चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस में लंबे समय बाद कॉन्स्टेबल के 6 हजार पदों पर भर्ती खुली है. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) द्वारा 12 फरवरी 2024 की रात ऑफिशल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार मंगलवार, 20 फरवरी 2024 से एक महीने तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
12वीं पास उम्मीदवार 21 मार्च तक करें आवेदनः बता दें कि कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती के आवेदन के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक की योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं पास रखी गई है. इसके साथ ही मैट्रिक हिंदी या संस्कृत विषय के साथ पास होनी जरूरी है. सभी योग्य उम्मीदवार 20 फरवरी 2024 से 21 मार्च 2024, रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
5000 पुरुष और 1000 महिलाओं के लिए पद: नोटिफिकेशन के अनुसार 6 हजार कॉन्स्टेबल की इस भर्ती में 5 हजार पद पुरुष कॉन्स्टेबल और 1 हजार पद महिला कॉन्स्टेबल के हैं. गौरतलब है कि 6 हजार कॉन्स्टेबल की भर्ती के मापदंडों में समय-समय पर तीन बार संशोधन किए जाने के बाद इसे अंतिम स्वीकृति दी गई है.
पदों की संख्या और अन्य जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध: 6,000 पुलिस कॉन्स्टेबल की इस भर्ती में विभिन्न कैटेगरी के पदों की संख्या समेत संपूर्ण जानकारी एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर आवश्यक जानकारी को अच्छे से पढ़कर व समझ कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कैटेगरी नंबर-1: पुरुष कॉन्स्टेबल के 5000 (जनरल ड्यूटी).
(नॉन-ईइसएम ईएसपी: जनरल=1800, एससी=900, बीसीए=700, बीसीबी=400, ईडब्ल्यूएस=500, ईएसएम-जनरल=350, ईएसएम-एससी=100, ईएसएम-बीसीए=100, ईएसएम-बीसीबी=150)
कैटेगरी नंबर-2: महिला कॉन्स्टेबल के 1000 पद (जनरल ड्यूटी): (नॉन-ईइसएम ईएसपी: जनरल=360, एससी=180, बीसीए=140, बीसीबी=80, ईडब्ल्यूएस=100, ईएसएम-जनरल=70, ईएसएम-एससी=20, ईएसएम-बीसीए=20, ईएसएम-बीसीबी=30)
गृह मंत्री अनिल विज ने जताई थी आपत्तिः दरअसल, हरियाणा के गृह मंत्री विज ने कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के पैटर्न पर सवाल उठाया था. उन्होंने गृह मंत्रालय की ओर से जारी पैटर्न और भर्ती नियमों में संशोधन की जरूरत बताई थी. साथ ही परीक्षा में हरियाणा संबंधी प्रश्न शामिल करने की सिफारिश की थी.
दरअसल, हरियाणा के गृह मंत्री विज ने कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के पैटर्न पर सवाल उठाया था. उन्होंने गृह मंत्रालय की ओर से जारी पैटर्न और भर्ती नियमों में संशोधन की जरूरत बताई थी. साथ ही परीक्षा में हरियाणा संबंधी प्रश्न शामिल करने की सिफारिश की थी.
ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता ने दुल्हन पक्ष से केवल 1 रुपये का शगुन लेकर की SI बेटे की शादी
ये भी पढ़ें: दिल्ली के रास्ते बंद करने पर बीजेपी सांसद ने उठाए सवाल, कहा- 250 किलोमीटर दूर किसान, फिर दिल्ली सील क्यों ?