किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने मुख्य मंत्री नायब सैनी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद चढूनी ने कहा कि "बातचीत सकारात्मक रही. सीएम के सामने 13 मांगे रखी. सीएम ने सभी मांगों को लेकर सकारात्मक जवाब दिया. सीएम से केंद्र से बातचीत कर मध्यस्थता के जरिए किसानों के आंदोलन को समाप्त करने की बात कही. बातचीत के जरिए सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है. बातचीत जारी रहनी चाहिए. आंदोलन कर रहे किसानों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी से बातचीत करनी चाहिए".
Haryana Live: हरियाणा सरकार के मंत्री अब बीजेपी कार्यालय में फरियाद सुनेंगे, पंजाब बंद का हरियाणा पर भी असर, फरीदाबाद में दम घुटने से दो की मौत - HARYANA LIVE NEWS UPDATE
Published : Dec 30, 2024, 6:55 AM IST
|Updated : Dec 30, 2024, 2:52 PM IST
हरियाणा की कई ऐसी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
किसानों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी से बातचीत करनी चाहिए- गुरनाम सिंह चढूनी
फरीदाबाद में दम घुटने से दो की मौत, अंगीठी जलाकर सोए थे दोनों
फरीदाबाद: जिले के सेक्टर 25 स्थित निजी कंपनी में अंगीठी जलाकर सोने के कारण दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है. मरने वालों में एक गार्ड और एक मजदूर शामिल है. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों के परिजनों का आरोप है कि कंपनी में वेंटिलेशन के लिए गार्ड रूम में कोई भी डोर नहीं था, जिसके चलते दोनों की अंगीठी से निकली जहरीली गैस में दम घुट गया और दोनों की मौत हो गई. फिलहाल मृतकों के परिजन कंपनी में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग कर रहे हैं .
मोहन लाल बडौली का दावा, हरियाणा में अब तक 31000 से अधिक बने सक्रिय सदस्य
चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने सोमवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी तक बीजेपी के 41 लाख सदस्य बने हैं. इसमें दूसरे चरण में सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत 31000 से अधिक सक्रिय सदस्य बने हैं. करीब 19 हजार सक्रिय सदस्य और बनेंगे. प्रत्येक बूथ पर तीन सक्रिय सदस्य बने हैं. इसके साथ ही चुनाव की टीम बनाई गई है. इसकी अध्यक्ष अर्चना गुप्ता बनी है. 4390 शक्ति केंद्रों के सहायकों की नियुक्ति की गई है. हरियाणा में सभी बूथों पर पचास सदस्य बन गए हैं. छह जनवरी से 12 जनवरी तक जब मंडल तक चुनाव हो जाएगा, उसके बाद अध्यक्ष का चुनाव होगा.12 जनवरी के बाद नए जिला अध्यक्ष बनेंगे. उसमें पुराने भी हो सकते हैं. राजनीतिक पार्टियां बेलट पेपर पर चुनाव करवाने के मुद्दे पर अपना विचार रख सकती है. नगर निगम पर हम चुनाव सिंबल पर लड़ते रहे हैं, प्रदेश का कोर ग्रुप इस बार सिंबल पर चुनाव लड़ने का फैसला करेगा. अब सप्ताह में 3 दिन बीजेपी के एक मंत्री भाजपा कार्यालय चंडीगढ़ में बैठा करेंगे और लोगों की समस्या सुना करेंगे. जल्द ही यह व्यवस्था लागू होगी.
हिसार के गोदाम में लगी आग
हिसार: जिले के हिसार रोड रेलवे फाटक के पास बने गोदाम में अचानक आग लग गई. जिस समय गोदाम में आग लगी, गोदाम के अंदर ताला लगी हुई थी. गोदाम में आग लगने की सूचना पर नरवाना और उचाव से दमकल की गाड़ियां पहुंची. आग इतनी भयावह थी कि आस-पास थोड़ी ही देर में धुंआ-धुंआ हो गया. गोदाम खोलने पर एक कुत्ता पाया गया, जो कि आग में जल चुका था. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया. स्थानीय लोगों की मानें तो समय रहते बस्ती के लोगों ने घर से सिलेंडर और अन्य सामान हटाकर दूर कर दिया, वरना आग और भी फैल सकती थी.
एक्शन मोड में नजर आए सिरसा विधायक गोकुल सेतिया, लगाई एसडीओ को फटकार
सिरसा: सिरसा विधायक गोकुल सेतिया एक्शन मोड में आ चुके हैं. उन्होंने रानिया रोड की टूटी हुई सड़क मामले में SDO को जमकर फटकार लगाई है. साथ ही कहा है कि अगर इतनी लंबित समस्या को नहीं निबटाया गया तो आने वाले समय में एक्शन लिया जाएगा. दरअसल, ये सड़क निर्माण कार्य कई माह से लटका पड़ा है. वहीं, फटकार के बाद SDO ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
किसानों के बंद के बीच मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे गुरनाम सिंह चढूनी
चंडीगढ़: चंडीगढ़-पंजाब किसानों के बंद के बीच बीकेयू डेलिगेशन आज सीएम से मिलने सीएम आवास पहुंचा है. किसान नेता चढूनी की अगुवाई में आज सीएम संग कई मुद्दों पर डेलिगेशन की चर्चा होगी. किसान नेता डल्लेवाल के अनशन को खत्म कराने के मुद्दे के अलावा किसान आंदोलन में हरियाणा सरकार से मध्यस्था की मांग पर चर्चा होगी. साथ ही केन्द्र सरकार से अनशन खत्म कराने की पहल की मांग की जाएगा. बैठक को लेकर सोमवार को किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी सहित कई किसान मुख्यमंत्री के आवास पहुंचे हैं. ये सभी किसान नेता मुख्यमंत्री के संत कबीर कुटीर आवास पर सीएम से मुलाकात करेंगे. बैठक से पहले गुरनाम सिंह चढूनी ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हम कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे. सरकार प्राइवेट कंपनियों को मंडियां न बनाए. इससे मंडियां खत्म हो जाएगी. हरियाणा सरकार विधानसभा में एमएसपी कानून पारित करे. किसानों की मांगे मानकर सरकार आंदोलन को खत्म करवाए. साथ ही इस साल भी गन्ने के रेट बढ़ाए जाए.
भिवानी में रेल अंडरपास को लेकर बैठक
भिवानी: जिले के श्याम बाग मीटिंग हाल में आज रेल अंडरपास महापंचायत श्रीजीतूवाला की मासिक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता महापंचायत प्रधान दिनेश तंवर उर्फ लाला पहलवान ने की. बैठक में लाइनपार क्षेत्रवासियों की मूलभूत सुविधाओं, ओवरब्रिज निर्माण में देरी, दिनोद रोड़ निर्माण शुरू नहीं होने, सीवरेज लाइन शिफ्टिंग मामले में विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, दिनेश उर्फ दीनू तंवर के भाई दीपू तंवर के असामायिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. बैठक में महापंचायत महासचिव रामसिंह वैध ने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर भी चर्चा की.
नवनियुक्त पटवारियों के लिए गुड न्यूज, 1 जनवरी से शुरू होगी ट्रेनिंग
चंडीगढ़: जिले के नवनियुक्त पटवारियों के लिए अच्छी खबर है. यहां 1 जनवरी से पटवारियों की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी. जिले के 2702 पटवारियों को जिला स्तर पर ट्रेनिंग दी जाएगा. ये ट्रेनिंग एक साल तक की होगी.
सीएम सैनी गौशालाओं को देंगे बड़ी सौगात
पंचकूला: जिले में 7 जनवरी को सीएम नायब सिंह सैनी का दौरा है. इस दिन यहां जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गौशालाओं को बड़ी सौगात देंगे. साथ ही नंदी और बछड़े के चारे के लिए राशि जारी करेंगे. ये कार्यक्रम पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित होगा.
पलवल में मुख्यमंत्री नायब करेंगे राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ
पलवल: पलवल में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 3 जनवरी से 5 जनवरी तक किया जाएगा. ये आयोजन पलवल के गांव दूधौला में स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में किया जाएगा. श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में 3 जनवरी को यूथ महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के आगमन और राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर जिला उपायुक्त डॉ हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिला सचिवालय के सभागार में शुक्रवार को विभागों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पानीपत में कष्ट निवारण समिति की बैठक, मंत्री कृष्ण बेदी करेंगे अध्यक्षता
पानीपत: पानीपत में आज जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक है. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सरकार में मंत्री कृष्ण कुमार बेदी करेंगे. बैठक के लिए कुल 15 शिकायतें दर्ज की गई है. इन शिकायतों को सुनने के बाद मंत्री मामले में आगे के निर्देश देंगे. इन 15 शिकायतों में आजाद नगर, राज नगर रेलवे अंडरपास और टीडीआई टोल प्लाजा के निवासियों की शिकायतें अहम है. वहीं चुलकाना धाम पर अतिक्रमण का मामला भी आज उठाया जाएगा.
हिसार में बंगाल पुलिस पर लोगों ने किया अटैक, आरोपी मौका पाकर फरार
हिसार: हिसार के महावीर कॉलोनी में रविवार दोपहर को बंगाल पुलिस रेड मारने आई थी. बंगाल पुलिस के साथ हरियाणा पुलिस भी थी. पुलिस आरोपी को लेकर जा रहे थे. इस दौरान आरोपी ने हंगामा मचा दिया. हंगामा सुन स्थानीय लोग और आरोपी के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ झड़प करने लगे. आरोपी मौका पाकर फरार हो गया. झड़प में एक पुलिस कर्मी को हल्की चोट आई है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में है.
हरियाणा में किसान आंदोलन के कारण आज कई रेल प्रभावित
अंबाला: हरियाणा में किसान आंदोलन के कारण आज कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. दरअसल, उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है, जिसके कारण रेल सेवाएं रद्द और आंशिक रद्द की गई है.
रेवाड़ी में तेज रफ्तार बाइक पेड़ में घुसी, बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत
रेवाड़ी: जिले के रेवाड़ी पटौदी मार्ग गांव चिल्हड़ के पास एक तेज रफ्तार बाइक पेड़ में घुस गई. हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत गई. सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के मुताबिक मृतक की 1 साल पहले शादी हुई थी. मृतक का नाम धीरज शर्मा है. वो गुरुग्राम के गांव शेखपुर का रहने वाला था. वो मेकेनिंग की दुकान पर काम करता था. रविवार सुबह जब वह बाइक से चिल्हड़ दुकान की ओर आ रहा था, तो दुकान से कुछ दूर पहले वह अपना संतुलन खो बैठा और उसकी बाइक एक पेड़ से टकरा गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हरियाणा में आज 11 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा के कई क्षेत्रों में पिछले तीन-चार दिनों से हो रही बारिश के बाद सोमवार को कई क्षेत्रों में धुंध देखने को मिल रहा है. बारिश के बाद मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. इसमें सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और गुरुग्राम जिला शामिल है. इस दौरान 10 से 50 मीटर तक विजिबिलिटी रहने के आसार हैं.
हरियाणा की कई ऐसी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
किसानों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी से बातचीत करनी चाहिए- गुरनाम सिंह चढूनी
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने मुख्य मंत्री नायब सैनी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद चढूनी ने कहा कि "बातचीत सकारात्मक रही. सीएम के सामने 13 मांगे रखी. सीएम ने सभी मांगों को लेकर सकारात्मक जवाब दिया. सीएम से केंद्र से बातचीत कर मध्यस्थता के जरिए किसानों के आंदोलन को समाप्त करने की बात कही. बातचीत के जरिए सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है. बातचीत जारी रहनी चाहिए. आंदोलन कर रहे किसानों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी से बातचीत करनी चाहिए".
फरीदाबाद में दम घुटने से दो की मौत, अंगीठी जलाकर सोए थे दोनों
फरीदाबाद: जिले के सेक्टर 25 स्थित निजी कंपनी में अंगीठी जलाकर सोने के कारण दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है. मरने वालों में एक गार्ड और एक मजदूर शामिल है. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों के परिजनों का आरोप है कि कंपनी में वेंटिलेशन के लिए गार्ड रूम में कोई भी डोर नहीं था, जिसके चलते दोनों की अंगीठी से निकली जहरीली गैस में दम घुट गया और दोनों की मौत हो गई. फिलहाल मृतकों के परिजन कंपनी में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग कर रहे हैं .
मोहन लाल बडौली का दावा, हरियाणा में अब तक 31000 से अधिक बने सक्रिय सदस्य
चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने सोमवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी तक बीजेपी के 41 लाख सदस्य बने हैं. इसमें दूसरे चरण में सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत 31000 से अधिक सक्रिय सदस्य बने हैं. करीब 19 हजार सक्रिय सदस्य और बनेंगे. प्रत्येक बूथ पर तीन सक्रिय सदस्य बने हैं. इसके साथ ही चुनाव की टीम बनाई गई है. इसकी अध्यक्ष अर्चना गुप्ता बनी है. 4390 शक्ति केंद्रों के सहायकों की नियुक्ति की गई है. हरियाणा में सभी बूथों पर पचास सदस्य बन गए हैं. छह जनवरी से 12 जनवरी तक जब मंडल तक चुनाव हो जाएगा, उसके बाद अध्यक्ष का चुनाव होगा.12 जनवरी के बाद नए जिला अध्यक्ष बनेंगे. उसमें पुराने भी हो सकते हैं. राजनीतिक पार्टियां बेलट पेपर पर चुनाव करवाने के मुद्दे पर अपना विचार रख सकती है. नगर निगम पर हम चुनाव सिंबल पर लड़ते रहे हैं, प्रदेश का कोर ग्रुप इस बार सिंबल पर चुनाव लड़ने का फैसला करेगा. अब सप्ताह में 3 दिन बीजेपी के एक मंत्री भाजपा कार्यालय चंडीगढ़ में बैठा करेंगे और लोगों की समस्या सुना करेंगे. जल्द ही यह व्यवस्था लागू होगी.
हिसार के गोदाम में लगी आग
हिसार: जिले के हिसार रोड रेलवे फाटक के पास बने गोदाम में अचानक आग लग गई. जिस समय गोदाम में आग लगी, गोदाम के अंदर ताला लगी हुई थी. गोदाम में आग लगने की सूचना पर नरवाना और उचाव से दमकल की गाड़ियां पहुंची. आग इतनी भयावह थी कि आस-पास थोड़ी ही देर में धुंआ-धुंआ हो गया. गोदाम खोलने पर एक कुत्ता पाया गया, जो कि आग में जल चुका था. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया. स्थानीय लोगों की मानें तो समय रहते बस्ती के लोगों ने घर से सिलेंडर और अन्य सामान हटाकर दूर कर दिया, वरना आग और भी फैल सकती थी.
एक्शन मोड में नजर आए सिरसा विधायक गोकुल सेतिया, लगाई एसडीओ को फटकार
सिरसा: सिरसा विधायक गोकुल सेतिया एक्शन मोड में आ चुके हैं. उन्होंने रानिया रोड की टूटी हुई सड़क मामले में SDO को जमकर फटकार लगाई है. साथ ही कहा है कि अगर इतनी लंबित समस्या को नहीं निबटाया गया तो आने वाले समय में एक्शन लिया जाएगा. दरअसल, ये सड़क निर्माण कार्य कई माह से लटका पड़ा है. वहीं, फटकार के बाद SDO ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
किसानों के बंद के बीच मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे गुरनाम सिंह चढूनी
चंडीगढ़: चंडीगढ़-पंजाब किसानों के बंद के बीच बीकेयू डेलिगेशन आज सीएम से मिलने सीएम आवास पहुंचा है. किसान नेता चढूनी की अगुवाई में आज सीएम संग कई मुद्दों पर डेलिगेशन की चर्चा होगी. किसान नेता डल्लेवाल के अनशन को खत्म कराने के मुद्दे के अलावा किसान आंदोलन में हरियाणा सरकार से मध्यस्था की मांग पर चर्चा होगी. साथ ही केन्द्र सरकार से अनशन खत्म कराने की पहल की मांग की जाएगा. बैठक को लेकर सोमवार को किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी सहित कई किसान मुख्यमंत्री के आवास पहुंचे हैं. ये सभी किसान नेता मुख्यमंत्री के संत कबीर कुटीर आवास पर सीएम से मुलाकात करेंगे. बैठक से पहले गुरनाम सिंह चढूनी ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हम कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे. सरकार प्राइवेट कंपनियों को मंडियां न बनाए. इससे मंडियां खत्म हो जाएगी. हरियाणा सरकार विधानसभा में एमएसपी कानून पारित करे. किसानों की मांगे मानकर सरकार आंदोलन को खत्म करवाए. साथ ही इस साल भी गन्ने के रेट बढ़ाए जाए.
भिवानी में रेल अंडरपास को लेकर बैठक
भिवानी: जिले के श्याम बाग मीटिंग हाल में आज रेल अंडरपास महापंचायत श्रीजीतूवाला की मासिक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता महापंचायत प्रधान दिनेश तंवर उर्फ लाला पहलवान ने की. बैठक में लाइनपार क्षेत्रवासियों की मूलभूत सुविधाओं, ओवरब्रिज निर्माण में देरी, दिनोद रोड़ निर्माण शुरू नहीं होने, सीवरेज लाइन शिफ्टिंग मामले में विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, दिनेश उर्फ दीनू तंवर के भाई दीपू तंवर के असामायिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. बैठक में महापंचायत महासचिव रामसिंह वैध ने कहा कि ओवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर भी चर्चा की.
नवनियुक्त पटवारियों के लिए गुड न्यूज, 1 जनवरी से शुरू होगी ट्रेनिंग
चंडीगढ़: जिले के नवनियुक्त पटवारियों के लिए अच्छी खबर है. यहां 1 जनवरी से पटवारियों की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी. जिले के 2702 पटवारियों को जिला स्तर पर ट्रेनिंग दी जाएगा. ये ट्रेनिंग एक साल तक की होगी.
सीएम सैनी गौशालाओं को देंगे बड़ी सौगात
पंचकूला: जिले में 7 जनवरी को सीएम नायब सिंह सैनी का दौरा है. इस दिन यहां जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गौशालाओं को बड़ी सौगात देंगे. साथ ही नंदी और बछड़े के चारे के लिए राशि जारी करेंगे. ये कार्यक्रम पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित होगा.
पलवल में मुख्यमंत्री नायब करेंगे राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ
पलवल: पलवल में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 3 जनवरी से 5 जनवरी तक किया जाएगा. ये आयोजन पलवल के गांव दूधौला में स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में किया जाएगा. श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में 3 जनवरी को यूथ महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के आगमन और राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर जिला उपायुक्त डॉ हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिला सचिवालय के सभागार में शुक्रवार को विभागों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पानीपत में कष्ट निवारण समिति की बैठक, मंत्री कृष्ण बेदी करेंगे अध्यक्षता
पानीपत: पानीपत में आज जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक है. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सरकार में मंत्री कृष्ण कुमार बेदी करेंगे. बैठक के लिए कुल 15 शिकायतें दर्ज की गई है. इन शिकायतों को सुनने के बाद मंत्री मामले में आगे के निर्देश देंगे. इन 15 शिकायतों में आजाद नगर, राज नगर रेलवे अंडरपास और टीडीआई टोल प्लाजा के निवासियों की शिकायतें अहम है. वहीं चुलकाना धाम पर अतिक्रमण का मामला भी आज उठाया जाएगा.
हिसार में बंगाल पुलिस पर लोगों ने किया अटैक, आरोपी मौका पाकर फरार
हिसार: हिसार के महावीर कॉलोनी में रविवार दोपहर को बंगाल पुलिस रेड मारने आई थी. बंगाल पुलिस के साथ हरियाणा पुलिस भी थी. पुलिस आरोपी को लेकर जा रहे थे. इस दौरान आरोपी ने हंगामा मचा दिया. हंगामा सुन स्थानीय लोग और आरोपी के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ झड़प करने लगे. आरोपी मौका पाकर फरार हो गया. झड़प में एक पुलिस कर्मी को हल्की चोट आई है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में है.
हरियाणा में किसान आंदोलन के कारण आज कई रेल प्रभावित
अंबाला: हरियाणा में किसान आंदोलन के कारण आज कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. दरअसल, उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है, जिसके कारण रेल सेवाएं रद्द और आंशिक रद्द की गई है.
रेवाड़ी में तेज रफ्तार बाइक पेड़ में घुसी, बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत
रेवाड़ी: जिले के रेवाड़ी पटौदी मार्ग गांव चिल्हड़ के पास एक तेज रफ्तार बाइक पेड़ में घुस गई. हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत गई. सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के मुताबिक मृतक की 1 साल पहले शादी हुई थी. मृतक का नाम धीरज शर्मा है. वो गुरुग्राम के गांव शेखपुर का रहने वाला था. वो मेकेनिंग की दुकान पर काम करता था. रविवार सुबह जब वह बाइक से चिल्हड़ दुकान की ओर आ रहा था, तो दुकान से कुछ दूर पहले वह अपना संतुलन खो बैठा और उसकी बाइक एक पेड़ से टकरा गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हरियाणा में आज 11 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा के कई क्षेत्रों में पिछले तीन-चार दिनों से हो रही बारिश के बाद सोमवार को कई क्षेत्रों में धुंध देखने को मिल रहा है. बारिश के बाद मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. इसमें सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और गुरुग्राम जिला शामिल है. इस दौरान 10 से 50 मीटर तक विजिबिलिटी रहने के आसार हैं.