चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. दोनों ही पार्टियां पूर्ण बहुमत की सरकार का दावा कर रही हैं. दोनों के बीच की चुनावी जंग अब सोशल मीडिया पर आ गई है. एक तरफ उम्मीदवार और राजनीतिक दलों के नेता जनता के बीच जाकर चुनावी ताल ठोक रहे हैं, तो दूसरी तरफ एक मुकाबला सोशल मीडिया पर भी जारी है.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस बीजेपी में जंग: बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से एक के बाद एक वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं. इन विज्ञापनों के जरिए दोनों पार्टियां एक दूसरे पर तंज कर रही है. एक दूसरे की नीतियों के बारे में बता रही हैं. अपने पक्ष में लोगों से मतदान की अपील कर ही हैं. आप भी देखें सोशल मीडिया पर कांग्रेस बीजेपी की चुनावी जंग के कुछ मजेदार विज्ञापन.
सोशल मीडिया पर विज्ञापन वार: इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 का गाना 'झूठी खाई जो कसम' टॉप ट्रेंडिंग की लिस्ट में है. इसी गाने पर वीडियो बनाकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा. जिसमें बताया गया है कि किस तरह से बीजेपी ने जनता से झूठे वादे किए हैं. वादे करके बीजेपी ने निभाए नहीं.
हरियाणा ने किया इंतजाम,
— Haryana Congress (@INCHaryana) September 5, 2024
अब वो फिर नहीं आएगी।
जिसने सताया पूरे 10 साल,
उस सत्ता को जनता हराएगी।।#हरियाणा_मांगे_हिसाब#अक्टूबर_आठ_भाजपा_सपाट#HaryanaMaangeHisaab pic.twitter.com/lyVv54MihH
बीजेपी ने गिनाई कांग्रेस कार्यकाल की खामियां: कांग्रेस के 'झूठी खाई जो कसम, वो निभाई नहीं' वीडियो के बाद बीजेपी ने भी एक वीडियो जारी किया. इसमें बीजेपी ने इसी गाने की तर्ज पर कांग्रेस पर निशाना साधा. इस वीडियो में बीजेपी ने कांग्रेस के दस साल से कार्यकाल की खामियां गिनाई है और ये बताने की कोशिश की है कि क्यों कांग्रेस बीते दस साल से सत्ता में नहीं आई. आप भी देखें ये मजेदार वीडियो.
खटाखट-खटाखट झूठ बोलकर अपने वादे निभाए नहीं,
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 16, 2024
कांग्रेस इसीलिए फिर आई नहीं…😂#नहीं_चाहिए_कांग्रेस pic.twitter.com/vfi0q4zHwL
महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस का तंज: इसके बाद कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे पर एक और वीडियो लॉन्च किया. जिसमें दिखाया गया है कि कैसे बीजेपी राज में महंगाई बढ़ी है. वीडियो में कार्यवाहक सीएम नायब सैनी को दिखाया गया है. जो वोट मांगने के लिए जनता के बीच जा रहे हैं. इस बीच वो एक घर पहुंचते हैं. जहां उन्हें घर की महिला थाली में खाना देती है. फिर देखिए कैसे वो महंगाई के मुद्दे को उठाते हैं. इस शानदार वीडियो का लुत्फ उठाएं.
चलिए, महंगाई पर चोट करते हैं - कांग्रेस को वोट करते हैं।#हाथ_बदलेगा_हालात#आ_रही_है_कांग्रेस pic.twitter.com/ZS0tLHyeQ2
— Haryana Congress (@INCHaryana) September 22, 2024
बीजेपी ने मांगा कांग्रेस कार्यकाल का हिसाब: बीजेपी ने भी इसके बाद कांग्रेस के दस सालों के कार्यकाल का हिसाब 'झूठा है तेरा वादा' नाम से वीडियो जारी कर दिया. बीजेपी ने इसके जरिए कांग्रेस कार्यकाल की खामियों को गिनवाया है.
झूठा है तेरा वादा
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 22, 2024
वादा तेरा वादा,
वादों पे तेरे मारा गया
हिमाचल सीधा साधा,
वादा तेरा वादा
वादा तेरा वादा।
कांग्रेस के “झूठ और झाँसा” की राजनीति को हरियाणा ठीक से जानता है। हरियाणा बोले दिल से, बीजेपी फिर से। pic.twitter.com/FPh83prqaT
बेरोजगारी के मुद्दे पर वार: हरियाणा विधानसभा चुनाव में खर्ची पर्ची का मुद्दा काफी गर्म रहा है. कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी सरकार के दस साल के कार्यकाल में हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हो गई है. इसी को लेकर कांग्रेस ने वीडियो के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा.
युवा फर्ज निभाएगा, कांग्रेस को लाएगा।
— Haryana Congress (@INCHaryana) September 23, 2024
कांग्रेस का संकल्प है- नौकरी के लिए हरियाणा का नौजवान युद्ध वाले इलाकों में नहीं जाएगा, बल्कि 2 लाख पक्की भर्तियों में अपनी किस्मत आजमाएगा।#हाथ_बदलेगा_हालात#आ_रही_है_कांग्रेस#अक्टूबर_आठ_भाजपा_सपाट pic.twitter.com/DlI8j1OK2T
'खर्ची-पर्ची' पर बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार: कांग्रेस के इस वीडियो का भी हरियाणा बीजेपी ने भी जवाब दिया. बीजेपी का दावा है कि उन्होंने बिना खर्ची पर्ची के पारदर्शिता से युवाओं को रोजगार दिया है. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस ने अपने राज में सिर्फ चहेतों को नौकरी दी.
.कांग्रेस ने हमेशा पर्ची-खर्ची से युवाओं के भविष्य को नीलाम किया,
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 21, 2024
किसानों की जमीनों पर कब्जा किया, लेकिन भाजपा सरकार के आते ही कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर फुलस्टॉप लग चुका है। ...#फिर_से_बीजेपी pic.twitter.com/MsQzC1FFCZ
सोशल मीडिया पर कांग्रेस का प्रहार: एक बार फिर से हरियाणा में बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सोशल मीडिया पर जंग यहीं नहीं थमी. कांग्रेस ने बेरोजगारी पर एक और वीडियो जारी कर बीजेपी पर निशाना साधा.
बेरोजगारी ने निकाला पूरे हरियाणा का दम।
— Haryana Congress (@INCHaryana) September 24, 2024
इसलिए इब रहन दे कमल, तू रहन दे कमल।।#हाथ_बदलेगा_हालात#आ_रही_है_कांग्रेस pic.twitter.com/2ORWi9xfDp
बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा: बीजेपी ने भी कांग्रेस के वीडियो का पलटवार करते हुए. बिना खर्ची बिना पर्ची के सरकारी नौकरी देने की बात कही. देखिए कैसे मजेदार ढंग से बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा.
भरोसे वाली सरकार चलावेगी हरियाणा ने। pic.twitter.com/N3osiKAN1i
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 19, 2024
'हाथ बदलेगा हालात': सोशल मीडिया पर कांग्रेस बीजेपी की जंग यहीं नहीं रुकी. एक बार फिर से कांग्रेस ने 'भाजपा के कमल ने किया बदहाल, अब कांग्रेस का हाथ बदलेगा हालात।' नाम से विज्ञापन जारी कर बीजेपी की खामियों के बारे में बताया.
भाजपा के कमल ने किया बदहाल, अब कांग्रेस का हाथ बदलेगा हालात।
— Haryana Congress (@INCHaryana) September 23, 2024
अब हरियाणा को मिलेगी 'गड्ढों में सड़क' से मुक्ति।#हाथ_बदलेगा_हालात#आ_रही_है_कांग्रेस pic.twitter.com/R5SBbh4YRW
भूपेंद्र हुड्डा पर बीजेपी का वीडियो: बीजेपी ने भी एक विज्ञापन जारी किया. जिसमें बीजेपी ने दावा किया कि कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. देखें बीजेपी की तरफ से जारी वीडियो.
कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, भूपेन्द्र हुड्डा के दहशत भरे दौर की सच्चाई उजागर करती ये वीडियो। pic.twitter.com/hEj9XvXRF7
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 18, 2024
हरियाणा में कब होगा मतदान? बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सूबे की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा. 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. इसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा.