तीन साल की बच्ची से रेप और हत्या के दोषी को फांसी की सजा
पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने तीन साल की बच्ची से रेप और हत्या के दोषी व्यक्ति की फांसी की सजा बरकरार रखी है. गुरुग्राम में 2018 में हुई इस वीभत्स घटना के बाद दोषी को निचली अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी. हाई कोर्ट ने इस फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि ये मामला 'दुर्लभतम मामलों' में से एक है. दोषी ने बच्ची का अपहरण कर बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर दी.