चरखी दादरी: हरियाणा के खनन व पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार एक्शन मोड में हैं. खनन विभाग में गड़बड़ी करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. दादरी क्षेत्र के कलियाणा में चल रही एक माइनिंग को करोड़ों की बकाया किश्त जमा नहीं कराने पर खनन मंत्री ने सस्पेंड कर दिया. मंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में अवैध माइनिंग नहीं होने देंगे. ऐसा करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी.
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान से मिले खनन मंत्रीः दरअसल, कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार सोमवार को दादरी में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान से मिलने पहुंचे और उनका हालचाल जाना. विधायक सुनील सांगवान के निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान उन्होंने सरकार की कई योजना के बारे में लोगों को अवगत कराया. वहीं, इस दौरान आम लोगों की समस्याओं पर अधिकारियों को समाधान निकालने का निर्देश दिये.
अफवाह है पहाड़ खिसकने की बातः मीडिया से बात करते हुए खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि दादरी के पिचौपा की माइनिंग में पहाड़ खिसकने की घटना को अफवाह बताते हुए स्पष्ट किया कि पहाड़ का पत्थर गिरने से सिर्फ ट्रक चालक को चोट आई थी. अवैध माइनिंग और पहाड़ खिसकने जैसी घटना नहीं हुई है. यह नॉर्मल बात है.
रणदीप सुरजेवाला के आरोप को किया खारिजः वहीं, कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला के राजस्थान बार्डर पर अवैध माइनिंग में हरियाणा सरकार को चूना लगाने के बयान पर पलटवार करते खनन मंत्री ने कहा कि राजस्थान में अवैध माइनिंग हो रही है. हरियाणा सीमा में माइनिंग से नुकसान होने पर ठोस कार्रवाई करेंगे. सुरजेवाला गलत बोल रहे हैं, जब वे पंजाब में जाते हैं तो एसवाईएल का पानी नहीं देने की बात करते हैं. हरियाणा में आने पर पानी मांगने की बात करते हैं.
अपने विधायक पर कार्रवाई करे कांग्रेसः इस दौरान पत्रकारों के सवाल पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि हरियाणा में अवैध माइनिंग नहीं होने दी जायेगी. अगर कहीं शिकायत आती है तो ठोस कार्रवाई करेंगे. इस बारे में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं. पंवार ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा द्वारा लोहारू छात्रा मामले में सीबीआई जांच के बयान पर कहा कि लोहारू मामले की निष्पक्ष जांच चल रही है. भूपेंद्र हुड्डा की पार्टी का विधायक मामले में दोषी है और कांग्रेस पार्टी उस विधायक पर कार्रवाई करे.