हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने 8 अक्टूबर को भेजे गए एक वाट्सअप मेसेज को दिखाकर EVM से छेड़छाड़ का बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में मैंडेट चुराया गया है. अगर महाराष्ट्र और झारखंड में भी INDI गठबंधन की सरकार नहीं बनी तो इसका मतलब EVM से छेड़छाड़ हुई है. उदय भान ने कहा कि 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया को एक मैसेज मिला था. इस मैसेज में पहले ही नतीजों की सटीक भविष्यवाणी की गई थी जितनी सीटें बताई गई थी उतनी सीटें बीजेपी जीती और वही सीटें जीती जिनका जिक्र किया गया था.
Haryana Live: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष बोले - EVM से हुई थी छेड़छाड़, सड़कों पर नहीं दौड़ेगी बिना रिफ्लेक्टर वाली गाड़ी, कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने पार्टी पर फिर उठाए सवाल - HARYANA LIVE UPDATES
Published : Nov 20, 2024, 8:42 AM IST
|Updated : Nov 20, 2024, 5:40 PM IST
चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं. जिनका जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको बस एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
हरियाणा में EVM से हुई थी छेड़छाड़, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान का बड़ा आरोप
डीएससी समाज का भला बीजेपी ही कर सकती है- कृष्ण कुमार बेदी
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी बुधवार को कुरुक्षेत्र स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वंचित व शोषित (डीएससी) समाज को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने कहा कि, लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करके मुख्यमंत्री ने बता दिया है कि डीएससी समाज का भला भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है. बेदी ने कहा कि अब डीएससी समाज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सम्मान में 24 नवंबर को भव्य सम्मेलन कर उनका आभार व्यक्त करेगा. सम्मेलन के लिए प्रदेश व जिला स्तर पर कमेटियां गठित कर समाज के लोगों को कार्यक्रम में पहुंचने के उद्देश्य से न्योते दिए जा रहे हैं.
बिना रिफ्लेक्टर की गाड़ी नहीं चलेगी- अनिल विज
परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा है कि "मैंने आदेश दिए हैं कि सभी गाड़ियों के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं और बिना रिफ्लेक्टर की किसी भी गाडी को सड़कों पर चलने न दिया जाए. जिन गाडियों पर रिफलेक्टर नहीं होता, वो ही गाड़ियां दुर्घटना का शिकार होती है.’’
अस्पताल में लगी आग
रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल स्थित गायनी डिपार्टमेंट में शॉर्ट सर्किट की वजह से बुधवार सुबह आग लग गई. जैसे ही धुआं फैला तो अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि उस वक्त गायनी डिपार्टमेंट में ज्यादा लोग नहीं थे.अस्पताल में लगे दमकल उपकरणों से आग पर तुरंत काबू पाया गया. नागरिक अस्पताल में काफी सालों पुरानी बिजली की तार लगी हुई है, जिसकी वजह से उसमें फॉल्ट की संभवानाएं ज्यादा होती है.
बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक खत्म
पंचकूला में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो गयी है.पार्टी कार्यालय में करीब 2 घंटे तक बैठक चली. बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी, भाजपा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया समेत कई वरीय नेता शामिल रहे.
फिर नाराजगी आयी सामने
कांग्रेस के ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने एक बार फिर हरियाणा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी पर कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा के चुनाव के दौरान ओबीसी ने कांग्रेस का साथ नहीं दिया. चुनाव के दौरान गलत टिकट वितरण किया गया. कैप्टन अजय यादव ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा सीट पर शारदा राठौर को टिकट मिलनी चाहिए थी लेकिन किसी और को टिकट दे दी गई. अंबाला कैंट से चित्रा सरवारा को नहीं मिला टिकट ऐसे ही कई सीटों पर गलत टिकट वितरण किया गया. टिकट वितरण हरियाणा में किसने किया यह सब जानते हैं मैं अपने मुंह से नहीं कहना चाहता हूं. हमारे ही पार्टी के नेताओं की बयानबाजी से नुकसान हुआ कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान ने मेवात में कहा कि अगर हम जीत गए तो चुन चुन कर बदला लिया जाएगा इसका नुकसान हमें दूसरे सीटों पर भी हुआ. कुमारी शैलजा की नाराजगी भी कांग्रेस की हार का एक कारण है.शैलजा 10 दिन प्रचार पर नहीं गई. चुनाव से पहले ही हमारे नेताओं द्वारा यह कहना कि मैं मुख्यमंत्री बनेगा इसका भी हमें नुकसान हुआ.
हिसार में युवती के शव मिलने का मामला, परिजनों का पुलिस पर लापरवाही का आरोप
हिसार: 9 नवंबर को युवती का शव नहर से मिला था. वो 8 को लापता हुआ था. परिजनों ने युवती की हत्या की आशंका जताई है और पुलिस अधिकारियों से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. बता दें कि युवती के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है, लेकिन विसरा रिपोर्ट आना बाकी है. परिजन लगातार इस मामले में पुलिस के द्वारा ढील बरतने का आरोप लगा रहे हैं.
चंडीगढ़ में बीजेपी की अहम बैठक
आज चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी की अहम बैठक होगी. इस बैठक में विधानसभा चुनाव के परिणाम पर चर्चा होगी. इसके अलावा सदस्यता अभियान समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. दोपहर 2:30 बजे सभी जिलाध्यक्षों के साथ भी बैठक होगी. इसमें जिला प्रभारी, मंडलाध्यक्ष विधानसभा संयोजक शामिल होंगे.
पानीपत में पुलिस की टीम पर गंडासी से हमला
हरियाणा के पानीपत जिले में पुलिस की टीम पर हमले का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो युवकों ने पुलिस की टीम पर गंडासी से हमला कर दिया. गनीमत रही कि इसराना थाना के सिपाही बाल-बाल बच गए. उन्हें कोई चोट नहीं हाई. बताया जा रहा है कि हमला करने वाले युवकों ने शराब पी रखी थी.
जींद में तीन नशा तस्कर गिरफ्तार, दस किलो गांजा बरामद
जींद: सीआईए स्टाफ ने सफीदों रोड के पास बाइक सवार तीन युवकों को काबू किया. तीनों के कब्जे से पुलिस की टीम ने दस किलोग्राम गांजा बरामद किया है. आरोपियों में एक जुनायल भी है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पंचकूला में बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठक
पंचकूला में आज बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठक होगी. जिले के पंचकमल कार्यालय में ये बैठक होगी. इसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.
स्पीकर हरविंदर कल्याण करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
चंडीगढ़ में आज स्पीकर हरविंदर कल्याण प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. विधानसभा सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए सुबह 11:30 बजे का समय प्रस्तावित है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पीकर विधानसभा सत्र की जानकारी देंगे. हरियाणा विधानसभा के नए भवन मामले पर भी अपनी बात रखेंगे.
कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा आज रोहतक दौरे पर
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा आज रोहतक के दौरे पर रहेंगे. यहां वो MDU के यूथ फेस्टिवल के समापन समारोह में शामिल होंगे.
25 नवंबर को हरियाणा के सीएम का हिसार दौरा
हिसार जाट शिक्षण संस्था 25 नवंबर 2024 को संस्था के शताब्दी समारोह एवं सेठ छाजू राम की 159 जयंती के उपलक्ष्य में छाजू राम मेमोरियल जाट कॉलेज में एक भव्य समारोह का आयोजन करेगी. इस कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे. ये जानकारी देते हुए जाट शिक्षण संस्था के एग्जिक्युटिव मेंबर एवं संस्था के प्रवक्ता हर्ष बामल ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिपाल ढांडा शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार द्वारा की जाएगी.
पंचकूला में बीजेपी की बैठक आज
पंचकूला में आज बीजेपी की अहम बैठक होगी. बैठक में हरियाणा बीजेपी के तमाम विधायक, सांसद और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. सीएम नायब सैनी बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
हिसार में अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, चार घायल
हिसार में अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक अधिकारी की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. इसके अलावा शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है कि बोलेरो ने नर्सिंग आफिसर को टक्कर मार दी और उसे करीब पचास मीटर तक घसीटता ले गया. इसके अलावा हसनगढ़ लितानी रोड पर एक कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकरा गई. जिसमें चार लोग घायल हो गए.
चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं. जिनका जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको बस एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
हरियाणा में EVM से हुई थी छेड़छाड़, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान का बड़ा आरोप
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने 8 अक्टूबर को भेजे गए एक वाट्सअप मेसेज को दिखाकर EVM से छेड़छाड़ का बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में मैंडेट चुराया गया है. अगर महाराष्ट्र और झारखंड में भी INDI गठबंधन की सरकार नहीं बनी तो इसका मतलब EVM से छेड़छाड़ हुई है. उदय भान ने कहा कि 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया को एक मैसेज मिला था. इस मैसेज में पहले ही नतीजों की सटीक भविष्यवाणी की गई थी जितनी सीटें बताई गई थी उतनी सीटें बीजेपी जीती और वही सीटें जीती जिनका जिक्र किया गया था.
डीएससी समाज का भला बीजेपी ही कर सकती है- कृष्ण कुमार बेदी
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी बुधवार को कुरुक्षेत्र स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वंचित व शोषित (डीएससी) समाज को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने कहा कि, लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करके मुख्यमंत्री ने बता दिया है कि डीएससी समाज का भला भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है. बेदी ने कहा कि अब डीएससी समाज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सम्मान में 24 नवंबर को भव्य सम्मेलन कर उनका आभार व्यक्त करेगा. सम्मेलन के लिए प्रदेश व जिला स्तर पर कमेटियां गठित कर समाज के लोगों को कार्यक्रम में पहुंचने के उद्देश्य से न्योते दिए जा रहे हैं.
बिना रिफ्लेक्टर की गाड़ी नहीं चलेगी- अनिल विज
परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा है कि "मैंने आदेश दिए हैं कि सभी गाड़ियों के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं और बिना रिफ्लेक्टर की किसी भी गाडी को सड़कों पर चलने न दिया जाए. जिन गाडियों पर रिफलेक्टर नहीं होता, वो ही गाड़ियां दुर्घटना का शिकार होती है.’’
अस्पताल में लगी आग
रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल स्थित गायनी डिपार्टमेंट में शॉर्ट सर्किट की वजह से बुधवार सुबह आग लग गई. जैसे ही धुआं फैला तो अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि उस वक्त गायनी डिपार्टमेंट में ज्यादा लोग नहीं थे.अस्पताल में लगे दमकल उपकरणों से आग पर तुरंत काबू पाया गया. नागरिक अस्पताल में काफी सालों पुरानी बिजली की तार लगी हुई है, जिसकी वजह से उसमें फॉल्ट की संभवानाएं ज्यादा होती है.
बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक खत्म
पंचकूला में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो गयी है.पार्टी कार्यालय में करीब 2 घंटे तक बैठक चली. बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी, भाजपा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया समेत कई वरीय नेता शामिल रहे.
फिर नाराजगी आयी सामने
कांग्रेस के ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने एक बार फिर हरियाणा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी पर कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा के चुनाव के दौरान ओबीसी ने कांग्रेस का साथ नहीं दिया. चुनाव के दौरान गलत टिकट वितरण किया गया. कैप्टन अजय यादव ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा सीट पर शारदा राठौर को टिकट मिलनी चाहिए थी लेकिन किसी और को टिकट दे दी गई. अंबाला कैंट से चित्रा सरवारा को नहीं मिला टिकट ऐसे ही कई सीटों पर गलत टिकट वितरण किया गया. टिकट वितरण हरियाणा में किसने किया यह सब जानते हैं मैं अपने मुंह से नहीं कहना चाहता हूं. हमारे ही पार्टी के नेताओं की बयानबाजी से नुकसान हुआ कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान ने मेवात में कहा कि अगर हम जीत गए तो चुन चुन कर बदला लिया जाएगा इसका नुकसान हमें दूसरे सीटों पर भी हुआ. कुमारी शैलजा की नाराजगी भी कांग्रेस की हार का एक कारण है.शैलजा 10 दिन प्रचार पर नहीं गई. चुनाव से पहले ही हमारे नेताओं द्वारा यह कहना कि मैं मुख्यमंत्री बनेगा इसका भी हमें नुकसान हुआ.
हिसार में युवती के शव मिलने का मामला, परिजनों का पुलिस पर लापरवाही का आरोप
हिसार: 9 नवंबर को युवती का शव नहर से मिला था. वो 8 को लापता हुआ था. परिजनों ने युवती की हत्या की आशंका जताई है और पुलिस अधिकारियों से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. बता दें कि युवती के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है, लेकिन विसरा रिपोर्ट आना बाकी है. परिजन लगातार इस मामले में पुलिस के द्वारा ढील बरतने का आरोप लगा रहे हैं.
चंडीगढ़ में बीजेपी की अहम बैठक
आज चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी की अहम बैठक होगी. इस बैठक में विधानसभा चुनाव के परिणाम पर चर्चा होगी. इसके अलावा सदस्यता अभियान समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. दोपहर 2:30 बजे सभी जिलाध्यक्षों के साथ भी बैठक होगी. इसमें जिला प्रभारी, मंडलाध्यक्ष विधानसभा संयोजक शामिल होंगे.
पानीपत में पुलिस की टीम पर गंडासी से हमला
हरियाणा के पानीपत जिले में पुलिस की टीम पर हमले का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो युवकों ने पुलिस की टीम पर गंडासी से हमला कर दिया. गनीमत रही कि इसराना थाना के सिपाही बाल-बाल बच गए. उन्हें कोई चोट नहीं हाई. बताया जा रहा है कि हमला करने वाले युवकों ने शराब पी रखी थी.
जींद में तीन नशा तस्कर गिरफ्तार, दस किलो गांजा बरामद
जींद: सीआईए स्टाफ ने सफीदों रोड के पास बाइक सवार तीन युवकों को काबू किया. तीनों के कब्जे से पुलिस की टीम ने दस किलोग्राम गांजा बरामद किया है. आरोपियों में एक जुनायल भी है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पंचकूला में बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठक
पंचकूला में आज बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठक होगी. जिले के पंचकमल कार्यालय में ये बैठक होगी. इसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.
स्पीकर हरविंदर कल्याण करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
चंडीगढ़ में आज स्पीकर हरविंदर कल्याण प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. विधानसभा सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए सुबह 11:30 बजे का समय प्रस्तावित है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पीकर विधानसभा सत्र की जानकारी देंगे. हरियाणा विधानसभा के नए भवन मामले पर भी अपनी बात रखेंगे.
कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा आज रोहतक दौरे पर
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा आज रोहतक के दौरे पर रहेंगे. यहां वो MDU के यूथ फेस्टिवल के समापन समारोह में शामिल होंगे.
25 नवंबर को हरियाणा के सीएम का हिसार दौरा
हिसार जाट शिक्षण संस्था 25 नवंबर 2024 को संस्था के शताब्दी समारोह एवं सेठ छाजू राम की 159 जयंती के उपलक्ष्य में छाजू राम मेमोरियल जाट कॉलेज में एक भव्य समारोह का आयोजन करेगी. इस कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे. ये जानकारी देते हुए जाट शिक्षण संस्था के एग्जिक्युटिव मेंबर एवं संस्था के प्रवक्ता हर्ष बामल ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिपाल ढांडा शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार द्वारा की जाएगी.
पंचकूला में बीजेपी की बैठक आज
पंचकूला में आज बीजेपी की अहम बैठक होगी. बैठक में हरियाणा बीजेपी के तमाम विधायक, सांसद और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. सीएम नायब सैनी बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
हिसार में अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, चार घायल
हिसार में अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक अधिकारी की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. इसके अलावा शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है कि बोलेरो ने नर्सिंग आफिसर को टक्कर मार दी और उसे करीब पचास मीटर तक घसीटता ले गया. इसके अलावा हसनगढ़ लितानी रोड पर एक कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकरा गई. जिसमें चार लोग घायल हो गए.