ETV Bharat / state

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हरियाणा में सियासी घमासान, अभय चौटाला बोले- ईडी का हो रहा दुरुपयोग, अनिल विज का पलटवार - Haryana Politics on Arvind Kejriwal - HARYANA POLITICS ON ARVIND KEJRIWAL

Haryana Politics on Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हरियाणा में सियासी घमासान मचा है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर तीखी बयानबाजी कर रहे हैं.

Haryana Politics on Arvind Kejriwal
Haryana Politics on Arvind Kejriwal
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 23, 2024, 2:08 PM IST

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हरियाणा में सियासी घमासान

अंबाला/सिरसा/फतेहाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से सियासी पारा सातवें आसमान पर है. एक तरफ विपक्ष सत्ता पक्ष पर ईडी का गलत इस्तेमाल कर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगा रहा है, तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष इसे जैसी करनी वैसी भरनी वाली स्थिति बता रहा है. इस बीच अंबाला से पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि सही मायनों में अब प्रजातंत्र जीवित हुआ है.

'सबूत के आधार पर केजरीवाल पर कार्रवाई': संस्थाएं बिना किसी प्रभाव के दायित्व का निर्वाह कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो इमरजेंसी के समय बिना दलील-अपील के एक लाख से ज्यादा लोगों को जेल में डाल दिया था. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के आरोपों पर अनिल विज ने कहा कि जो जांच एजेंसियां हैं. उनके पास सबूत है और तथ्य कोर्ट के सामने रखे गए हैं. इनको अपनी बात कहने का मौका मिला है.

अभय चौटाला ने बीजेपी पर साधा निशाना: सिरसा में इंडियन नेशनल लोकदल के विधायक अभय चौटाला ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. अभय चौटाला ने कहा कि जो नेता भाजपा सरकार की खिलाफत करता है. उसके खिलाफ भाजपा सरकार इस तरह की कार्रवाई को अंजाम देती है. बीजेपी की खिलाफत करने वाले नेता को ईडी या सीबीआई का दुरुपयोग कर गिरफ्तार किया जाता है. सीएम के पद पर रहते हुए केजरीवाल को गिरफ्तार करना प्रजातंत्र का मजाक है.

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अभय चौटाला ने कहा कि कितने दिनों से ईडी ने अरविंद केजरीवाल को जांच के लिए नोटिस दिया था. ईडी के सामने केजरीवाल पेश होना चाहिए था. अगर अरविंद केजरीवाल पास साफ है तो ईडी द्वारा भेजे गए समन का जवाब क्यों नहीं दिया. अभय चौटाला ने कहा कि अब तो हाई कोर्ट ने भी केजरीवाल की गिरफ़्तारी के आदेश जारी कर दिए थे. अभय चौटाला ने कहा कि मैंने तो पहले ही सभी विपक्षी पार्टियों को आगाह किया था कि अगर लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी पार्टी एकजुट ना हुए, तो नरेंद्र मोदी की सरकार सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं को जेल में डाल देगी.

'ईडी स्वतंत्र रूप से कर रही काम': फतेहाबाद में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बीजेपी राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. ईडी का काम ही भ्रष्टाचार को पकड़ना है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी के पास पर्याप्त सबूत हैं. बराला ने कहा कि ईडी स्वतंत्र रूप से अपना काम कर रही है और कानून के हिसाब से देश में कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे का आंदोलन भी भ्रष्टाचार के विरुद्ध था. इसमें अरविंद केजरीवाल शामिल रहे हैं. अब अरविंद केजरीवाल कुर्सी पर रहते कैसे भ्रष्टाचार हो गए?

ये भी पढ़ें- पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर पहुंचे रॉबट वाड्रा, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले- 'ED का गलत इस्तेमाल कर रही BJP' - Robert Vadra on Arvind Kejriwal

ये भी पढ़ें- दीपेंद्र हुड्डा बोले- विपक्ष को दबा नहीं पायेगी बीजेपी, केजरीवाल की गिरफ्तारी द्वेषपूर्ण भावना से की गई - Deependra Hooda On Kejriwal Arrest

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हरियाणा में सियासी घमासान

अंबाला/सिरसा/फतेहाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से सियासी पारा सातवें आसमान पर है. एक तरफ विपक्ष सत्ता पक्ष पर ईडी का गलत इस्तेमाल कर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगा रहा है, तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष इसे जैसी करनी वैसी भरनी वाली स्थिति बता रहा है. इस बीच अंबाला से पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि सही मायनों में अब प्रजातंत्र जीवित हुआ है.

'सबूत के आधार पर केजरीवाल पर कार्रवाई': संस्थाएं बिना किसी प्रभाव के दायित्व का निर्वाह कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो इमरजेंसी के समय बिना दलील-अपील के एक लाख से ज्यादा लोगों को जेल में डाल दिया था. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के आरोपों पर अनिल विज ने कहा कि जो जांच एजेंसियां हैं. उनके पास सबूत है और तथ्य कोर्ट के सामने रखे गए हैं. इनको अपनी बात कहने का मौका मिला है.

अभय चौटाला ने बीजेपी पर साधा निशाना: सिरसा में इंडियन नेशनल लोकदल के विधायक अभय चौटाला ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. अभय चौटाला ने कहा कि जो नेता भाजपा सरकार की खिलाफत करता है. उसके खिलाफ भाजपा सरकार इस तरह की कार्रवाई को अंजाम देती है. बीजेपी की खिलाफत करने वाले नेता को ईडी या सीबीआई का दुरुपयोग कर गिरफ्तार किया जाता है. सीएम के पद पर रहते हुए केजरीवाल को गिरफ्तार करना प्रजातंत्र का मजाक है.

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अभय चौटाला ने कहा कि कितने दिनों से ईडी ने अरविंद केजरीवाल को जांच के लिए नोटिस दिया था. ईडी के सामने केजरीवाल पेश होना चाहिए था. अगर अरविंद केजरीवाल पास साफ है तो ईडी द्वारा भेजे गए समन का जवाब क्यों नहीं दिया. अभय चौटाला ने कहा कि अब तो हाई कोर्ट ने भी केजरीवाल की गिरफ़्तारी के आदेश जारी कर दिए थे. अभय चौटाला ने कहा कि मैंने तो पहले ही सभी विपक्षी पार्टियों को आगाह किया था कि अगर लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी पार्टी एकजुट ना हुए, तो नरेंद्र मोदी की सरकार सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं को जेल में डाल देगी.

'ईडी स्वतंत्र रूप से कर रही काम': फतेहाबाद में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बीजेपी राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. ईडी का काम ही भ्रष्टाचार को पकड़ना है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी के पास पर्याप्त सबूत हैं. बराला ने कहा कि ईडी स्वतंत्र रूप से अपना काम कर रही है और कानून के हिसाब से देश में कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे का आंदोलन भी भ्रष्टाचार के विरुद्ध था. इसमें अरविंद केजरीवाल शामिल रहे हैं. अब अरविंद केजरीवाल कुर्सी पर रहते कैसे भ्रष्टाचार हो गए?

ये भी पढ़ें- पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर पहुंचे रॉबट वाड्रा, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले- 'ED का गलत इस्तेमाल कर रही BJP' - Robert Vadra on Arvind Kejriwal

ये भी पढ़ें- दीपेंद्र हुड्डा बोले- विपक्ष को दबा नहीं पायेगी बीजेपी, केजरीवाल की गिरफ्तारी द्वेषपूर्ण भावना से की गई - Deependra Hooda On Kejriwal Arrest

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.