ETV Bharat / state

हरियाणा का सबसे हॉट मुकाबला, जब एक सीट पर आमने-सामने था बंसी लाल, देवी लाल और भजन लाल का परिवार - HARYANA HIGH PROFILE ELECTION FIGHT - HARYANA HIGH PROFILE ELECTION FIGHT

HARYANA HIGH PROFILE ELECTION FIGHT: हरियाणा लोकसभा चुनाव के इतिहास में एक चुनाव ऐसा है जो अब तक के सबसे हाई प्रोफाइल मुकाबलों में से एक माना जाता है. ना केवल हरियाणा बल्कि उस समय पूरे देश में ये सबसे हॉट सीट बन गई थी. आमने-सामने थे प्रदेश के सबसे दिग्गज तीन परिवारों के वारिस. बंसीलाल, देवी लाल और भजन लाल. पूरे देश की नजर इस सीट के नतीजों पर टिकी हुई थीं.

HARYANA HIGH PROFILE ELECTION FIGHT
HARYANA HIGH PROFILE ELECTION FIGHT
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 2, 2024, 8:14 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 3:32 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा लोक सभा चुनाव के किस्सों में आज बात हो रही है हरियाणा के सबसे हॉट और हाई प्रोफाइल मुकाबले की. ये साल था 2004. लोक सभा सीट थी भिवानी. जिला भिवानी कांग्रेस के कद्दावर नेता बंसी लाल की कर्मभूमि या सियासी लहजे में कहें तो गढ़ माना जाता रहा है. 1977 में अस्तित्व में आने के बाद से ही भिवानी सीट पर बंसीलाल या उनके परिवार का कब्जा रहा है. लेकिन 1999 का चुनाव आते-आते समय ने करवट बदली.

ये वो दौर था जब केंद्र में लगातार सरकार बदल रही थी और मध्यावधि चुनाव हो रहे थे. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार 13 दिन और 13 महीने रहकर दो बार गिर चुकी थी. 1996 से लेकर 2000 के बीच तीन चुनाव हो चुके थे. 1996, 1998 और 1999. इसी दौरान पहली बार हुआ जब देवीलाल और बंसीलाल का परिवार एक सीट पर आमने-सामने था. और उसके बाद वो चुनाव भी आया जब तीनों लालों का परिवार भी एक ही सीट पर भिड़ गया.

देवीलाल-बंसीलाल घराना पहली बार आमने-सामने:

परिसीमन के बाद 1977 में भिवानी सीट अस्तित्व में आई. 1998 तक भिवानी सीट पर बंसीलाल परिवार का कब्जा रहा. 1998 का लोक सभा चुनाव पहला मौका था जब भिवानी सीट पर दो बंसीलाल और देवीलाल परिवार आमने सामने हुए थे. 1998 में बंसीलाल के बेटे सुरेंद्र ने ओपी चौटाला के बेटे और देवीलाल के पोते अजय चौटाला को पहली बार हराया था. राज्य में बंसीलाल मुख्यमंत्री थे.

देवीलाल-बंसीलाल घराने का दूसरा मुकाबला:

केंद्र में मुश्किल से 13 महीने बाद वाजपेयी सरकार फिर गिर गई. जिसके बाद 1999 में लोकसभा का चुनाव हुआ. 1999 के लोकसभा चुनाव में भी बंसीलाल के बेटे सुरेंद्र फिर मैदान में उतरे. गौर करने वाली बात ये है कि इस समय तक बंसीलाल कांग्रेस छोड़कर अपना अलग दल हरियाणा विकास पार्टी बना चुके थे. राज्य के मुख्यमंत्री बंसीलाल थे, इसलिए भिवानी सीट से हरियाणा विकास पार्टी के टिकट पर उनके बेटे सुरेंद्र अजय चौटाला के खिलाफ मैदान में उतरे. बीजेपी और इनेलो का गठबंधन होने के चलते अजय चौटाला ने सुरेंद्र को हरा दिया. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार धर्मबीर दूसरे और बंसीलाल के बेटे सुरेंद्र तीसरे नंबर पर रहे.

भिवानी लोक सभा सीट का चुनावी इतिहास
  • 1977- भारतीय लोक दल उम्मीदवार चंद्रावती ने कांग्रेस के बंसीलाल को 1 लाख 61 हजार 242 वोट से हराया
  • 1980- कांग्रेस के बंसीलाल ने जनता पार्टी के बलवंत राय को हराया. चंद्रावती तीसरे नंबर पर रहीं
  • 1984- कांग्रेस के टिकट पर बंसीलाल ने जय नारायण को 1 लाख 87 हजार से ज्यादा वोट से हराया
  • 1989- कांग्रेस के बंसीलाल ने जनता दल उम्मीदवार धर्मबीर को 1 लाख 57 हजार 330 वोट से हराया
  • 1991- बंसीलाल की हरियाणा विकास पार्टी के जंगबीर सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार को हराया
  • 1996- हरियाणा विकास पार्टी से बंसीलाल के बेटे सुरेंद्र सिंह ने कांग्रेस के जंगबीर सिंह को हराया
  • 1998- बंसीलाल के बेटे सुरेंद्र सिंह ने हरियाणा विकास पार्टी के टिकट पर इनेलो के अजय चौटाला को हराया
  • 1999- इनेलो उम्मीदवार अजय चौटाला जीते. कांग्रेस के धर्मबीर दूसरे और बंसीलाल के बेटे तीसरे नंबर पर रहे
  • 2004- भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई जीते. सुरेंद्र दूसरे और अजय चौटाला तीसरे नंबर पर रहे.
  • 2009- कांग्रेस के टिकट पर बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी ने देवीलाल के पोते अजय चौटाला को हराया.
  • 2014- बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर जीते. बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी तीसरे नंबर पर रहीं.
  • 2019- बीजेपी के धर्मबीर ने कांग्रेस उम्मीदवार और बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी को हराया.

तीन परिवारों का सबसे हॉट मुकाबला:

देवीलाल और बंसीलाल परिवार की जंग के बाद आया 2004 का लोकसभा चुनाव. भिवानी सीट पर इससे पहले देवीलाल और बंसीलाल घराने के बीच दो मुकाबला हो चुका था. पहली बार 1998 में बंसीलाल के बेटे सुरेंद्र सिंह जीते और दूसरी बार 1999 में देवीलाल के पोते अजय चौटाला. लेकिन तीसरी लड़ाई यानि 2004 लोकसभा चुनाव की जंग में हरियाणा के तीसरे सबसे कद्दावर सियासी परिवार भजनलाल की एंट्री होती है. कांग्रेस भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई को टिकट देकर मैदान में उतार दिया. हरियाणा विकास पार्टी से बंसीलाल के बेटे सुरेंद्र और इनेलो के टिकट पर देवीलाल के पोते और ओपी चौटाला के बेटे अजय चौटाला तीसरी बार मैदान में थे.

हॉट मुकाबले में कुलदीप बिश्नोई रहे विजयी

2004 लोकसभा चुनाव में हरियाणा की भिवानी सीट पूरे देश में सबसे हाई प्रोफाइल सीट बन गई. पूरे देश की नजर भिवानी सीट के नतीजों पर टिकी थी. उसकी वजह थी तीन दिग्गज परिवारों की हैसियत और प्रतिष्ठा दांव पर थी. हरियाणा के चर्चित तीनों लालों के लाल आमने-सामने थे. बंसीलाल के बेटे सुरेंद्र, देवीलाल के पोते अजय चौटाला और भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई. नतीजा आया तो भजन लाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई ने बाजी मारी. कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई ने बंसीलाल के बेटे सुरेंद्र को 24 हजार 404 वोटों से हरा दिया. इनेलो उम्मीदवार और देवीलाल के पोते अजय चौटाला तीसरे नंबर पर रहे. ये आखिरी चुनाव था जब तीनों लालों के परिवार एक साथ आमने-सामने रहे हों.

ये भी पढ़ें- कहानी उस नेता की, जो सियासत के सूरमा बंसी लाल को हराकर बनी हरियाणा की पहली महिला लोक सभा सांसद
ये भी पढ़ें- लोक सभा चुनाव में वोट कटवा पार्टी बनेगी जेजेपी? जानिए 10 सीटों पर चुनाव लड़ने से किसको नफा, किसे नुकसान
ये भी पढ़ें- JJP कर सकती है बीजेपी के साथ 'खेला', कांग्रेस का नुकसान कम, पिछले दो चुनावों के आंकड़े गवाह

चंडीगढ़: हरियाणा लोक सभा चुनाव के किस्सों में आज बात हो रही है हरियाणा के सबसे हॉट और हाई प्रोफाइल मुकाबले की. ये साल था 2004. लोक सभा सीट थी भिवानी. जिला भिवानी कांग्रेस के कद्दावर नेता बंसी लाल की कर्मभूमि या सियासी लहजे में कहें तो गढ़ माना जाता रहा है. 1977 में अस्तित्व में आने के बाद से ही भिवानी सीट पर बंसीलाल या उनके परिवार का कब्जा रहा है. लेकिन 1999 का चुनाव आते-आते समय ने करवट बदली.

ये वो दौर था जब केंद्र में लगातार सरकार बदल रही थी और मध्यावधि चुनाव हो रहे थे. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार 13 दिन और 13 महीने रहकर दो बार गिर चुकी थी. 1996 से लेकर 2000 के बीच तीन चुनाव हो चुके थे. 1996, 1998 और 1999. इसी दौरान पहली बार हुआ जब देवीलाल और बंसीलाल का परिवार एक सीट पर आमने-सामने था. और उसके बाद वो चुनाव भी आया जब तीनों लालों का परिवार भी एक ही सीट पर भिड़ गया.

देवीलाल-बंसीलाल घराना पहली बार आमने-सामने:

परिसीमन के बाद 1977 में भिवानी सीट अस्तित्व में आई. 1998 तक भिवानी सीट पर बंसीलाल परिवार का कब्जा रहा. 1998 का लोक सभा चुनाव पहला मौका था जब भिवानी सीट पर दो बंसीलाल और देवीलाल परिवार आमने सामने हुए थे. 1998 में बंसीलाल के बेटे सुरेंद्र ने ओपी चौटाला के बेटे और देवीलाल के पोते अजय चौटाला को पहली बार हराया था. राज्य में बंसीलाल मुख्यमंत्री थे.

देवीलाल-बंसीलाल घराने का दूसरा मुकाबला:

केंद्र में मुश्किल से 13 महीने बाद वाजपेयी सरकार फिर गिर गई. जिसके बाद 1999 में लोकसभा का चुनाव हुआ. 1999 के लोकसभा चुनाव में भी बंसीलाल के बेटे सुरेंद्र फिर मैदान में उतरे. गौर करने वाली बात ये है कि इस समय तक बंसीलाल कांग्रेस छोड़कर अपना अलग दल हरियाणा विकास पार्टी बना चुके थे. राज्य के मुख्यमंत्री बंसीलाल थे, इसलिए भिवानी सीट से हरियाणा विकास पार्टी के टिकट पर उनके बेटे सुरेंद्र अजय चौटाला के खिलाफ मैदान में उतरे. बीजेपी और इनेलो का गठबंधन होने के चलते अजय चौटाला ने सुरेंद्र को हरा दिया. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार धर्मबीर दूसरे और बंसीलाल के बेटे सुरेंद्र तीसरे नंबर पर रहे.

भिवानी लोक सभा सीट का चुनावी इतिहास
  • 1977- भारतीय लोक दल उम्मीदवार चंद्रावती ने कांग्रेस के बंसीलाल को 1 लाख 61 हजार 242 वोट से हराया
  • 1980- कांग्रेस के बंसीलाल ने जनता पार्टी के बलवंत राय को हराया. चंद्रावती तीसरे नंबर पर रहीं
  • 1984- कांग्रेस के टिकट पर बंसीलाल ने जय नारायण को 1 लाख 87 हजार से ज्यादा वोट से हराया
  • 1989- कांग्रेस के बंसीलाल ने जनता दल उम्मीदवार धर्मबीर को 1 लाख 57 हजार 330 वोट से हराया
  • 1991- बंसीलाल की हरियाणा विकास पार्टी के जंगबीर सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार को हराया
  • 1996- हरियाणा विकास पार्टी से बंसीलाल के बेटे सुरेंद्र सिंह ने कांग्रेस के जंगबीर सिंह को हराया
  • 1998- बंसीलाल के बेटे सुरेंद्र सिंह ने हरियाणा विकास पार्टी के टिकट पर इनेलो के अजय चौटाला को हराया
  • 1999- इनेलो उम्मीदवार अजय चौटाला जीते. कांग्रेस के धर्मबीर दूसरे और बंसीलाल के बेटे तीसरे नंबर पर रहे
  • 2004- भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई जीते. सुरेंद्र दूसरे और अजय चौटाला तीसरे नंबर पर रहे.
  • 2009- कांग्रेस के टिकट पर बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी ने देवीलाल के पोते अजय चौटाला को हराया.
  • 2014- बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर जीते. बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी तीसरे नंबर पर रहीं.
  • 2019- बीजेपी के धर्मबीर ने कांग्रेस उम्मीदवार और बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी को हराया.

तीन परिवारों का सबसे हॉट मुकाबला:

देवीलाल और बंसीलाल परिवार की जंग के बाद आया 2004 का लोकसभा चुनाव. भिवानी सीट पर इससे पहले देवीलाल और बंसीलाल घराने के बीच दो मुकाबला हो चुका था. पहली बार 1998 में बंसीलाल के बेटे सुरेंद्र सिंह जीते और दूसरी बार 1999 में देवीलाल के पोते अजय चौटाला. लेकिन तीसरी लड़ाई यानि 2004 लोकसभा चुनाव की जंग में हरियाणा के तीसरे सबसे कद्दावर सियासी परिवार भजनलाल की एंट्री होती है. कांग्रेस भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई को टिकट देकर मैदान में उतार दिया. हरियाणा विकास पार्टी से बंसीलाल के बेटे सुरेंद्र और इनेलो के टिकट पर देवीलाल के पोते और ओपी चौटाला के बेटे अजय चौटाला तीसरी बार मैदान में थे.

हॉट मुकाबले में कुलदीप बिश्नोई रहे विजयी

2004 लोकसभा चुनाव में हरियाणा की भिवानी सीट पूरे देश में सबसे हाई प्रोफाइल सीट बन गई. पूरे देश की नजर भिवानी सीट के नतीजों पर टिकी थी. उसकी वजह थी तीन दिग्गज परिवारों की हैसियत और प्रतिष्ठा दांव पर थी. हरियाणा के चर्चित तीनों लालों के लाल आमने-सामने थे. बंसीलाल के बेटे सुरेंद्र, देवीलाल के पोते अजय चौटाला और भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई. नतीजा आया तो भजन लाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई ने बाजी मारी. कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई ने बंसीलाल के बेटे सुरेंद्र को 24 हजार 404 वोटों से हरा दिया. इनेलो उम्मीदवार और देवीलाल के पोते अजय चौटाला तीसरे नंबर पर रहे. ये आखिरी चुनाव था जब तीनों लालों के परिवार एक साथ आमने-सामने रहे हों.

ये भी पढ़ें- कहानी उस नेता की, जो सियासत के सूरमा बंसी लाल को हराकर बनी हरियाणा की पहली महिला लोक सभा सांसद
ये भी पढ़ें- लोक सभा चुनाव में वोट कटवा पार्टी बनेगी जेजेपी? जानिए 10 सीटों पर चुनाव लड़ने से किसको नफा, किसे नुकसान
ये भी पढ़ें- JJP कर सकती है बीजेपी के साथ 'खेला', कांग्रेस का नुकसान कम, पिछले दो चुनावों के आंकड़े गवाह
Last Updated : Apr 3, 2024, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.