हरियाणा में पटवारियों ने 25 जनवरी तक बढ़ाई हड़ताल, कार्यालय के चक्कर काट रहे लोग - हरियाणा कानूनगो हड़ताल
Haryana Patwari Strike: हरियाणा में पटवारियों की हड़ताल के चलते लोगों की समस्याएं कम नहीं हो रही है. 20 दिन से चल रही हड़ताल को पटवारियों ने 25 जनवरी तक बढ़ा दी है.
Published : Jan 23, 2024, 6:46 PM IST
|Updated : Jan 23, 2024, 6:58 PM IST
चरखी दादरी: हरियाणा में तहसील ऑफिस का चक्कर काट रहे लोगों की परेशानी अभी कम नहीं होने वाली है. वेतन विसंगतियों समेत कई मांगों को लेकर पिछली 3 जनवरी से हड़ताल पर बैठे पटवारी और कानूनगो ने अपनी हड़ताल 25 जनवरी तक बढ़ा दी है. जमीन रजिस्ट्री समेत सभी जरूरी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने के लिए लोग पटवारियों के धरनों और कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं.
दरअसल पटवारियों की हड़ताल को 20 दिन हो गया है. पटवारी वेतन विसंगति समेत कई मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं. जमीन रजिस्ट्री और ट्रांसफर समेत पटवारी और कानूनगो के अंतर्गत 75 कार्य आते हैं. हड़ताल के चलते लोग अपने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनका काम नहीं हो पा रहा है. मंगलवार को लघु सचिवालय पर चल रहे पटवारियों के धरने पर लोगों ने पटवारियों और सरकार दोनों पर जमकर भड़ास निकाली और कहा कि कोई उनकी सुध नहीं ले रहा है.
धरने पर बैठे एसोसिएशन के पदाधिकारी संजीव श्योराण और जोगेंद्र कलकल ने कहा कि पटवारियों ने 25 जनवरी तक हड़ताल बढ़ा दी है. वे बढ़े हुए वेतनमान को साल 2016 से लागू करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. 20 दिन की हड़ताल के बाद भी सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पटवारियों ने एक बार फिर चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो हड़ताल को और आगे बढ़ा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- पूरे हरियाणा में कानूनगो पटवारी हड़ताल पर, आम लोगों को हो रही है परेशानी, राजस्व का काम बाधित
ये भी पढ़ें- भिवानी में पटवारियों की हड़ताल के समर्थन में उतरे किसान संगठन, कहा- कर्मचारी विरोधी है हरियाणा सरकार
ये भी पढ़ें- पटवारी और कानूनगो की हड़ताल को सर्व कर्मचारी संघ का समर्थन, दूसरे विभाग के कर्मचारी भी करेंगे हड़ताल