ETV Bharat / state

बिजली विभाग का कारनामा, घरेलू उपभोक्ता को भेजा 355 करोड़ का बिजली बिल, भारी भरकम शुल्क लगाया - HARYANA ELECTRICITY CORPORATION

Haryana Electricity Corporation: हरियाणा के सोनीपत जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बिजली विभाग ने उपभोक्ता को करोड़ों का बिल भेजा है.

Haryana Electricity Corporation
Haryana Electricity Corporation (Concept Image)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 7, 2024, 7:01 AM IST

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में बिजली निगम की लापरवाही का मामला सामने आया है. बिजली विभाग ने सोनीपत के उमेदगढ़ गांव के उपभोक्ता लवेश गुप्ता को 355 करोड़ रुपये का बिजली बिल भेज दिया. इस भारी-भरकम बिल को देखकर लवेश गुप्ता ने तुरंत हरियाणा बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया और इस गलती को सुधारने की मांग की.

355 करोड़ का बिजली बिल: लवेश गुप्ता ने बताया कि उनके घरेलू बिजली बिल में भारी भरकम शुल्क भी जोड़े गए हैं. 25 दिन की बिलिंग साइकिल में निगम ने 33 हजार 904 रुपये का फिक्स चार्ज, 199 करोड़ 49 लाख 72 हजार 648 रुपये का एनर्जी चार्ज, 14 करोड़ 9 लाख 99 हजार 128 रुपये का फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट, 134 करोड़ 99 लाख 93 हजार 541 रुपये का पीएलई चार्ज, 2 करोड़ 99 लाख 99 हजार 814 रुपये की इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी और 4 करोड 27 लाख 20 हजार 113 रुपये का म्युनिसिपल टैक्स को जोड़ा है.

16 उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में खामियां: घरेलू उपभोक्ता का 355 करोड़ रुपये का बिल देखकर हर कोई हैरान है. लवेश गुप्ता ने कहा कि ये हरियाणा बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही है. इस मामले में जब बिजली निगम के अधिकारियों से बात की गई, तो उन्होंने इसे तकनीकी खामी बताया. इस बारे में गन्नौर सब डिवीजन के सिटी एसडीओ सचिन दहिया ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं द्वारा लोड बढ़वाया गया था. उन्हीं में इस तरह की तकनीकी दिक्कत आई. 16 उपभोक्ताओं के बिलों में त्रुटि हुई थी, जिन्हें ठीक करवा कर सभी उपभोक्ताओं को सूचित भी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में चलेंगी 650 नई बसें, हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में नायब सिंह सैनी ने लगाई मुहर

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में बिजली निगम की लापरवाही का मामला सामने आया है. बिजली विभाग ने सोनीपत के उमेदगढ़ गांव के उपभोक्ता लवेश गुप्ता को 355 करोड़ रुपये का बिजली बिल भेज दिया. इस भारी-भरकम बिल को देखकर लवेश गुप्ता ने तुरंत हरियाणा बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया और इस गलती को सुधारने की मांग की.

355 करोड़ का बिजली बिल: लवेश गुप्ता ने बताया कि उनके घरेलू बिजली बिल में भारी भरकम शुल्क भी जोड़े गए हैं. 25 दिन की बिलिंग साइकिल में निगम ने 33 हजार 904 रुपये का फिक्स चार्ज, 199 करोड़ 49 लाख 72 हजार 648 रुपये का एनर्जी चार्ज, 14 करोड़ 9 लाख 99 हजार 128 रुपये का फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट, 134 करोड़ 99 लाख 93 हजार 541 रुपये का पीएलई चार्ज, 2 करोड़ 99 लाख 99 हजार 814 रुपये की इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी और 4 करोड 27 लाख 20 हजार 113 रुपये का म्युनिसिपल टैक्स को जोड़ा है.

16 उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में खामियां: घरेलू उपभोक्ता का 355 करोड़ रुपये का बिल देखकर हर कोई हैरान है. लवेश गुप्ता ने कहा कि ये हरियाणा बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही है. इस मामले में जब बिजली निगम के अधिकारियों से बात की गई, तो उन्होंने इसे तकनीकी खामी बताया. इस बारे में गन्नौर सब डिवीजन के सिटी एसडीओ सचिन दहिया ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं द्वारा लोड बढ़वाया गया था. उन्हीं में इस तरह की तकनीकी दिक्कत आई. 16 उपभोक्ताओं के बिलों में त्रुटि हुई थी, जिन्हें ठीक करवा कर सभी उपभोक्ताओं को सूचित भी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में चलेंगी 650 नई बसें, हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में नायब सिंह सैनी ने लगाई मुहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.