चंडीगढ़: हरियाणा रोडवेज में अब बसों में सफर करना और भी आसान हो गया है. रोडवेज में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने अहम फैसला लिया है. अब बच्चों से लेकर स्कूली छात्रों, वृद्धों से लेकर खिलाड़ियों, जवानों पदक विजेता खिलाड़ियों से लेकर दिव्यांगजनों और विधवाओं को किराए में 50 फीसदी छूट दी जा रही है. बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा सरकार हरियाणा अंत्योदय परिवहन योजना के तहत जिन लोगों को हैप्पी कार्ड वितरित किए गए हैं. उन लोगों को इस रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा करने का लाभ मिलेगा.
हैप्पी कार्ड लाभार्थियों के लिए बस यात्रा होगी फ्री: गौरतलब है कि हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में प्रदेश में अंत्योदय परिवहन योजना लागू की गई है. इस योजना के तहत प्रदेश के कुल 4500 परिवारों को हैप्पी कार्ड वितरित किए गए. जो क्रम लगातार जारी है. योग्य लाभार्थी हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में फ्री यात्रा कर रहे हैं. इस योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की है. इस योजना के तहत सालाना 1 लाख रुपये तक की आय वाले हैप्पी कार्ड धारक 1 हजार किलोमीटर की बस यात्रा का लाभ उठा सकते हैं.
किस श्रेणी को मिलेगा लाभ?:
1. राज्य की सैनिक विधवाओं जिनमें (आर्मी, नेवी और वायु सेना शामिल है)
2. विभिन्न भाषाओं में साहित्य के लिए सम्मानित लेखक.
3. सम्मानित फोल्क कलाकार.
4. बेरोजगार प्रार्थियों को साक्षात्कार के लिए दिल्ली-चंडीगढ़ तक मुफ्त बस यात्रा की सुविधा.
5. राज्य के राष्ट्रीय यूथ अवार्डी को आजीवन मुफ्त बस यात्रा.
6. पूर्ण रूप से गूंगे-बहरे यात्रियों को मुफ्त बस यात्रा.
7. विकलांगों को एक सहायक के साथ मुफ्त बस यात्रा.
8. रक्षाबंधन पर महिला और 15 वर्ष तक की आयु के बच्चे को मुफ्त बस यात्रा.
9. पैरालंपिक खिलाड़ियों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा.
10. हीमोफीलिया रोगियों को मुफ्त बस यात्रा.
11. गैलेंट्री अवार्डी को हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा.
12. आपातकाल के दौरान पीड़ित पति-पत्नी को व विधवा-विदुर पीड़ित होने की अवस्था में एक सहायक सहित साधारण बसों में मुफ्त यात्रा.
13. हिन्दी आंदोलन में भाग लेने वालों को मुफ्त बस यात्रा.
14. मंदबुद्धि व्यक्तियों को एक सहायक के साथ मुफ्त यात्रा की सुविधा.
15. मान्यता प्राप्त स्कूल, कालेज/संस्थायें, जोकि हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता व किसी विश्वविद्यालय व बोर्ड से सम्बन्धित लड़कियों के छात्रों को हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा प्रदान की गई है. इसके अतिरिक्त छात्राओं के लिए यह सुविधा 60 किमी. से बढ़ाकर 150 किमी. कर दी गई है.
16. कैंसर रोगियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहचान पत्र में उल्लेख स्टेशनों के भीतर कमी मार्ग पर हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा.
17. 25 प्रतिशत या उससे अधिक युद्ध विकलांग पूर्व सैनिकों को हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा.
18. प्रकृष्ट खिलाड़ी अवार्ड प्राप्त जैसे- 26 अर्जुन अवार्ड, 11 ओलंपिक और 56 राज्य अवार्ड (साधारण व डीलक्स बसों में) और राज्य खेल अवॉर्ड्स केवल साधारण बसों में यात्रा. इसके अलावा, सरकारी कर्मचारी, छात्रों व अन्य विभिन्न भागों को फ्री बस यात्रा और रियायती बस यात्रा का लाभ दिया जाता है.
इन लोगों को भी मिलेगा फ्री यात्रा का लाभ: हरियाणा रोडवेज की बसों में आर्मी जवान की यात्रा निशुल्क है. परमवीर चक्र या किसी भी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शहीद के परिवार को भी फ्री यात्रा की छूट है. मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए साल में कई हजार किलोमीटर की मुफ्त यात्रा का प्रावधान है. वहीं, रोडवेज बसों में छात्रों के लिए सरकारी और प्राइवेट कॉलेज से पास बनाए जाते हैं, जो नि शुल्क होते हैं. छात्राएं कॉलेज से पास लेकर अपने जिले तक की फ्री यात्रा कर सकती हैं. छात्रों के लिए एक महीने में 35 फ्री टिकट का पास बनाने का प्रावधान है, जिसमें वह यात्रा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ऐसे यात्री सरकार की रोडवेज बस में कर सकते हैं मुफ्त यात्रा, बस करना होगा ये काम - Haryana Roadways Bus Facility
ये भी पढ़ें: हरियाणा रोडवेज बसों में अब लोग कर सकेंगे मुफ्त यात्रा, जानिए किसे मिलेगा फायदा - Free Travel in Haryana Roadways