हैं. आज गांव स्तर पर बच्चों के लिए लाइब्रेरी, पार्क, सार्वजनिक कामों के लिए गांव स्तर पर धर्मशाला की जरूरत हैं. वो हम नहीं बनवा पा रहे हैं. इसलिए सभी सरपंचों ने फैसला लिया है कि अगर हरियाणा सरकार हमारी मांगे 25 अगस्त तक पूर्ण रूप से लागू नहीं करती तो आने वाले विधानसभा चुनाव में गांव स्तर पर सरपंच ग्रामवासियों को सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरुक करेंगे और विधानसभा चुनाव में भाजपा के पन्ना प्रमुख को तोडऩे का काम करेंगे और हर बूथ पर 20 युवाओ को तैयार करेंगे".
बीजेपी का करेंगे विरोध: रणबीर सिंह समैण ने बीजेपी विधायकों और मंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि "आज भाजपा विधायक व मंत्री गांव के अधिकारों की आवाज को नहीं उठा रहे हैं, वो किस मुंह से गांव में लोगों से वोट मांगेंगे. अगर हमारी मांगो का भाजपा विधायक व मंत्री साथ नहीं देंगे तो विधानसभा चुनाव में गांव स्तर पर उनके सावर्जनिक कार्यक्रमों का विरोध करेंगे. भाजपा को सरपंचों ने लोकसभा चुनाव में ट्रेलर दिखाया है. फिल्म विधानसभा चुनाव में दिखाएंगे अगर हमारी मांगे पूर्ण रूप से लागू नहीं की तो."

जींद: जाट धर्मशाला में हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेशभर से जिला व ब्लॉक लेवल से सरपंच पहुंचे. बैठक में सभी सरपंचों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि अगर भाजपा सरकार 25 अगस्त से पहले उनकी मांगों को नहीं मानती तो आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सरपंच गांव स्तर पर ग्रामवासियों को सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरुक करेंगे.

सरकार को अल्टीमेटम: हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रणबीर सिंह समैण ने कहा कि "आज भाजपा सरकार एक तरफ कहती है कि सरपंचों को सभी अधिकार दे दिए हैं लेकिन ये अधिकार गांव की गलियां, गांव की नाली बनवाने के हैं जो कि लगभग सभी गांव में पहले से बनी हुई हैं. आज गांव स्तर पर बच्चों के लिए लाइब्रेरी, पार्क, सार्वजनिक कामों के लिए गांव स्तर पर धर्मशाला की जरूरत हैं. वो हम नहीं बनवा पा रहे हैं. इसलिए सभी सरपंचों ने फैसला लिया है कि अगर हरियाणा सरकार हमारी मांगे 25 अगस्त तक पूर्ण रूप से लागू नहीं करती तो आने वाले विधानसभा चुनाव में गांव स्तर पर सरपंच ग्रामवासियों को सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरुक करेंगे और विधानसभा चुनाव में भाजपा के पन्ना प्रमुख को तोडऩे का काम करेंगे और हर बूथ पर 20 युवाओ को तैयार करेंगे".
बीजेपी का करेंगे विरोध: रणबीर सिंह समैण ने बीजेपी विधायकों और मंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि "आज भाजपा विधायक व मंत्री गांव के अधिकारों की आवाज को नहीं उठा रहे हैं, वो किस मुंह से गांव में लोगों से वोट मांगेंगे. अगर हमारी मांगो का भाजपा विधायक व मंत्री साथ नहीं देंगे तो विधानसभा चुनाव में गांव स्तर पर उनके सावर्जनिक कार्यक्रमों का विरोध करेंगे. भाजपा को सरपंचों ने लोकसभा चुनाव में ट्रेलर दिखाया है. फिल्म विधानसभा चुनाव में दिखाएंगे अगर हमारी मांगे पूर्ण रूप से लागू नहीं की तो."

ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार के लिए ख़तरे की घंटी, सरपंच एसोसिएशन ने 22 जुलाई का दिया अल्टीमेटम, 25 जुलाई से होगा आंदोलन

ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने सरपंचों का पावर बढ़ाया, अब बिना ई टेंडरिंग के 21 लाख रुपये तक का करवा सकते काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.