नारनौल : हरियाणा में स्वास्थ्य मंत्री का पद संभालने के बाद से अटेली विधायक और कैबिनेट मंत्री आरती राव लगातार फुल एक्शन मोड में है. आज नारनौल पहुंचने के बाद आरती राव ने कहा है कि हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में जल्द बंपर भर्ती की जाएगी और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा.
स्वास्थ्य विभाग में होगी बंपर भर्ती : हरियाणा के नारनौल में यादव धर्मशाला में रक्तदान शिविर लगाया गया था जिसका शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने रिबन काटकर किया. आरती राव ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए जल्द ही बंपर भर्ती की जाएगी. उन्होंने बताया कि मेडिकल ऑफिसर्स के 777 खाली पदों के लिए 8000 कैंडिडेट्स एग्जाम देने वाले हैं जिसके बाद इन सभी पदों को भरा जाएगा. इन मेडिकल ऑफिसर के नियुक्त हो जाने के बाद प्रदेश में डॉक्टरों की कोई कमी नहीं रहेगी. साथ ही अगर आगे भविष्य में जरूरत होगी तो और भी भर्तियां की जाएंगी.
झोलाछाप डॉक्टरों पर गिरेगी गाज : स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने झोलाछाप डॉक्टरों के पास फर्जी डिग्री मिलने और उनका रजिस्ट्रेशन होने के मामले में कहा कि इस प्रकार के झोलाछाप डॉक्टर के ऊपर सख्त कार्रवाई की जा रही है और इसकी जांच भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा क्योंकि ये मरीज़ों की जान से खिलवाड़ करते हैं. बिना डिग्री के उन्हें गलत दवाईयां देते हैं. ऐसे में झोलाछाप डॉक्टरों को वे किसी हालत में नहीं बख्शेंगी.
डेंगू के मामलों में आ रही कमी : उन्होंने कहा कि प्रदेश में डेंगू के मामलों में भी लगातार कमी आ रही है. स्वास्थ्य विभाग डेंगू के मच्छरों को पनपने देने से रोकने की पूरी कोशिशों में जुटा हुआ है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के VC ने दिया इस्तीफा, गवर्नर ने कर लिया मंजूर
ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में हनी ट्रैप, महिला ने संबंध बनाकर कारोबारी का बनाया वीडियो, ब्लैकमेलिंग कर वसूले लाखों रुपए
ये भी पढ़ें : हरियाणा के मंत्री राजेश नागर ने राशन डिपो पर मारा छापा, बोरियों में मिली रेत, FIR के निर्देश