ETV Bharat / state

हरियाणा में 2025 तक पूरी तरह लागू करेंगे नई शिक्षा नीति, स्कूलों की भी बढ़ेगी संख्या: शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा - HARYANA NEW EDUCATION POLICY

हरियाणा में नई शिक्षा नीति को लेकर मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा साल 2025 तक हरियाणा में पूरी तरह नई शिक्षा नीति लागू हो जाएगी.

Education Minister Mahipal Dhanda
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 15, 2024, 8:41 AM IST

करनाल: हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा शनिवार को करनाल दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि साल 2025 तक हरियाणा में नई शिक्षा नीति लागू हो जाएगी. साथ ही स्कूलों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. बच्चों की शिक्षा में विस्तार पर पूरा फोकस दिया जाएगा. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने किसान आंदोलन को लेकर पंजाब सरकार पर जमकर हमला बोला.

सरकारी स्कूल के प्रति बदलना चाहिए नजरिया: शिक्षा मंत्री ने कहा कि लोगों को सरकारी स्कूलों के प्रति अपना नजरिया बदलना चाहिए. बच्चों को सिर्फ स्टेटस सिंबल के लिए प्राइवेट स्कूल में ना भेजें. लोग नौकरी सरकार की करना चाहते हैं, लेकिन सरकारी स्कूल में बच्चे पढ़ाने से परहेज करते है. सरकारी स्कूलों में हर तरह की सुविधाएं है.

हरियाणा में नई शिक्षा नीति (ETV Bharat)

शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों में आधुनिक शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं. इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों के बच्चे गवर्नमेंट स्कूल में क्यों नहीं पढ़ते? इस सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि किसी पर दबाव नहीं बनाया जा सकता. सबकी अपनी मर्जी है.

सरकारी स्कूलों में आधुनिक शिक्षा प्रणाली के साथ नैतिक शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है. हरियाणा में साल 2025 तक नई शिक्षा नीति लागू कर दी जाएगी. सरकार रोजगारपरक शिक्षा पर फोकस कर रही है. लगातार सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है. जहां जो कमी मिलती है, उसे ठीक करवाया जाता है.-महिपाल ढांडा, शिक्षा मंत्री, हरियाणा

पंजाब सरकार पर बोला हमला: शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने किसान आंदोलन को लेकर पंजाब सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पंजाब की सरकार निकम्मी और नकारी है. आप पार्टी की सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. केजरीवाल दिल्ली चुनाव में अपनी उपलब्धि बताएं. पंजाब सरकार हरियाणा से सीखें कि कैसे किसानों की फसल एमएसपी मूल्य पर खरीदी जाती है. हरियाणा सरकार सभी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद रही है.

पंजाब में तख्तापलट का दावा: आगे महिपाल ढांडा ने कहा कि मेरा दावा है पंजाब में तख्तापलट होगा. पूर्ण बहुमत से पंजाब में भाजपा की सरकार बनेगी. साथ ही राकेश टिकैत के बयान पर महिपाल डांडा ने कहा कि उन्हें देखना चाहिए कि देश में कौन सी सरकार किसानों के लिए पॉलिसी बना कर काम कर रही है. हरियाणा सरकार किसान के साथ खेत से लेकर मार्केट तक खड़ी है. पंजाब को भी ऐसा करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: पंजाबी गाने पर जमकर थिरके मंत्री महिपाल ढांडा, वीडियो आया सामने, आपने देखा क्या?

करनाल: हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा शनिवार को करनाल दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि साल 2025 तक हरियाणा में नई शिक्षा नीति लागू हो जाएगी. साथ ही स्कूलों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. बच्चों की शिक्षा में विस्तार पर पूरा फोकस दिया जाएगा. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने किसान आंदोलन को लेकर पंजाब सरकार पर जमकर हमला बोला.

सरकारी स्कूल के प्रति बदलना चाहिए नजरिया: शिक्षा मंत्री ने कहा कि लोगों को सरकारी स्कूलों के प्रति अपना नजरिया बदलना चाहिए. बच्चों को सिर्फ स्टेटस सिंबल के लिए प्राइवेट स्कूल में ना भेजें. लोग नौकरी सरकार की करना चाहते हैं, लेकिन सरकारी स्कूल में बच्चे पढ़ाने से परहेज करते है. सरकारी स्कूलों में हर तरह की सुविधाएं है.

हरियाणा में नई शिक्षा नीति (ETV Bharat)

शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों में आधुनिक शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं. इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों के बच्चे गवर्नमेंट स्कूल में क्यों नहीं पढ़ते? इस सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि किसी पर दबाव नहीं बनाया जा सकता. सबकी अपनी मर्जी है.

सरकारी स्कूलों में आधुनिक शिक्षा प्रणाली के साथ नैतिक शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है. हरियाणा में साल 2025 तक नई शिक्षा नीति लागू कर दी जाएगी. सरकार रोजगारपरक शिक्षा पर फोकस कर रही है. लगातार सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है. जहां जो कमी मिलती है, उसे ठीक करवाया जाता है.-महिपाल ढांडा, शिक्षा मंत्री, हरियाणा

पंजाब सरकार पर बोला हमला: शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने किसान आंदोलन को लेकर पंजाब सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पंजाब की सरकार निकम्मी और नकारी है. आप पार्टी की सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. केजरीवाल दिल्ली चुनाव में अपनी उपलब्धि बताएं. पंजाब सरकार हरियाणा से सीखें कि कैसे किसानों की फसल एमएसपी मूल्य पर खरीदी जाती है. हरियाणा सरकार सभी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद रही है.

पंजाब में तख्तापलट का दावा: आगे महिपाल ढांडा ने कहा कि मेरा दावा है पंजाब में तख्तापलट होगा. पूर्ण बहुमत से पंजाब में भाजपा की सरकार बनेगी. साथ ही राकेश टिकैत के बयान पर महिपाल डांडा ने कहा कि उन्हें देखना चाहिए कि देश में कौन सी सरकार किसानों के लिए पॉलिसी बना कर काम कर रही है. हरियाणा सरकार किसान के साथ खेत से लेकर मार्केट तक खड़ी है. पंजाब को भी ऐसा करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: पंजाबी गाने पर जमकर थिरके मंत्री महिपाल ढांडा, वीडियो आया सामने, आपने देखा क्या?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.