अंबाला: हिमाचल के सीएम का समोसा कल से ही चर्चा में है. हर कोई हिमाचल समोसा विवाद को लेकर हिमाचल के सीएम को आड़े हाथ ले रहा है. बीजेपी के नेता लगातार समोसे को लेकर सीएम सुक्खू पर तंज कस रहे हैं. ऐसे में हरियाणा के "गब्बर" कहां मानने वाले हैं. उन्होंने भी हिमाचल के समोसे को लेकर सीएम सुक्खू पर प्रहार किया है. हरियाणा के "गब्बर" अनिल विज ने कहा कि जो सरकार समोसे की रक्षा नहीं कर सकता, वो 80 लाख हिमाचलवासियों की क्या रक्षा करेगा?
समोसे पर गब्बर का कटाक्ष: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान हिमाचल समोसा कंट्रोवर्सी पर अपनी प्रतिक्रिया दी. अनिल विज ने कहा, "जो मुख्यमंत्री समोसे की रक्षा नहीं कर पाया, वो अस्सी लाख हिमाचल वासियों की क्या रक्षा करेगा? ये बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह है!"
खड़गे के बयान पर किया पलटवार: वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि महारष्ट्र कि जनता भाजपा को मुहतोड़ जवाब देगी. इस पर अनिल विज ने कहा, "वो हरियाणा में भी कहते थे, लेकिन यहां की जनता ने मुंह बंद कर दिया. खड़गे साहेब का भी, राहुल गांधी का भी, सोनिया गांधी का भी, भूपेंद्र सिंह हुड़्डा का भी. सभी का मुंह बंद कर दिया हरियाणा की जनता ने. इस दौरान अनिल विज ने महाराष्ट्र में भी भाजपा की सरकार बनेगी.
धारा 370 पर बोले विज: इसके साथ ही साथ ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 को लेकर हो रहे हंगामे पर अनिल विज ने कहा कि कोई भी प्रदेश असेंबली धारा 370 को रद्द नहीं कर सकती. वे केवल अपनी जनता को गुमराह कर रहे हैं या पाकिस्तान में, जो उनके आका हैं, उन्हें खुश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा सीएम ने धारा 370 पर हुए हंगामे को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, सुरजेवाला पर भी किया पलटवार
ये भी पढ़ें: हरियाणा सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की अहम बैठक, हरियाणा ने मेट्रो विस्तार की रखी मांग