अंबाला : हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर संदिग्ध हालत में लापता हो गए हैं. 74 वर्षीय हरीश चंद्र अंबाला से डेराबस्सी बहन के घर जाने को कहकर घर से निकले थे, लेकिन वहां नहीं पहुंचे. उनकी पत्नी ने 30 जनवरी से गुमशुदा हरिश्चंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट महेश नगर थाने में दर्ज कराई है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.
बहन के घर जाने के लिए निकले थे : जानकारी के मुताबिक कुरुक्षेत्र के ईशगढ़ (इंद्री) निवासी हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र अपनी पत्नी के साथ अंबाला कैंट के महेश नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अजीत नगर में रह रहे थे. 30 जनवरी को शाम 4 बजे अपनी बहन के घर डेराबस्सी जाने की बात कह कर वे अपने घर से निकले थे. पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक हरिश्चंद्र ना तो अपनी बहन के घर पहुंचे और ना ही अंबाला वापस अपनी पत्नी के पास पहुंचे. उनकी पत्नी ने तीन दिन बीत जाने के बाद अंबाला कैंट थाने के महेश नगर में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पुलिस की जांच जारी : वहीं इस बारे में महेश नगर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने केस के बारे में बोलते हुए कहा कि उनके थाने में हरिश्चंद्र नाम के एक व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसमें कहा गया है कि हरिश्चंद्र अंबाला से डेरा बस्सी अपनी बहन के घर जाने की बात कहकर निकले थे लेकिन नहीं पहुंचे. रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद पूरे मामले में छानबीन शुरू कर दी है. हरिश्चंद्र की गुमशुदगी से उनके सभी जानने वाले हैरान हैं और ईश्वर से कामना कर रहे हैं कि वे जल्द घर लौट आएं.
ये भी पढ़ें : हरियाणा पुलिस का ऑपरेशन स्माइल, देशभर से तलाश कर 87 बच्चों समेत 227 गुमशुदा को परिवार से मिलाया