दिल्ली की सीएम आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "दिल्ली के लोगों को पता होना चाहिए कि चाहे वायु प्रदूषण हो या जल प्रदूषण, यह भाजपा की गंदी राजनीति के कारण है. यमुना नदी प्रदूषित है क्योंकि हरियाणा और यूपी अपना औद्योगिक कचरा इसमें छोड़ रहे हैं. केवल दिवाली और छठ के दौरान ही झाग क्यों बनता है? क्योंकि हरियाणा और यूपी से गंदा औद्योगिक कचरा दिल्ली भेजा जा रहा है. वजीराबाद बैराज में अमोनिया का स्तर बढ़ गया है... वायु प्रदूषण के साथ भी यही स्थिति है. पंजाब में 2021-2023 में पराली जलाने में 50% की कमी आई है. और 2023 में 25% और कमी आएगी. दूसरी ओर, हरियाणा और यूपी हैं, जहां पराली जलाने की घटनाएं बढ़ रही हैं. हरियाणा और यूपी में यह क्रमशः 23% और 70% बढ़ी है. वे हरियाणा और यूपी सरकार को दिल्ली के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. मैं भाजपा से पूछना चाहती हूं कि आप AAP से नफरत कर सकते हैं लेकिन आप दिल्ली के लोगों से नफरत क्यों कर रहे हैं? आप दिल्ली को जहरीली हवा और पानी क्यों दे रहे हैं? भाजपा दिल्ली के लोगों को मारने की कोशिश कर रही है और हम उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं.यह दिल्ली के लोगों को परेशान करने की साजिश है."
Haryana Live: अजय चोपड़ा होंगे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव, सरकारी कर्मचारियों का तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा, प्रदूषण पर बीजेपी और आप में जुबानी जंग - HARYANA LIVE UPDATES
Published : Oct 23, 2024, 8:59 AM IST
|Updated : Oct 23, 2024, 5:11 PM IST
आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.
LIVE FEED
भाजपा दिल्ली के लोगों को मारने की कोशिश कर रही है- आतिशी
संत आशीर्वाद समारोह
चण्डीगढ़ में संत आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संतों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को आर्शीवाद दिया. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली भी मौजूद थे.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नए सचिव
अजय चोपड़ा होंगे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव.
सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ा
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने कर्मचारी, रिटायर्ड कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया है. सरकार ने 50 से बढ़कर महंगाई भत्ता 53% कर दिया है. एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने ये आदेश जारी किए हैं.
डीजल वाहन नहीं भेजने की अपील
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, " उत्तर-पश्चिम दिशा में हवा चलने के कारण हरियाणा, पंजाब और पड़ोसी क्षेत्रों में पराली जलाने की घटनाओं का दिल्ली पर असर बढ़ने की संभावना है. आज फिर मैं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को वायु प्रदूषण पर बैठक बुलाने के लिए लिखूंगा. हमने हरियाणा, यूपी और राजस्थान को पत्र लिखकर कहा है कि जब तक मौसम प्रतिकूल है, तब तक वे दिल्ली में डीजल वाहन न भेजें."
दिल्ली-NCR प्रदूषण केस पर सुनवाई से पहले CAQM का SC में हलफनामा
दिल्ली-NCR प्रदूषण केस पर सुनवाई से पहले CAQM (Commission for Air Quality Management in National Capital Region and Adjoining Areas) ने SC में हलफनामा दिया है. जिसमें सीएक्यूएम ने कहा कि 15 सितंबर से 17 अक्टूबर के बीच पराली जलाने की पंजाब में 1289, हरियाणा में 601 घटनाएं सामने आई हैं. पंजाब और हरियाणा सरकारें पराली जलाने पर रोक लगाने में असफल रहीं हैं. कमीशन ने दोनों राज्यों के अधिकारियों को नोटिस जारी किया है.
मुख्यमंत्री आवास पर आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम
चंडीगढ़ में आज मुख्यमंत्री आवास पर आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में संत समाज सीएम नायब सैनी को आशीर्वाद देगा. संत समाज सुबह करीब 10:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचेगा.
चंडीगढ़ में सीएम नायब सैनी की बैठक
आज चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी बैक टू बैक कई बैठक करेंगे. एक बैठक दोपहर 2 बजे के करीब जर्मनी प्रतिनिधिमंडल के साथ होगी. जिसमें वो निवेश को लेकर चर्चा करेंगे.
शाम को दिल्ली जाएंगे सीएम नायब सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी शाम को दिल्ली दौरे पर रहेंगे. केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर वो हरियाणा से जुड़े मुद्दों पर अहम बातचीत करेंगे. बताया जा रहा है कि शाम करीब 6 बजे वो दिल्ली पहुंच सकते हैं.
25 अक्टूबर को विधानसभा का सत्र
25 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा का सत्र होगा. सत्र में सभी 90 विधायक शपथ लेंगे. इसके अलावा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का भी चयन होगा. विधायकों की शपथ के बाद स्पीकर पद का चुनाव होगा.
आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.
LIVE FEED
भाजपा दिल्ली के लोगों को मारने की कोशिश कर रही है- आतिशी
दिल्ली की सीएम आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "दिल्ली के लोगों को पता होना चाहिए कि चाहे वायु प्रदूषण हो या जल प्रदूषण, यह भाजपा की गंदी राजनीति के कारण है. यमुना नदी प्रदूषित है क्योंकि हरियाणा और यूपी अपना औद्योगिक कचरा इसमें छोड़ रहे हैं. केवल दिवाली और छठ के दौरान ही झाग क्यों बनता है? क्योंकि हरियाणा और यूपी से गंदा औद्योगिक कचरा दिल्ली भेजा जा रहा है. वजीराबाद बैराज में अमोनिया का स्तर बढ़ गया है... वायु प्रदूषण के साथ भी यही स्थिति है. पंजाब में 2021-2023 में पराली जलाने में 50% की कमी आई है. और 2023 में 25% और कमी आएगी. दूसरी ओर, हरियाणा और यूपी हैं, जहां पराली जलाने की घटनाएं बढ़ रही हैं. हरियाणा और यूपी में यह क्रमशः 23% और 70% बढ़ी है. वे हरियाणा और यूपी सरकार को दिल्ली के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. मैं भाजपा से पूछना चाहती हूं कि आप AAP से नफरत कर सकते हैं लेकिन आप दिल्ली के लोगों से नफरत क्यों कर रहे हैं? आप दिल्ली को जहरीली हवा और पानी क्यों दे रहे हैं? भाजपा दिल्ली के लोगों को मारने की कोशिश कर रही है और हम उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं.यह दिल्ली के लोगों को परेशान करने की साजिश है."
संत आशीर्वाद समारोह
चण्डीगढ़ में संत आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संतों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को आर्शीवाद दिया. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली भी मौजूद थे.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नए सचिव
अजय चोपड़ा होंगे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव.
सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ा
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने कर्मचारी, रिटायर्ड कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया है. सरकार ने 50 से बढ़कर महंगाई भत्ता 53% कर दिया है. एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने ये आदेश जारी किए हैं.
डीजल वाहन नहीं भेजने की अपील
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, " उत्तर-पश्चिम दिशा में हवा चलने के कारण हरियाणा, पंजाब और पड़ोसी क्षेत्रों में पराली जलाने की घटनाओं का दिल्ली पर असर बढ़ने की संभावना है. आज फिर मैं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को वायु प्रदूषण पर बैठक बुलाने के लिए लिखूंगा. हमने हरियाणा, यूपी और राजस्थान को पत्र लिखकर कहा है कि जब तक मौसम प्रतिकूल है, तब तक वे दिल्ली में डीजल वाहन न भेजें."
दिल्ली-NCR प्रदूषण केस पर सुनवाई से पहले CAQM का SC में हलफनामा
दिल्ली-NCR प्रदूषण केस पर सुनवाई से पहले CAQM (Commission for Air Quality Management in National Capital Region and Adjoining Areas) ने SC में हलफनामा दिया है. जिसमें सीएक्यूएम ने कहा कि 15 सितंबर से 17 अक्टूबर के बीच पराली जलाने की पंजाब में 1289, हरियाणा में 601 घटनाएं सामने आई हैं. पंजाब और हरियाणा सरकारें पराली जलाने पर रोक लगाने में असफल रहीं हैं. कमीशन ने दोनों राज्यों के अधिकारियों को नोटिस जारी किया है.
मुख्यमंत्री आवास पर आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम
चंडीगढ़ में आज मुख्यमंत्री आवास पर आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में संत समाज सीएम नायब सैनी को आशीर्वाद देगा. संत समाज सुबह करीब 10:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचेगा.
चंडीगढ़ में सीएम नायब सैनी की बैठक
आज चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी बैक टू बैक कई बैठक करेंगे. एक बैठक दोपहर 2 बजे के करीब जर्मनी प्रतिनिधिमंडल के साथ होगी. जिसमें वो निवेश को लेकर चर्चा करेंगे.
शाम को दिल्ली जाएंगे सीएम नायब सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी शाम को दिल्ली दौरे पर रहेंगे. केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर वो हरियाणा से जुड़े मुद्दों पर अहम बातचीत करेंगे. बताया जा रहा है कि शाम करीब 6 बजे वो दिल्ली पहुंच सकते हैं.
25 अक्टूबर को विधानसभा का सत्र
25 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा का सत्र होगा. सत्र में सभी 90 विधायक शपथ लेंगे. इसके अलावा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का भी चयन होगा. विधायकों की शपथ के बाद स्पीकर पद का चुनाव होगा.