हरियाणा के पानीपत जिले में पुलिस की टीम पर हमले का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो युवकों ने पुलिस की टीम पर गंडासी से हमला कर दिया. गनीमत रही कि इसराना थाना के सिपाही बाल-बाल बच गए. उन्हें कोई चोट नहीं हाई. बताया जा रहा है कि हमला करने वाले युवकों ने शराब पी रखी थी.
Haryana Live: पानीपत में पुलिस की टीम पर गंडासी से हमला, पंचकूला में बीजेपी की अहम बैठक, हिसार सड़क हादसों में एक की मौत चार घायल
Published : 2 hours ago
|Updated : 3 minutes ago
चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं. जिनका जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको बस एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
पानीपत में पुलिस की टीम पर गंडासी से हमला
जींद में तीन नशा तस्कर गिरफ्तार, दस किलो गांजा बरामद
जींद: सीआईए स्टाफ ने सफीदों रोड के पास बाइक सवार तीन युवकों को काबू किया. तीनों के कब्जे से पुलिस की टीम ने दस किलोग्राम गांजा बरामद किया है. आरोपियों में एक जुनायल भी है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पंचकूला में बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठक
पंचकूला में आज बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठक होगी. जिले के पंचकमल कार्यालय में ये बैठक होगी. इसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.
स्पीकर हरविंदर कल्याण करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
चंडीगढ़ में आज स्पीकर हरविंदर कल्याण प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. विधानसभा सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए सुबह 11:30 बजे का समय प्रस्तावित है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पीकर विधानसभा सत्र की जानकारी देंगे. हरियाणा विधानसभा के नए भवन मामले पर भी अपनी बात रखेंगे.
कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा आज रोहतक दौरे पर
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा आज रोहतक के दौरे पर रहेंगे. यहां वो MDU के यूथ फेस्टिवल के समापन समारोह में शामिल होंगे.
25 नवंबर को हरियाणा के सीएम का हिसार दौरा
हिसार जाट शिक्षण संस्था 25 नवंबर 2024 को संस्था के शताब्दी समारोह एवं सेठ छाजू राम की 159 जयंती के उपलक्ष्य में छाजू राम मेमोरियल जाट कॉलेज में एक भव्य समारोह का आयोजन करेगी. इस कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे. ये जानकारी देते हुए जाट शिक्षण संस्था के एग्जिक्युटिव मेंबर एवं संस्था के प्रवक्ता हर्ष बामल ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिपाल ढांडा शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार द्वारा की जाएगी.
पंचकूला में बीजेपी की बैठक आज
पंचकूला में आज बीजेपी की अहम बैठक होगी. बैठक में हरियाणा बीजेपी के तमाम विधायक, सांसद और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. सीएम नायब सैनी बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
हिसार में अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, चार घायल
हिसार में अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक अधिकारी की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. इसके अलावा शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है कि बोलेरो ने नर्सिंग आफिसर को टक्कर मार दी और उसे करीब पचास मीटर तक घसीटता ले गया. इसके अलावा हसनगढ़ लितानी रोड पर एक कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकरा गई. जिसमें चार लोग घायल हो गए.
चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं. जिनका जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको बस एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
पानीपत में पुलिस की टीम पर गंडासी से हमला
हरियाणा के पानीपत जिले में पुलिस की टीम पर हमले का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो युवकों ने पुलिस की टीम पर गंडासी से हमला कर दिया. गनीमत रही कि इसराना थाना के सिपाही बाल-बाल बच गए. उन्हें कोई चोट नहीं हाई. बताया जा रहा है कि हमला करने वाले युवकों ने शराब पी रखी थी.
जींद में तीन नशा तस्कर गिरफ्तार, दस किलो गांजा बरामद
जींद: सीआईए स्टाफ ने सफीदों रोड के पास बाइक सवार तीन युवकों को काबू किया. तीनों के कब्जे से पुलिस की टीम ने दस किलोग्राम गांजा बरामद किया है. आरोपियों में एक जुनायल भी है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पंचकूला में बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठक
पंचकूला में आज बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठक होगी. जिले के पंचकमल कार्यालय में ये बैठक होगी. इसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.
स्पीकर हरविंदर कल्याण करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
चंडीगढ़ में आज स्पीकर हरविंदर कल्याण प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. विधानसभा सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए सुबह 11:30 बजे का समय प्रस्तावित है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पीकर विधानसभा सत्र की जानकारी देंगे. हरियाणा विधानसभा के नए भवन मामले पर भी अपनी बात रखेंगे.
कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा आज रोहतक दौरे पर
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा आज रोहतक के दौरे पर रहेंगे. यहां वो MDU के यूथ फेस्टिवल के समापन समारोह में शामिल होंगे.
25 नवंबर को हरियाणा के सीएम का हिसार दौरा
हिसार जाट शिक्षण संस्था 25 नवंबर 2024 को संस्था के शताब्दी समारोह एवं सेठ छाजू राम की 159 जयंती के उपलक्ष्य में छाजू राम मेमोरियल जाट कॉलेज में एक भव्य समारोह का आयोजन करेगी. इस कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे. ये जानकारी देते हुए जाट शिक्षण संस्था के एग्जिक्युटिव मेंबर एवं संस्था के प्रवक्ता हर्ष बामल ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिपाल ढांडा शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार द्वारा की जाएगी.
पंचकूला में बीजेपी की बैठक आज
पंचकूला में आज बीजेपी की अहम बैठक होगी. बैठक में हरियाणा बीजेपी के तमाम विधायक, सांसद और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. सीएम नायब सैनी बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
हिसार में अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, चार घायल
हिसार में अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक अधिकारी की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. इसके अलावा शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है कि बोलेरो ने नर्सिंग आफिसर को टक्कर मार दी और उसे करीब पचास मीटर तक घसीटता ले गया. इसके अलावा हसनगढ़ लितानी रोड पर एक कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकरा गई. जिसमें चार लोग घायल हो गए.