चंडीगढ़ : पहाड़ों में बर्फबारी के बाद पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. तापमान लगातार नीचे की ओर सरकता ही चला जा रहा है. हरियाणा में तो ये हालात हो गए हैं कि यहां के कई शहरों में पारा हिमाचल प्रदेश के शिमला से भी ज्यादा नीचे जा चुका है और ठंड के चलते सिहरन से लोगों की हालत खराब है.
शिमला से ज्यादा ठंडा हरियाणा : आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के शिमला में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि हरियाणा के कई शहरों में तापमान इससे भी कहीं ज्यादा नीचे जा चुका है. हरियाणा के शहरों की बात करें तो हिसार में तापमान 1.7 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि सोनीपत में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा नारनौल में 3.8 डिग्री, जबकि यमुनानगर में 4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. गिरते तापमान के चलते हालात ऐसे हो गए हैं कि पाला जमने लगा है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले वक्त में फिलहाल राहत के कोई आसार नहीं है.
शीतलहर का येलो अलर्ट जारी : हरियाणा में पारे के गिरने से सभी शहरों में सुबह से ठंडी हवाएं चलती रही और लोग घरों में दुबके रहे. जिन्हें मजबूरीवश निकलना पड़ा, वे ही जैकेट-स्वेटर डालकर घरों से बाहर निकले. शहरों पर सुबह के वक्त ठंड के चलते कर्फ्यू जैसा आलम रहा. वहीं हरियाणा के मौसम विभाग ने 17 शहरों के लिए शीतलहर (कोल्ड वेव) चलने का येलो अलर्ट जारी कर दिया है जिसके चलते तापमान में अभी और भी ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है. जिन शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, उसमें कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, गुरुग्राम, पंचकूला, अंबाला, महेंद्रगढ़, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक और सिरसा शामिल है.
STATE FORECAST AND WARNING #PUNJAB #HARYANA DATED 15-12-2024 pic.twitter.com/bWLUnrS8iv
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 15, 2024
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणवी छोरे को हुआ फ्रांसीसी मेम से प्यार, पलवल लौटकर गांव में हिंदू रीति-रिवाज से की शादी
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट, बोले - 'झुकेगा नहीं साला', देखिए कैसे झूमे फैन्स
ये भी पढ़ें : हरियाणा में हेलीकॉप्टर से उड़ गई दुल्हनियां, देखते रह गए लोग, क्लिक करके देखिए वीडियो