ETV Bharat / state

Haryana Live: हरियाणा चुनाव में गड़बड़ी को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस, जल्द खुलेंगे 5 नए मेडिकल कॉलेज, वायु प्रदूषण से बुरा हाल, करनाल में 12वीं तक के स्कूल बंद - HARYANA LIVE UPDATES

Haryana Live Updates
Haryana Live Updates (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 21, 2024, 11:13 AM IST

Updated : Nov 21, 2024, 5:29 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं. जिनका जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको बस एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

4:27 PM, 21 Nov 2024 (IST)

पार्टी छोड़ने का सवाल नहीं- कुमारी सैलजा

नई विधानसभा को लेकर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि हम अपने हक का दावा कभी नहीं छोड़ेंगे. हमारा हक हमें मिलना चाहिए. कुमारी सैलजा ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की हार के कई कारण हो सकते हैं. पार्टी हार के कारणों का विश्लेषण कर रही है. सैलजा ने फिर दोहराया कि वे कांग्रेस को छोड़ कर कहीं जाने वाली नहीं है.

4:22 PM, 21 Nov 2024 (IST)

परिवहन विभाग का बड़ा फैसला

हरियाणा परिवहन विभाग का बड़ा फैसला सामने आया है. प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और होलोग्राम होना अनिवार्य कर दिया गया है. इस संबंध में परिवहन आयुक्त ने आरटीए, सहसचिव, जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश भेज दिया है. प्रदूषण जांच केंद्रों पर शक्ति से निर्देश लागू करने को कहा गया है.

3:55 PM, 21 Nov 2024 (IST)

हरियाणा चुनाव में गड़बड़ी को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस

हरियाणा विधानसभा में हुई हार के बाद हरियाणा कांग्रेस अब हाईकोर्ट पहुंच गई है. चुनाव में ईवीएम सहित अन्य गड़बड़ियों की शिकायत को लेकर याचिका दायर की गई है. पार्टी अध्यक्ष उदयभान ने इसकी जानकारी दी है. आपको बता दें कि बुधवार को हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने ईवीएम से छेड़छाड़ होने को लेकर दावा करते हुए कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया के फोन पर आए मैसेज ईटीवी भारत को दिखाए थे और हाइकोर्ट जाने की बात कही थी.

ख़बर पढ़िए : "हरियाणा चुनाव में हुई चीटिंग, महाराष्ट्र-झारखंड हारे तो EVM जिम्मेदार", उदयभान के आरोपों के बाद अब कोर्ट जाएगी कांग्रेस

1:26 PM, 21 Nov 2024 (IST)

हरियाणा में जल्द खुलेंगे 5 नए मेडिकल कॉलेज

सिरसा में हरियाणा के सीएम ने कहा कि हरियाणा में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया जारी है. हम हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित कर रहे हैं. प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या 15 हो गई है. हर जिले में अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा होगी. 10 साल में डबल इंजन की सरकार ने बेहतर काम किया. पहले हरियाणा में काम धीमा था. डबल इंजन की सरकार में सभी काम तेजी से हो रहे हैं.

11:55 AM, 21 Nov 2024 (IST)

सिरसा मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सिरसा मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव भी मौजूद थी.

11:45 AM, 21 Nov 2024 (IST)

चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक

चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक 23 नवंबर 2024 को सुबह ग्यारह बजे आयोजित की गयी है. नगर निगम की 342वीं बैठक के एजेंडे जारी कर दिये गये हैं. बैठक नगर निगम के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इस बार की बैठक खास हो सकती हैं जिसमें चंडीगढ़ प्रशासक गुलाबचंद कटारिया भी शामिल हो सकते हैं. बैठक में वित्तीय संकट पर चर्चा करते हुए संकट को कितना काम किया गया है,उसके बारे में पार्षदों को जानकारी दी जाएगी.

चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक
चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक (Etv Bharat)

11:40 AM, 21 Nov 2024 (IST)

हरियाणा में 332 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का उत्पादन

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में कृषि अधिकारी कार्यशाला (रबी) 2024 का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि वर्ष 2023-24 में हरियाणा में खाद्यान्न उत्पादन बढ़कर 332 लाख मीट्रिक टन हो गया है जिसके कारण देश के केंद्रीय पूल में हरियाणा दूसरा सबसे बड़ा योगदानकर्ता है. खाद्यान्न उत्पादन में बढ़ोतरी का कारण विश्वविद्यालय द्वारा विकसित उन्नत किस्में, आधुनिक कृषि तकनीक के अलावा कृषि विभाग व कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा उन तकनीकों को किसानों तक पहुुुचाने से संभव हो सका है.

कृषि अधिकारी कार्यशाला
कृषि अधिकारी कार्यशाला (Etv Bharat)

11:08 AM, 21 Nov 2024 (IST)

सिरसा में मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे सीएम नायब सैनी

सिरसा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज सिरसा में मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे. बाबा सर साईंनाथ के नाम पर मेडिकल कॉलेज होगा. इसे 1000 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा. 500 बेड के इस मेडिकल कॉलेज को तैयार करने के लिए 2 साल का लक्ष्य रखा गया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ स्वास्थ्य मंत्री आरती राव भी मौजूद रहेंगी.

11:03 AM, 21 Nov 2024 (IST)

शाम को गुरुग्राम जाएंगे सीएम नायब सैनी

सिरसा के बाद सीएम नायब सैनी गुरुग्राम जाएंगे. यहां वो लेजर वैली ग्राउंड में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. प्रदेश स्तरीय सहकारिता सम्मेलन के समापन में वो शिरकत करेंगे. शाम 4 बजे सीएम नायब सैनी कार्यक्रम में पहुंचेंगे.

11:03 AM, 21 Nov 2024 (IST)

बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर करनाल में 12वीं तक से स्कूल बंद

करनाल के डीसी उत्तम सिंह ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों की 12वीं कक्षा तक की छुट्टी करने के आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि छात्रों की पढ़ाई बाधित ना हो इसके लिए स्कूल ऑनलाइन माध्यम का इस्तेमाल करें. वर्चुअली कक्षाएं चलाने के लिए अलग-अलग डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल करें. ये निर्देश आगामी आदेश तक जारी रहेंगे. पहले पांचवी तक के लिए जिले में स्कूल बंद किए गए थे.

चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं. जिनका जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको बस एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

4:27 PM, 21 Nov 2024 (IST)

पार्टी छोड़ने का सवाल नहीं- कुमारी सैलजा

नई विधानसभा को लेकर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि हम अपने हक का दावा कभी नहीं छोड़ेंगे. हमारा हक हमें मिलना चाहिए. कुमारी सैलजा ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की हार के कई कारण हो सकते हैं. पार्टी हार के कारणों का विश्लेषण कर रही है. सैलजा ने फिर दोहराया कि वे कांग्रेस को छोड़ कर कहीं जाने वाली नहीं है.

4:22 PM, 21 Nov 2024 (IST)

परिवहन विभाग का बड़ा फैसला

हरियाणा परिवहन विभाग का बड़ा फैसला सामने आया है. प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और होलोग्राम होना अनिवार्य कर दिया गया है. इस संबंध में परिवहन आयुक्त ने आरटीए, सहसचिव, जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश भेज दिया है. प्रदूषण जांच केंद्रों पर शक्ति से निर्देश लागू करने को कहा गया है.

3:55 PM, 21 Nov 2024 (IST)

हरियाणा चुनाव में गड़बड़ी को लेकर हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस

हरियाणा विधानसभा में हुई हार के बाद हरियाणा कांग्रेस अब हाईकोर्ट पहुंच गई है. चुनाव में ईवीएम सहित अन्य गड़बड़ियों की शिकायत को लेकर याचिका दायर की गई है. पार्टी अध्यक्ष उदयभान ने इसकी जानकारी दी है. आपको बता दें कि बुधवार को हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने ईवीएम से छेड़छाड़ होने को लेकर दावा करते हुए कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया के फोन पर आए मैसेज ईटीवी भारत को दिखाए थे और हाइकोर्ट जाने की बात कही थी.

ख़बर पढ़िए : "हरियाणा चुनाव में हुई चीटिंग, महाराष्ट्र-झारखंड हारे तो EVM जिम्मेदार", उदयभान के आरोपों के बाद अब कोर्ट जाएगी कांग्रेस

1:26 PM, 21 Nov 2024 (IST)

हरियाणा में जल्द खुलेंगे 5 नए मेडिकल कॉलेज

सिरसा में हरियाणा के सीएम ने कहा कि हरियाणा में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया जारी है. हम हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित कर रहे हैं. प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या 15 हो गई है. हर जिले में अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा होगी. 10 साल में डबल इंजन की सरकार ने बेहतर काम किया. पहले हरियाणा में काम धीमा था. डबल इंजन की सरकार में सभी काम तेजी से हो रहे हैं.

11:55 AM, 21 Nov 2024 (IST)

सिरसा मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सिरसा मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव भी मौजूद थी.

11:45 AM, 21 Nov 2024 (IST)

चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक

चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक 23 नवंबर 2024 को सुबह ग्यारह बजे आयोजित की गयी है. नगर निगम की 342वीं बैठक के एजेंडे जारी कर दिये गये हैं. बैठक नगर निगम के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इस बार की बैठक खास हो सकती हैं जिसमें चंडीगढ़ प्रशासक गुलाबचंद कटारिया भी शामिल हो सकते हैं. बैठक में वित्तीय संकट पर चर्चा करते हुए संकट को कितना काम किया गया है,उसके बारे में पार्षदों को जानकारी दी जाएगी.

चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक
चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक (Etv Bharat)

11:40 AM, 21 Nov 2024 (IST)

हरियाणा में 332 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न का उत्पादन

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में कृषि अधिकारी कार्यशाला (रबी) 2024 का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि वर्ष 2023-24 में हरियाणा में खाद्यान्न उत्पादन बढ़कर 332 लाख मीट्रिक टन हो गया है जिसके कारण देश के केंद्रीय पूल में हरियाणा दूसरा सबसे बड़ा योगदानकर्ता है. खाद्यान्न उत्पादन में बढ़ोतरी का कारण विश्वविद्यालय द्वारा विकसित उन्नत किस्में, आधुनिक कृषि तकनीक के अलावा कृषि विभाग व कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा उन तकनीकों को किसानों तक पहुुुचाने से संभव हो सका है.

कृषि अधिकारी कार्यशाला
कृषि अधिकारी कार्यशाला (Etv Bharat)

11:08 AM, 21 Nov 2024 (IST)

सिरसा में मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे सीएम नायब सैनी

सिरसा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज सिरसा में मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे. बाबा सर साईंनाथ के नाम पर मेडिकल कॉलेज होगा. इसे 1000 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा. 500 बेड के इस मेडिकल कॉलेज को तैयार करने के लिए 2 साल का लक्ष्य रखा गया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ स्वास्थ्य मंत्री आरती राव भी मौजूद रहेंगी.

11:03 AM, 21 Nov 2024 (IST)

शाम को गुरुग्राम जाएंगे सीएम नायब सैनी

सिरसा के बाद सीएम नायब सैनी गुरुग्राम जाएंगे. यहां वो लेजर वैली ग्राउंड में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. प्रदेश स्तरीय सहकारिता सम्मेलन के समापन में वो शिरकत करेंगे. शाम 4 बजे सीएम नायब सैनी कार्यक्रम में पहुंचेंगे.

11:03 AM, 21 Nov 2024 (IST)

बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर करनाल में 12वीं तक से स्कूल बंद

करनाल के डीसी उत्तम सिंह ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों की 12वीं कक्षा तक की छुट्टी करने के आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि छात्रों की पढ़ाई बाधित ना हो इसके लिए स्कूल ऑनलाइन माध्यम का इस्तेमाल करें. वर्चुअली कक्षाएं चलाने के लिए अलग-अलग डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल करें. ये निर्देश आगामी आदेश तक जारी रहेंगे. पहले पांचवी तक के लिए जिले में स्कूल बंद किए गए थे.

Last Updated : Nov 21, 2024, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.