करनाल: हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा का कहना है, ''कांग्रेस ने हमेशा योग्यता के आधार पर नौकरियां दी हैं. जो कौशल रोजगार निगम बनाया गया है उसमें न तो आरक्षण है और न ही योग्यता. यह दलितों और पिछड़े वर्गों के साथ बहुत बड़ा धोखा है.'' .. माहौल कांग्रेस के पक्ष में है और हम बहुमत से सरकार बनाएंगे.'' 5भाजपा के इस आरोप पर कि दिल्ली में 5,600 करोड़ रुपये की जब्ती मामले में गिरफ्तार सरगना की तस्वीरें कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के साथ हैं, उन्होंने कहा, "...उसकी (सरगना की) तस्वीर अनिल जैन (भाजपा नेता) के साथ भी है..."
Haryana Live: थम गया चुनावी शोर, अब प्रचार नहीं कर पाएंगे प्रत्याशी और पार्टियां... पीएम मोदी ने किया पोस्ट, अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल - Haryana Live Updates - HARYANA LIVE UPDATES
Published : Oct 3, 2024, 10:31 AM IST
|Updated : Oct 3, 2024, 7:04 PM IST
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा. सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया जारी रहेगी. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. शाम 6 बजे के बाद राजनीतिक दल या उम्मीदवार रैली, जनसभा, रोड शो और बैठक नहीं कर सकेंगे. लाउडस्पीकर से प्रचार करना भी बैन होगा. उम्मीदवार डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से वोट की अपील कर सकेंगे.
LIVE FEED
दिल्ली में 5600 करोड़ की जब्ती मामले में गिरफ्तार सरगना की तस्वीर अनिल जैन के साथ भी - भूपिंदर सिंह हुड्डा
अशोक तंवर की कांग्रेस में वापसी पर बोले पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष- लोगों का झुकाव कांग्रेस की ओर बढ़ रहा
सिरसा: पूर्व बीजेपी नेता अशोक तंवर की कांग्रेस में वापसी पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग का कहना है, ''यह अच्छी बात है. अगर कोई भी व्यक्ति कांग्रेस में शामिल होता है तो हम उसका स्वागत करते हैं... लोगों का झुकाव कांग्रेस पार्टी की ओर बढ़ रहा है.
-
#WATCH | Sirsa, Haryana | On former BJP leader Ashok Tanwar's return to Congress, Punjab Congress President Amarinder Singh Raja Warring says, "It is a good thing. If any person joins Congress, we welcome him... People are increasingly leaning towards the Congress party. This… pic.twitter.com/6wrZpKJvfG
— ANI (@ANI) October 3, 2024
यह असली और नकली के बीच का चुनाव है - अनिल विज
हरियाणा के पूर्व मंत्री और अंबाला कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज कहते हैं, ''हमें बहुत समर्थन मिल रहा है. जो लोग मेरे साथ हैं. सभी अंबाला कैंट के वोटर हैं. जबकि जो लोग मेरे विरोधियों के साथ हैं, उन्हें पैसे देकर लाया गया है. यह असली और नकली के बीच का चुनाव है..."
-
#WATCH | Former Haryana Minister BJP candidate from Ambala Cantt Assembly seat, Anil Vij says, "We are getting much support. The people who are with me are real. All are voters of Ambala Cantt. Whereas those who are with my opponents have been brought by paying money or otherwise… pic.twitter.com/WnybHrXjaQ
— ANI (@ANI) October 3, 2024
कांग्रेस की विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति स्वीकार नहीं करेंगे हरियाणा के लोग - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "अब से कुछ देर में हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान समाप्त हो जाएगा। बीते कुछ दिनों में मैंने पूरे राज्य की यात्रा की है। मैंने लोगों का जो उत्साह देखा है, उसे देखकर मुझे ये पक्का विश्वास है कि हरियाणा के लोग भाजपा को फिर अपना आशीर्वाद देने वाले हैं। हरियाणा के देशभक्त लोग, कांग्रेस की विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।"
-
अब से कुछ देर में हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान समाप्त हो जाएगा। बीते कुछ दिनों में मैंने पूरे राज्य की यात्रा की है। मैंने लोगों का जो उत्साह देखा है, उसे देखकर मुझे ये पक्का विश्वास है कि हरियाणा के लोग भाजपा को फिर अपना आशीर्वाद देने वाले हैं। हरियाणा के देशभक्त लोग,…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2024
अशोक तंवर के कांग्रेस में शामिल होने का भाजपा में कोई असर नहीं होगा, जो जाना चाहे चले जाएं - MP के सीएम मोहन यादव
भिवानी: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा है कि "लोगों का मूड बीजेपी के पक्ष में है. हम भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं. इसका कोई असर नहीं होगा (अशोक तंवर के बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में लौटने पर), जो लोग चाहते हैं जा सकते हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी केंद्र में सरकार बना चुकी है और हरियाणा की जनता राज्य में भी ऐसा ही करेगी''
-
#WATCH | Haryana Elections | Bhiwani | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "People's mood is in favour of the BJP. We are going to form the govt with a huge majority. It will have no effect (on Ashok Tanwar left the BJP and returns to Congress), those who want to leave can go.… https://t.co/zHLdZwYlct pic.twitter.com/KwfsWPgDqk
— ANI (@ANI) October 3, 2024
'बिचौलियों और दामादों' का समय हरियाणा में नहीं लौटेगा - अनुराग ठाकुर
अम्बाला: बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा है कि लोगों ने मन बना लिया है कि 'बिचौलियों और दामादों' का समय हरियाणा में नहीं लौटेगा. कांग्रेस जो हरियाणा को दलितों के खिलाफ शोषण की प्रयोगशाला बनाना चाहती है, उन्हें जनता सत्ता में नहीं आने देंगी. कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए ड्रग डीलर या बड़े माफियाओं से भी हाथ मिला सकती है. जब कांग्रेस सत्ता में थी तो उन्होंने कुछ नहीं किया, जब पीएम मोदी सत्ता में आए तो एमएसपी पर किसानों की उपज खरीदने के लिए तीन गुना अधिक पैसा खर्च किया गया.
हेरोइन और गांजा से संबंध रखने वालों को वोट नहीं दे - हिमंत बिस्वा सरमा
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोनीपत की जनसभा में कहा कि हर दिन हम हेरोइन, गांजा या ऐसा कुछ बरामद करते हैं. जब हम पूछताछ करते हैं कि ये पदार्थ कहां ले जाए जा रहे हैं तो वे कहते हैं कि हम इसे पंजाब और हरियाणा ले जा रहे हैं. आप सब जानते हैं कि ये लोग कौन हैं, लेकिन, साढ़े तीन साल में हमारी पुलिस अब तक 200 से ज्यादा ऐसे लोगों को पकड़ चुकी है. आप सभी से मेरी विनती है कि जिसका भी इस तरह की चीजों से कोई संबंध हो, उन्हें राजनीति में आने की अनुमति नहीं दें.
ड्रग्स का कारोबार करने वाले माफिया आज के 'चंड-मुंड' और 'महिषासुर' हैं, डबल इंजन सरकार करेगी इनकी खात्मा - योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुरूक्षेत्र के शाहबाद में चुनावी रैली में कहा कि आज अयोध्या डबल इंजन सरकार की ताकत का उदाहरण है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना भी इसका एक और उदाहरण है. हरियाणा ने 10 साल की डबल इंजन सरकार के तहत परियोजनाओं को अंजाम तक पहुंचते देखा है. ड्रग्स का कारोबार करने वाले आज के 'चंड-मुंड' और 'महिषासुर' हैं.
कुरुक्षेत्र दुनिया का पहला धर्मक्षेत्र है - योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुरूक्षेत्र के शाहबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र दुनिया का पहला स्थान है जो 'धर्मक्षेत्र' बन गया था, जबकि यह 'युद्धक्षेत्र' था. यह कुरुक्षेत्र बन गया क्योंकि महाभारत यहीं हुआ था. यह वह भूमि है जहां श्री द्वारकानाथ वृन्दावन बिहारीलाल कृष्ण कन्हैया का संदेश दिया गया था- " परित्राणाय साधुनाम् विनाशाय च दुष्कृताम”.... उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता भी उस जनार्दन के रूप में अपना आशीर्वाद प्रत्याशियों को देती है.
अशोक तंवर की कांग्रेस में घर वापसी, बीजेपी को बड़ा झटका
हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. अशोक तंवर की कांग्रेस में घर वापसी हो गई. राहुल गांधी के नेतृत्व में पूर्व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
कुमारी सैलजा ने आलाकमान से की मुलाकात
दिल्ली: हरियाणा में मतदान से पहले बड़ी खबर सामने आई है. हरियाणा कांग्रेस में नाराजगी के बीच कुमारी सैलजा ने आलाकमान से मुलाकात की है. आज सुबह कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने सोनिया गांधी से मुलाकात की है. करीब आधे घंटे तक उनकी ये मुलाकात चली.
कांग्रेस ने जनता से किया वादा पूरा नहीं किया- अनुराग ठाकुर
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के अनुसार हरियाणा की जनता ने हरियाणा में भाजपा की सरकार चुनने का मन बना लिया है. वे तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाएंगे. अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि "हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने जनता से किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया. मैं राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से पूछता हूं कि उन्होंने जनता से किए गए वादे पूरे क्यों नहीं किए? हरियाणा में सत्ता में रहते हुए उन्होंने स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट क्यों लागू नहीं की? भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों को कभी न्याय क्यों नहीं दिलाया? उन्होंने किसानों की जमीन लूटी. कर्नाटक में 1200 किसानों ने आत्महत्या क्यों की? वे किसानों के घर क्यों नहीं गए?"
राहुल गांधी का हरियाणा दौरा
राहुल गांधी नूंह और महेंद्रगढ़ संकल्प यात्रा में शामिल होंगे. कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वो वोट की अपील करेंगे. पहले वो नूंह की अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे. सुबह करीब 11:30 बजे उनकी जनसभा प्रस्तावित है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हरियाणा दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुरुक्षेत्र, कैथल और जींद में जनसभा को संबोधित करेंगे. वो भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का हरियाणा दौरा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कैथल और चरखी दादरी में रैली को संबोधित करेंगे. वो कैथल की कलायत, चरखी दादरी के बाढड़ा में रैली कर बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में लोगों से वोटों की अपील करेंगे.
आज शाम 6 बजे थम जाएगा चुनावी शोर
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. शाम 6 बजे चुनावी शोर थम जाएगा. इसके बाद सभी उम्मदीवार डोर टू डोर प्रचार करेंगे.
आज से शारदीय नवरात्रों की शुरुआत
आज से शारदीय नवरात्रि 2024 की शुरुआत हो गई है. नवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी लाइनें लगी हैं. पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है.
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा. सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया जारी रहेगी. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. शाम 6 बजे के बाद राजनीतिक दल या उम्मीदवार रैली, जनसभा, रोड शो और बैठक नहीं कर सकेंगे. लाउडस्पीकर से प्रचार करना भी बैन होगा. उम्मीदवार डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से वोट की अपील कर सकेंगे.
LIVE FEED
दिल्ली में 5600 करोड़ की जब्ती मामले में गिरफ्तार सरगना की तस्वीर अनिल जैन के साथ भी - भूपिंदर सिंह हुड्डा
करनाल: हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा का कहना है, ''कांग्रेस ने हमेशा योग्यता के आधार पर नौकरियां दी हैं. जो कौशल रोजगार निगम बनाया गया है उसमें न तो आरक्षण है और न ही योग्यता. यह दलितों और पिछड़े वर्गों के साथ बहुत बड़ा धोखा है.'' .. माहौल कांग्रेस के पक्ष में है और हम बहुमत से सरकार बनाएंगे.'' 5भाजपा के इस आरोप पर कि दिल्ली में 5,600 करोड़ रुपये की जब्ती मामले में गिरफ्तार सरगना की तस्वीरें कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के साथ हैं, उन्होंने कहा, "...उसकी (सरगना की) तस्वीर अनिल जैन (भाजपा नेता) के साथ भी है..."
अशोक तंवर की कांग्रेस में वापसी पर बोले पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष- लोगों का झुकाव कांग्रेस की ओर बढ़ रहा
सिरसा: पूर्व बीजेपी नेता अशोक तंवर की कांग्रेस में वापसी पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग का कहना है, ''यह अच्छी बात है. अगर कोई भी व्यक्ति कांग्रेस में शामिल होता है तो हम उसका स्वागत करते हैं... लोगों का झुकाव कांग्रेस पार्टी की ओर बढ़ रहा है.
-
#WATCH | Sirsa, Haryana | On former BJP leader Ashok Tanwar's return to Congress, Punjab Congress President Amarinder Singh Raja Warring says, "It is a good thing. If any person joins Congress, we welcome him... People are increasingly leaning towards the Congress party. This… pic.twitter.com/6wrZpKJvfG
— ANI (@ANI) October 3, 2024
यह असली और नकली के बीच का चुनाव है - अनिल विज
हरियाणा के पूर्व मंत्री और अंबाला कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज कहते हैं, ''हमें बहुत समर्थन मिल रहा है. जो लोग मेरे साथ हैं. सभी अंबाला कैंट के वोटर हैं. जबकि जो लोग मेरे विरोधियों के साथ हैं, उन्हें पैसे देकर लाया गया है. यह असली और नकली के बीच का चुनाव है..."
-
#WATCH | Former Haryana Minister BJP candidate from Ambala Cantt Assembly seat, Anil Vij says, "We are getting much support. The people who are with me are real. All are voters of Ambala Cantt. Whereas those who are with my opponents have been brought by paying money or otherwise… pic.twitter.com/WnybHrXjaQ
— ANI (@ANI) October 3, 2024
कांग्रेस की विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति स्वीकार नहीं करेंगे हरियाणा के लोग - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "अब से कुछ देर में हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान समाप्त हो जाएगा। बीते कुछ दिनों में मैंने पूरे राज्य की यात्रा की है। मैंने लोगों का जो उत्साह देखा है, उसे देखकर मुझे ये पक्का विश्वास है कि हरियाणा के लोग भाजपा को फिर अपना आशीर्वाद देने वाले हैं। हरियाणा के देशभक्त लोग, कांग्रेस की विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।"
-
अब से कुछ देर में हरियाणा विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान समाप्त हो जाएगा। बीते कुछ दिनों में मैंने पूरे राज्य की यात्रा की है। मैंने लोगों का जो उत्साह देखा है, उसे देखकर मुझे ये पक्का विश्वास है कि हरियाणा के लोग भाजपा को फिर अपना आशीर्वाद देने वाले हैं। हरियाणा के देशभक्त लोग,…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2024
अशोक तंवर के कांग्रेस में शामिल होने का भाजपा में कोई असर नहीं होगा, जो जाना चाहे चले जाएं - MP के सीएम मोहन यादव
भिवानी: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा है कि "लोगों का मूड बीजेपी के पक्ष में है. हम भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं. इसका कोई असर नहीं होगा (अशोक तंवर के बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में लौटने पर), जो लोग चाहते हैं जा सकते हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी केंद्र में सरकार बना चुकी है और हरियाणा की जनता राज्य में भी ऐसा ही करेगी''
-
#WATCH | Haryana Elections | Bhiwani | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "People's mood is in favour of the BJP. We are going to form the govt with a huge majority. It will have no effect (on Ashok Tanwar left the BJP and returns to Congress), those who want to leave can go.… https://t.co/zHLdZwYlct pic.twitter.com/KwfsWPgDqk
— ANI (@ANI) October 3, 2024
'बिचौलियों और दामादों' का समय हरियाणा में नहीं लौटेगा - अनुराग ठाकुर
अम्बाला: बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा है कि लोगों ने मन बना लिया है कि 'बिचौलियों और दामादों' का समय हरियाणा में नहीं लौटेगा. कांग्रेस जो हरियाणा को दलितों के खिलाफ शोषण की प्रयोगशाला बनाना चाहती है, उन्हें जनता सत्ता में नहीं आने देंगी. कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए ड्रग डीलर या बड़े माफियाओं से भी हाथ मिला सकती है. जब कांग्रेस सत्ता में थी तो उन्होंने कुछ नहीं किया, जब पीएम मोदी सत्ता में आए तो एमएसपी पर किसानों की उपज खरीदने के लिए तीन गुना अधिक पैसा खर्च किया गया.
हेरोइन और गांजा से संबंध रखने वालों को वोट नहीं दे - हिमंत बिस्वा सरमा
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोनीपत की जनसभा में कहा कि हर दिन हम हेरोइन, गांजा या ऐसा कुछ बरामद करते हैं. जब हम पूछताछ करते हैं कि ये पदार्थ कहां ले जाए जा रहे हैं तो वे कहते हैं कि हम इसे पंजाब और हरियाणा ले जा रहे हैं. आप सब जानते हैं कि ये लोग कौन हैं, लेकिन, साढ़े तीन साल में हमारी पुलिस अब तक 200 से ज्यादा ऐसे लोगों को पकड़ चुकी है. आप सभी से मेरी विनती है कि जिसका भी इस तरह की चीजों से कोई संबंध हो, उन्हें राजनीति में आने की अनुमति नहीं दें.
ड्रग्स का कारोबार करने वाले माफिया आज के 'चंड-मुंड' और 'महिषासुर' हैं, डबल इंजन सरकार करेगी इनकी खात्मा - योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुरूक्षेत्र के शाहबाद में चुनावी रैली में कहा कि आज अयोध्या डबल इंजन सरकार की ताकत का उदाहरण है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना भी इसका एक और उदाहरण है. हरियाणा ने 10 साल की डबल इंजन सरकार के तहत परियोजनाओं को अंजाम तक पहुंचते देखा है. ड्रग्स का कारोबार करने वाले आज के 'चंड-मुंड' और 'महिषासुर' हैं.
कुरुक्षेत्र दुनिया का पहला धर्मक्षेत्र है - योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुरूक्षेत्र के शाहबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र दुनिया का पहला स्थान है जो 'धर्मक्षेत्र' बन गया था, जबकि यह 'युद्धक्षेत्र' था. यह कुरुक्षेत्र बन गया क्योंकि महाभारत यहीं हुआ था. यह वह भूमि है जहां श्री द्वारकानाथ वृन्दावन बिहारीलाल कृष्ण कन्हैया का संदेश दिया गया था- " परित्राणाय साधुनाम् विनाशाय च दुष्कृताम”.... उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता भी उस जनार्दन के रूप में अपना आशीर्वाद प्रत्याशियों को देती है.
अशोक तंवर की कांग्रेस में घर वापसी, बीजेपी को बड़ा झटका
हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. अशोक तंवर की कांग्रेस में घर वापसी हो गई. राहुल गांधी के नेतृत्व में पूर्व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
कुमारी सैलजा ने आलाकमान से की मुलाकात
दिल्ली: हरियाणा में मतदान से पहले बड़ी खबर सामने आई है. हरियाणा कांग्रेस में नाराजगी के बीच कुमारी सैलजा ने आलाकमान से मुलाकात की है. आज सुबह कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने सोनिया गांधी से मुलाकात की है. करीब आधे घंटे तक उनकी ये मुलाकात चली.
कांग्रेस ने जनता से किया वादा पूरा नहीं किया- अनुराग ठाकुर
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के अनुसार हरियाणा की जनता ने हरियाणा में भाजपा की सरकार चुनने का मन बना लिया है. वे तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाएंगे. अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि "हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने जनता से किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया. मैं राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से पूछता हूं कि उन्होंने जनता से किए गए वादे पूरे क्यों नहीं किए? हरियाणा में सत्ता में रहते हुए उन्होंने स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट क्यों लागू नहीं की? भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों को कभी न्याय क्यों नहीं दिलाया? उन्होंने किसानों की जमीन लूटी. कर्नाटक में 1200 किसानों ने आत्महत्या क्यों की? वे किसानों के घर क्यों नहीं गए?"
राहुल गांधी का हरियाणा दौरा
राहुल गांधी नूंह और महेंद्रगढ़ संकल्प यात्रा में शामिल होंगे. कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वो वोट की अपील करेंगे. पहले वो नूंह की अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे. सुबह करीब 11:30 बजे उनकी जनसभा प्रस्तावित है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हरियाणा दौरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुरुक्षेत्र, कैथल और जींद में जनसभा को संबोधित करेंगे. वो भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का हरियाणा दौरा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कैथल और चरखी दादरी में रैली को संबोधित करेंगे. वो कैथल की कलायत, चरखी दादरी के बाढड़ा में रैली कर बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में लोगों से वोटों की अपील करेंगे.
आज शाम 6 बजे थम जाएगा चुनावी शोर
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. शाम 6 बजे चुनावी शोर थम जाएगा. इसके बाद सभी उम्मदीवार डोर टू डोर प्रचार करेंगे.
आज से शारदीय नवरात्रों की शुरुआत
आज से शारदीय नवरात्रि 2024 की शुरुआत हो गई है. नवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी लाइनें लगी हैं. पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है.